पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, एंबुलेंस मालिक की गोली मारकर उतारा मौत के घाट
पटना : राजधानी पटना में एकबार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है। बेखौफ अपराधियों ने बीते बुधवार की देर रात पीएमसीएच के सामने जेपी गंगा पथ पर एंबुलेंस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक का नाम विनय कुमार था और वह पाटलिपुत्र थाना इलाके के गोसाई टोला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप का रहने वाला था। अपराधियों ने दो गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही विनय ने दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी अशोक सिंह और पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम ने तफ्तीश शुरू की। प्रथमदृष्टया वर्चस्व की लड़ाई में विनय को गोली मारने की बात सामने आई है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी व विनय के एंबुलेंस के चालक गोसाईं टोला निवासी भोला कुमार ने बताया कि वह एंबुलेंस की अगली सीट पर बैठा था। जबकि, विनय पिछली सीट पर आराम कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी गांधी मैदान की ओर से आए। अपराधियों ने विनय को बुलाया। पहले दोनों शूटरों ने विनय से बातचीत शुरू की। फिर वे उसके साथ बहस करने लगे। देखते ही देखते दोनों अपराधियों ने विनय के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतने में एक शूटर ने पिस्तौल निकाल ली, जिसे देख विनय भागने लगा। इस पर शूटरों ने दौड़ा कर उसे दो गोलियां मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। भोला कुमार ने बताया कि इसके बाद अपराधी आराम से बाइक स्टार्ट कर भाग निकले।
Dec 26 2024, 13:31