प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की आएगी सामत, डीजीपी ने सभी जिलों के थानों को जारी किया यह बड़ा आदेश
डेस्क : बिहार के नये डीजीपी विनय कुमार अपने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते है। वहीं उन्होंने जब से राज्य के पुलिस महकमे का कमान संभाला है पुलिस महकमे को दुरुस्त करने के साथ-साथ अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने की कवायद में जुटे है। पहले राज्य के जिन थानों के बारे में अधिक शिकायत मिलेगी, उनकी जांच सीआईडी से करायी जाएगी यह आदेश जारी करने के बाद अब एक ऐसा आदेश जारी किया है जिससे प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की सामत आने वाली है।
डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के थाने को आदेश जारी किया है कि अपने थाने के कम से कम दो मोस्ट वांटेड अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार कर इस पर कार्रवाई करें। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र के वैसे कुख्यात अपराधियों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जिन्होंने अपराध की बदौलत काफी संपत्ति जमा कर ली है। इसका पूरा लेखा-जोखा तैयार कर कार्रवाई करने को कहा गया है। इन अपराधियों ने स्वयं या अपने परिजनों के नाम पर जो भी संपत्ति जमा की है,सभी की जांच कर जब्ती की जाएगी।
डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि जो अपराधी फरार हैं या बेल पर बाहर आए हुए हैं, सभी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य में अभी थानों की संख्या 1300 के आसपास है। इन सभी में टॉप-10 सह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची मौजूद है, जो अपडेट होती रहती है। जिला स्तर पर क्राइम बैठकों में भी बड़े अपराधियों की सूची अपडेट होती है। डीजीपी के निर्देश में इस सूची से भी अपराधियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।
Dec 26 2024, 10:34