/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, एंबुलेंस मालिक की गोली मारकर उतारा मौत के घाट Bihar
पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव, एंबुलेंस मालिक की गोली मारकर उतारा मौत के घाट

पटना : राजधानी पटना में एकबार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया है। बेखौफ अपराधियों ने बीते बुधवार की देर रात पीएमसीएच के सामने जेपी गंगा पथ पर एंबुलेंस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक का नाम विनय कुमार था और वह पाटलिपुत्र थाना इलाके के गोसाई टोला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप का रहने वाला था। अपराधियों ने दो गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही विनय ने दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी अशोक सिंह और पीरबहोर के थानेदार अब्दुल हलीम ने तफ्तीश शुरू की। प्रथमदृष्टया वर्चस्व की लड़ाई में विनय को गोली मारने की बात सामने आई है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी व विनय के एंबुलेंस के चालक गोसाईं टोला निवासी भोला कुमार ने बताया कि वह एंबुलेंस की अगली सीट पर बैठा था। जबकि, विनय पिछली सीट पर आराम कर रहा था। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी गांधी मैदान की ओर से आए। अपराधियों ने विनय को बुलाया। पहले दोनों शूटरों ने विनय से बातचीत शुरू की। फिर वे उसके साथ बहस करने लगे। देखते ही देखते दोनों अपराधियों ने विनय के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतने में एक शूटर ने पिस्तौल निकाल ली, जिसे देख विनय भागने लगा। इस पर शूटरों ने दौड़ा कर उसे दो गोलियां मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। भोला कुमार ने बताया कि इसके बाद अपराधी आराम से बाइक स्टार्ट कर भाग निकले।

प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की आएगी सामत, डीजीपी ने सभी जिलों के थानों को जारी किया यह बड़ा आदेश

डेस्क : बिहार के नये डीजीपी विनय कुमार अपने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते है। वहीं उन्होंने जब से राज्य के पुलिस महकमे का कमान संभाला है पुलिस महकमे को दुरुस्त करने के साथ-साथ अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने की कवायद में जुटे है। पहले राज्य के जिन थानों के बारे में अधिक शिकायत मिलेगी, उनकी जांच सीआईडी से करायी जाएगी यह आदेश जारी करने के बाद अब एक ऐसा आदेश जारी किया है जिससे प्रदेश के कुख्यात अपराधियों की सामत आने वाली है।

डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के थाने को आदेश जारी किया है कि अपने थाने के कम से कम दो मोस्ट वांटेड अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव तैयार कर इस पर कार्रवाई करें। सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र के वैसे कुख्यात अपराधियों की पहचान करने के लिए कहा गया है, जिन्होंने अपराध की बदौलत काफी संपत्ति जमा कर ली है। इसका पूरा लेखा-जोखा तैयार कर कार्रवाई करने को कहा गया है। इन अपराधियों ने स्वयं या अपने परिजनों के नाम पर जो भी संपत्ति जमा की है,सभी की जांच कर जब्ती की जाएगी।

डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि जो अपराधी फरार हैं या बेल पर बाहर आए हुए हैं, सभी की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य में अभी थानों की संख्या 1300 के आसपास है। इन सभी में टॉप-10 सह मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची मौजूद है, जो अपडेट होती रहती है। जिला स्तर पर क्राइम बैठकों में भी बड़े अपराधियों की सूची अपडेट होती है। डीजीपी के निर्देश में इस सूची से भी अपराधियों की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया है।

जाम से हलकान राजधानी पटना को मुक्त करने की कवायद, आज से इन इलाकों में चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

* डेस्क : राजधानी पटना बीते कुछ दिनों से जाम से हलकान है। शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां महाजाम से लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे है। इसकी सबसे बड़ी वजह अतिक्रमण है। अब इस समस्या से निजात को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरु की गई है। शहर में जाम की समस्या से निपटने को आज गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। 21 इलाकों में 11 जनवरी तक यह अभियान चलेगा, जिसमें 13 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी को शामिल किया गया है। *इन इलाकों में चलेगा अभियान* नगर निगम के छह अंचलों-नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल, अजीमाबाद अंचल, बांकीपुर अंचल एवं कंकड़बाग अंचल के साथ नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहेंगे। जिन इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा उसमें नेहरू पथ, डाक बंगला चौराहा, आयकर गोलंबर से राजाबाजार होते हुए रूपसपुर पुल, पटना जंक्शन क्षेत्र, अनीसाबाद, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुल सब्जी मंडी, गोलघर दीघा सड़क, दीघा बाजार, गांधी मैदान के चारों तरफ, कंकड़बाग मेन रोड, ओल्ड बाईपास मुख्य सड़क से दोनों तरफ, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्पलेस, कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड, मलाही पकड़ी, बैरिया बस स्टैंड, गायघाट, अशोक राजपथ आदि शामिल हैं। कुल आठ टीमें अलग अलग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह निकलेगी। टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि शहर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्थायी अतिक्रमण करने वालों पर पांच हजार व स्थायी तौर पर वालों पर 20 हजार जुर्माना लगेगा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर केस दर्ज करने का निर्देश है। दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए फालोअप टीम भी गठित किया गया है।
प्रगति यात्रा के आज तीसरे दिन शिवहर और सीतामढ़ी का दौरा करेंगे सीएम नीतीश कुमार, रीगा चीनी मिल का करेंगे शुभारंभ

* डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा आज तीसरा दिन है। अपने इस प्रगति यात्रा के तीसरे दिन आज गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी का दौरा करेंगे। सीएम इस दौरान सीतामढ़ी जिले में बंद पड़े रीगा चीनी मिल का फिर से शुभारंभ करेंगे। बता दें कि 1932 में स्थापित रीगा चीनी मिल जनवरी 2021 में बंद हो गई थी। उस समय मिल में 400 कर्मचारी थे। कर्नाटक की कंपनी नूरानी सुगर लिमिडेट ने इसे अधिगृहित किया है। वर्तमान में मिल की पेराई क्षमता 40 हजार क्विंटल प्रतिदिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा के दौरान दोनों जिलों में क्षेत्र भ्रमण कर विकास योजनाओं की स्थिति का जायजा लेंगे। लोगों से समस्याओं से अवगत होंगे। जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर, उनकी भी राय जानेंगे। सीएम चीनी मिल प्रबंधन और गन्ना किसानों से बातचीत करेंगे। वहां से मनियारी गांव जाकर जल, जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत विकसित तालाब, ध्यान केन्द्र ओपन जिम का लोकार्पण करेंगे। सीतामढ़ी कलेक्ट्रेट में अफसरों संग समीक्षा बैठक भी करेंगे। साढ़े तीन बजे वे पटना लौट आएंगे।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद का बड़ा दावा, इसबार तेजस्वी के राघोपुर सीट पर भी बीजेपी का होगा कब्जा

डेस्क : बिहार विस के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके ही राघोपुर विधानसभा सीट पर हराने का बीजेपी की ओर से दावा किया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि इस बार वैशाली में सभी सीटें बीजेपी के पक्ष में होगी। जिसमें राघोपुर भी शामिल है।

दरअसल आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के मौके पर हाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि अभी वैशाली जिले में तीन विधायक बीजेपी के हैं। बीजेपी के खाते में वैशाली जिले में 2020 के विधानसभा चुनाव में चार सीट आए थे। लेकिन हम लोगों ने एक सीट हार गए थे लेकिन इस बार राघोपुर भी जीत जाना है।

वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि देश में दो ही सुशासन के नेता है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो बिहार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। आज देश पूरे विश्व में पांच विकसित देश में पहुंचा है तो उसमें अटल जी का देन है। सुशासन का कांसेप्ट का बहुत बड़ा आज योगदान है। अटल जी के सुशासन के कॉन्सेप्ट पार्ट स्कूल बनाए गए कॉलेज बनाए गए अस्पताल बनाए गए शिक्षा को बेहतर बनाया गया है।

सांसद पप्पू यादव का एलान, 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं हुआ तो करेंगे बिहार बंद

डेस्क : 13 दिसंबर को आयोजित हुई बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर हंगामा हो गया था। पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी सड़क पर उतर आए थे। इस मामले में ईओयू ने कुछ युवकों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही इस परीक्षा केंद्र का एग्जाम रद्द कर 4 जनवरी को इसे पुनः आयोजित करने का फैसला लिया गया है।

वहीं 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं। वहीं इन अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के निर्दलिए सांसद पप्पू यादव खुलकर सामने आ गए है। अभ्यर्थियों से मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने बिहार सरकार को चेतावनी दी है कि अगर परीक्षा रद्द नहीं की गई तो बिहार बंद किया जाएगा।

पूर्णिया सांसद ने कहा कि परीक्षा रद्द नहीं होने पर एक जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बीपीएससी पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ के आरोप लगाते हुए परीक्षा में गड़बड़ी की जांच हाई कोर्ट बेंच से कराने की भी मांग की है।

पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी ने सिर्फ एक सेंटर की परीक्षा को रद्द की है और वहां के अभ्यर्थियों का फिर से एग्जाम लिया जा रहा है। हमारी मांग है कि इस पूरी परीक्षा को रद्द किया जाए और नए सिरे से इसका आयोजन किया जाए। सरकार को सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी फुटेज जनता के सामने लाने चाहिए। बिहार के बच्चे लगातार अवसाद में हैं। परीक्षा और पेपर के मुद्दे पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

डीजीपी विनय कुमार ने जारी किया ऐसा आदेश, थानों के पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

डेस्क : बिहार के नये डीजीपी विनय कुमार अपने अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते है। वहीं उन्होंने जब से राज्य के पुलिस महकमे का कमान संभाला है इसे दुरुस्त करने की कवायद में जुटे है। इसी कड़ी में उन्होंने एक आदेश जारी किया है।

डीजीपी ने आदेश जारी किया है कि राज्य के जिन थानों के बारे में अधिक शिकायत मिलेगी, उनकी जांच सीआईडी से करायी जाएगी। जांच की शुरुआत भी पटना के जानीपुर थाना से कर दी गई है। सीआईडी की एक टीम इस थाने में तैनात सभी पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करने में जुटी हुई है।

पिछले कुछ महीनों के दौरान इन्होंने क्या किया, इसका पूरा ब्योरा तैयार किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में राज्य के कुछ और थानों की जांच होने जा रही है। इनमें तैनात सभी पुलिसकर्मियों के स्तर से कितने केस में चार्जशीट दायर की गई है और कितने लंबित मामलों का निपटारा किया गया है, इसकी समुचित जांच होगी।

डीजीपी के आदेश में किसी बड़े मामले की जांच एसपी या वरीय अधिकारी से कराने पर जोर दिया गया है। साथ ही जिन जिलों में किसी बड़े आपराधिक गिरोह या संगठित गिरोह की सक्रियता अधिक है, वहां एसटीएफ एवं सीआईडी की टीम भेजकर पूरे गैंग का समूल सफाया किया जाएगा। पटना समेत कुछ अन्य जिलों के कई थानों के बारे में मुख्यालय को जमीन एवं शराब के अवैध कारोबार में मिलीभगत की सूचना मिली है, जिसकी जांच चल रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल में डीजीपी ने जानीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया था। इसमें पाया गया कि यहां इंस्पेक्टर, दारोगा समेत 25 पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं। लेकिन, मौके पर सिर्फ चार-पांच पदाधिकारी मिले, शेष छुट्टी या ड्यूटी के नाम पर गायब थे। सीआईडी ने शुरुआती जांच में पाया कि इतने पदाधिकारियों ने मिलकर एक महीने में महज 48 केस का निपटारा किया है। लंबित मामलों की संख्या सैकड़ों में है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय है।

पटना सदर अनुमंडल की पूर्व डीसीएलआर मैत्री सिंह सस्पेंड, इस मामले को लेकर हुई कार्रवाई

डेस्क : पटना सदर अनुमंडल की पूर्व डीसीएलआर मैत्री सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को निलंबित कर दिया। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने उक्त पदाधिकारी को निलंबित करने की अनुशंसा की थी।

बता दें मैत्री पर आरोप था कि स्थानांतरण होने के बाद भी वे सरकारी फाइल को अपने साथ ले गईं तथा बैक डेट में निपटारा किया। इसमें ज्यादातर मामले दाखिल खारिज और भूमि विवाद का था।

पूर्व डीसीएलआर पर यह भी आरोप था कि उनके दफ्तर में दलालों के माध्यम से काम होता था। 30 अक्टूबर को उनका स्थानांतरण हो गया था। लेकिन वह अपने साथ लगभग पांच सौ फाइल लेकर चली गई थी। यह मामला डीएम के संज्ञान में आने के बाद डीडीसी समीर सौरभ की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई। जांच कमेटी ने उन पर लगे आरोप को सही पाया तथा कार्रवाई के अनुशंसा की। इसके बाद जिलाधिकारी ने पूर्व डीएसएलआर को निलंबित करने की अनुशंसा की। इसके आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग में उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि तक उनका मुख्यालय पटना प्रमंडल कार्यालय बनाया गया है।

राजधानी पटना में क्रिसमस की धूम, बीते मंगलवार की देर रात यीशु के जन्म के साथ खुशी और उत्साह की दौड़ी लहर

डेस्क : ईसाई समुदाय का महान पर्व क्रिसमस आज पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इधर क्रिसमस को लेकर राजधानी पटना भी उत्साह, उमंग और आस्था में डूबा हुआ है। बीते मंगलवार देर शाम से ही दीघा, पाटलीपुत्रा, अशोक राजपथ आदि इलाकों में लोग क्रिसमस कैप के साथ चर्च में कैंडल जलाकर प्रभु यीशू का इंतजार करते दिखे। इस मौके पर शहर के गिरजाघरों और क्रिश्चयन कॉलोनियों के घरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था।

मंगलवार मध्य रात्रि प्रभु यीशु के जन्म के साथ ही शहर में खुशी और उत्साह की लहर दौर गई। चर्च और क्रिश्चयन कॉलोनियों में लोग एक दूसरे से गले मिलकर, हाथ मिलाकर क्रिसमस का मुबारकबाद दिया। अपने परिजनों, सगे-संबंधियों, दोस्तो को मोाबइल पर ‘मैरी क्रिसमस’, ‘क्रिसमस मुबारक’, ‘प्रभु शांति संदेश लेकर आए है’ जैसे स्लोगन भेजकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर कई घरों में केक भी काटा गया।

मंगलवार दोपहर बाद से ही स्कूलों, सड़कों और कार्यालयों में घूम रहे सैंटा क्लॉज ने लोगों को उपहार बांटते दिखे। प्रभु के स्वागत में शहर के तमाम चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं हुई। इस मौके पर बाजार में सैंटा से जुड़े कपड़ों, टोपी, छड़ी, मुखौटा, क्रिसमस ट्री, स्टार आदि की खूब बिक्री हुई।

क्रिसमस से लेकर नये साल के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डेस्क : आज पूरे विश्व में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं नये साल के आगमन की तैयारी भी शुरु हो चुकी है। इधर क्रिसमस से लेकर नये साल तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है।

राजधानी पटना में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। शहर के अलग-अलग जगहों पर तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। मंगलवार की देर रात से ही पटना पुलिस अलर्ट मोड में दिखी।

क्रिसमस मनाने निकले लोगों की भीड़ देर रात तक सड़कों पर थी। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी सिटी एसपी, डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में गश्त करने के निर्देश दिये। दीघा, दानापुर, पीरबहोर, पटनासिटी समेत अन्य इलाकों में स्थित चर्च के सामने पुलिस की तैनाती की गई थी।

आज 25 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक पटना पुलिस चौकस रहेगी। जेपी-गंगा पथ और अटल पथ जैसे इलाकों में विशेष टीम देर रात तक वाहनों की जांच करेगी। इस जगह रात के समय घूमने वाले संदिग्धों से पूछताछ करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं दूसरी ओर शराब पार्टी की खबर मिलते ही छापेमारी करने के निर्देश दिये गये हैं।