जाम से हलकान राजधानी पटना को मुक्त करने की कवायद, आज से इन इलाकों में चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
* डेस्क : राजधानी पटना बीते कुछ दिनों से जाम से हलकान है। शहर का कोई ऐसा इलाका नहीं है जहां महाजाम से लोग प्रतिदिन परेशान हो रहे है। इसकी सबसे बड़ी वजह अतिक्रमण है। अब इस समस्या से निजात को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी शुरु की गई है। शहर में जाम की समस्या से निपटने को आज गुरुवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। 21 इलाकों में 11 जनवरी तक यह अभियान चलेगा, जिसमें 13 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी को शामिल किया गया है। *इन इलाकों में चलेगा अभियान* नगर निगम के छह अंचलों-नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल, अजीमाबाद अंचल, बांकीपुर अंचल एवं कंकड़बाग अंचल के साथ नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहेंगे। जिन इलाकों में यह अभियान चलाया जाएगा उसमें नेहरू पथ, डाक बंगला चौराहा, आयकर गोलंबर से राजाबाजार होते हुए रूपसपुर पुल, पटना जंक्शन क्षेत्र, अनीसाबाद, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, राजापुल सब्जी मंडी, गोलघर दीघा सड़क, दीघा बाजार, गांधी मैदान के चारों तरफ, कंकड़बाग मेन रोड, ओल्ड बाईपास मुख्य सड़क से दोनों तरफ, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्पलेस, कंकड़बाग टेम्पू स्टैंड, मलाही पकड़ी, बैरिया बस स्टैंड, गायघाट, अशोक राजपथ आदि शामिल हैं। कुल आठ टीमें अलग अलग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह निकलेगी। टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि शहर के मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्थायी अतिक्रमण करने वालों पर पांच हजार व स्थायी तौर पर वालों पर 20 हजार जुर्माना लगेगा। दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर केस दर्ज करने का निर्देश है। दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसके लिए फालोअप टीम भी गठित किया गया है।
Dec 26 2024, 09:29