केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद का बड़ा दावा, इसबार तेजस्वी के राघोपुर सीट पर भी बीजेपी का होगा कब्जा
डेस्क : बिहार विस के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनके ही राघोपुर विधानसभा सीट पर हराने का बीजेपी की ओर से दावा किया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि इस बार वैशाली में सभी सीटें बीजेपी के पक्ष में होगी। जिसमें राघोपुर भी शामिल है।
दरअसल आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के मौके पर हाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि अभी वैशाली जिले में तीन विधायक बीजेपी के हैं। बीजेपी के खाते में वैशाली जिले में 2020 के विधानसभा चुनाव में चार सीट आए थे। लेकिन हम लोगों ने एक सीट हार गए थे लेकिन इस बार राघोपुर भी जीत जाना है।
वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि देश में दो ही सुशासन के नेता है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो बिहार में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। आज देश पूरे विश्व में पांच विकसित देश में पहुंचा है तो उसमें अटल जी का देन है। सुशासन का कांसेप्ट का बहुत बड़ा आज योगदान है। अटल जी के सुशासन के कॉन्सेप्ट पार्ट स्कूल बनाए गए कॉलेज बनाए गए अस्पताल बनाए गए शिक्षा को बेहतर बनाया गया है।
Dec 26 2024, 09:18