अयोध्यावासियों और सुदूर इलाकों से आने वाले लोगों ने भी किया इस तरह के नेक कार्यों की सराहना
अयोध्या।श्री राम अस्पताल में 24 दिसंबर को एक लावारिश बाबाजी की मौत हो गया थी । अयोध्या के वरिष्ठ समाजसेवी रितेश मिश्रा ने कहा कि बाबा जी चर्म रोग से पीड़ित थे वह अयोध्या में काफी दिनों से रह रहे थे जब वह जिंदा थे तो अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा से कहे थे की बेटा हमारा मौत होने के बाद हमें मिट्टी दे देना तू जलाना मत बाबा जी के अंतिम इच्छा अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के द्वारा पूरा किया गया ।
श्री मिश्रा ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि अयोध्या में अब कोई भी व्यक्ति लावारिस नहीं कहलाएगा हमारे कंधे सदैव उनके साथ है अयोध्या प्रभु श्री राम हमें उस लायक बनाना कि मैं किसी के काम आऊं । उन्होंने कहा कि अयोध्या शमशान घाट पर अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के रामाय: सेवा ट्रस्ट के द्वारा जेसीबी से शमशान घाट पर गढ्ढा कराकर अंतिम संस्कार निशुल्क करवाया गया ।
इनके परिवार का पता नहीं चल सका 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम होने के बाद अंतिम संस्कार हुआ । बाबा जी के अंतिम क्रिया में अर्जुन उस्मान सिंटू महाराज रायगंज पुलिस चीता 17 सिपाही महिला औघड रितेश मिश्रा सभी लोग मौजूद थे ।
भाजपा नेता बाबूराम एवं रायगंज पुलिस चौकी के द्वारा बताया गया था । प्रबंधक प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय संरक्षक रामवल्लभा कुंज अधिकारी राजकुमार दास जी महाराज व्यवस्थापक गौ सेवक रितेश मिश्रा 7355486450 और 9125266068 आम जनता के लिए उपलब्ध कराया है ।
Dec 25 2024, 18:32