नवादा :- वारिसलीगंज बाजार को जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे अधिकारी, वार्ड सुपरवाइजर अतिक्रमण का नियमित करेंगे निरीक्षण
वारिसलीगंज बाजार के फुटपाथों को अतिक्रमणमुक्त करवाकर लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर सोमवार को स्थानीय नगर परिषद
के अधिकारियों,सीओ तथा पुलिस बलो की सहायता से फुटपाथों पर अतिक्रमणमुक्त अभियान चलाया गया।इस क्रम में फुटपाथों पर सजी फल-सब्जी व अन्य दुकानों की तत्काल हटा दिया गया,परंतु अधिकारियों के जाते ही कुछ ही मिनट बाद पुन दुकाने सजते देखी गई।इस दौरान फुटपाथों का अतिक्रमण कर रखे 21 दुकानदारों से 7500 रुपये जुमानों वसूला गया।
अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार चौधरी,सीओ राजेश कुमार,कनीय अभियंता अरुण कुमार,एसआई पूजा कुमारी,सन्नी कुमार तथा वार्ड संख्या 9 के पार्षद प्रतिनिधि रूपेश कुमार के द्वारा नगर के जय प्रकाश बैंक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन रोड के फुटपाथों पर हुए अतिक्रमण को हटवाया गया। अधिकारी द्वारा कहा गया कि अब से जिस व्यक्ति था दुकानदार द्वारा फुटपाथों का अतिक्रमण किया जाएगा,उसको हर दिन बार्ड सुपरवाइजर जुमार्ना का चालान काटेंगे।हालांकि,अधिकारियों की टीम के ओझल होते ही फुटपाथ पर पूर्व की तरह अतिक्रमण कर लिया गया।
ज्ञात हो कि शहर का सबसे व्यस्त व प्रमुख जयप्रकाश चौक के पास फल सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ ई-रिक्शा तथा ठेला आदि का जमावड़ा लगा रहता है,जिस कारण वाहनों की आवाजाही से उक्त स्थान पर सुबह से शाम तक जाम की समस्या उत्पन्न होते रहती है।खासकर स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहे वाहन एवं एम्बुलेंस सहित आम लोगों को बाजार आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।बार-बार अतिक्रमण हटाने की योजना नप कार्यालय अभियान की तरह सिर्फ एक दिन चलाती है,लेकिन दूसरे दिन पुनः अतिक्रमण देखने को मिलता है।
लोग कहते हैं कि जब तक बाजार जाने वाले बड़े वाहनों पर रोक सहित अलग बस पड़ाव एवं सब्जी मंडी नहीं बनती है,तब तक फुटपाथों का अतिक्रमण इसी हाल में रहेगा।इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी समीर कुमार चौधरी ने बताया कि तत्काल बाजार के फुटपाथों के अतिक्रमण को हटवा दिया गया है,अगर दुकानदारों द्वारा पुनः अतिक्रमण होता है,तथा संबंधित वार्ड के सुपरवाइजर एवं वार्ड पार्षद इसकी निगरानी करते हुए,अतिक्रमणकारिओं से जुर्माना वसूल करेंगे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Dec 25 2024, 15:12