क्रिसमस से लेकर नये साल के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
डेस्क : आज पूरे विश्व में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं नये साल के आगमन की तैयारी भी शुरु हो चुकी है। इधर क्रिसमस से लेकर नये साल तक किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है।
राजधानी पटना में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। शहर के अलग-अलग जगहों पर तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। मंगलवार की देर रात से ही पटना पुलिस अलर्ट मोड में दिखी।
क्रिसमस मनाने निकले लोगों की भीड़ देर रात तक सड़कों पर थी। डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी सिटी एसपी, डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में गश्त करने के निर्देश दिये। दीघा, दानापुर, पीरबहोर, पटनासिटी समेत अन्य इलाकों में स्थित चर्च के सामने पुलिस की तैनाती की गई थी।
आज 25 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक पटना पुलिस चौकस रहेगी। जेपी-गंगा पथ और अटल पथ जैसे इलाकों में विशेष टीम देर रात तक वाहनों की जांच करेगी। इस जगह रात के समय घूमने वाले संदिग्धों से पूछताछ करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं दूसरी ओर शराब पार्टी की खबर मिलते ही छापेमारी करने के निर्देश दिये गये हैं।
Dec 25 2024, 09:48