यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूकता
गुफरान खान
प्रयागराज। जनपद न्यायाधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के आदेशानुसार शुक्रवार को जनपद न्यायालय में विभिन्न छात्र-छात्राओं के द्वारा विंटर इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत आज सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,सचिव दिनेश कुमार गौतम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आयोजित किया गया।
जिसमें जनपद प्रयागराज के इंस्टीट्यूट आफ लॉ एंड सोशल साइंस छतनाग झूसी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया साथ ही साथ यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के बारे में यातायात निरीक्षक पवन कुमार पांडे द्वारा बच्चों को यातायात के नियमों ,सड़क चिन्हों, गोल्डेन आवर,एमवी एक्ट,के बारे जागरूक किया गया, चाइल्ड लाइन से नितीश शुक्ला के द्वारा छात्रों को नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन के ओर से रोनित चौरसिया और अध्यापिका प्रज्ञा मौजूद रही यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्रदान की गई। और छात्रों द्वारा किए गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में इंस्पेक्टर पवन पाण्डेय को रोनित चौरसिया द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Dec 24 2024, 19:39