/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग: पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण के लिए जारी किए कड़े निर्देश। Hazaribagh
हजारीबाग: पुलिस अधीक्षक ने अपराध नियंत्रण के लिए जारी किए कड़े निर्देश।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी से पहले सभी थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।

प्रमुख निर्देशों में महत्वपूर्ण और लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन शामिल है, जिनमें 5-10 वर्षों से अधिक पुराने मामले प्राथमिकता पर हैं। महिला प्रताड़ना, अनुसूचित जाति-जनजाति और हिंसा से जुड़े मामलों को 60 दिनों में निपटाने का निर्देश दिया गया। जमानती और गैर-जमानती वारंट, कुर्की-जब्ती और इश्तेहार पर शीघ्र कार्रवाई का आदेश दिया गया।

अवैध गतिविधियों पर सख्ती दिखाते हुए, पोस्ता और अफीम की खेती, नशाखोरी के गिरोह, अवैध खनन, और संगठित अपराधों पर प्रभावी कदम उठाने को कहा गया। नक्सल प्रभावित इलाकों में अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई का आदेश दिया गया। सिविल कोर्ट की सुरक्षा और सरकारी जमीन से जुड़े मामलों का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

इन सख्त कदमों का उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना और जिले में शांति बनाए रखना है।

हजारीबाग की कानून व्यवस्था पर विधायक प्रदीप प्रसाद और डीजीपी अनुराग गुप्ता की बैठक*

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने झारखंड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता से मुलाकात कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था और प्रशासनिक समस्याओं पर चर्चा की।

विधायक ने पुलिस गश्त बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने की मांग की। उन्होंने बढ़ते अपराध, जैसे चोरी, लूट और मादक पदार्थ तस्करी पर सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया। यातायात जाम और दुर्घटनाओं को कम करने के लिए बेहतर प्रबंधन पर जोर दिया गया।

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है। सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देकर पुलिस-जनता संवाद को मजबूत किया जाएगा।

विधायक ने कहा कि हजारीबाग में शांति और सुरक्षा बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। यह बैठक क्षेत्र को सुरक्षित और सशक्त बनाने में एक अहम कदम साबित होगी।

चौकीदार बहाली प्रक्रिया में पैसे मांगने की शिकायतें, प्रशासन ने किया सतर्क।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ ज़िला में चौकीदार पदों पर बहाली प्रक्रिया चल रही है। इस बीच प्रशासन को ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिनमें नियुक्ति के लिए पैसे मांगे जाने की बात सामने आई है। ज़िला प्रशासन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी नागरिकों और उम्मीदवारों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी मांग पर ध्यान न दें।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चौकीदार बहाली प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सख्त निगरानी में की जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना देने के लिए ज़िला नियंत्रण कक्ष (06546-264159/8002529349) से संपर्क करने का आग्रह किया गया है।

सख्त चेतावनी:

प्रशासन ने कहा है कि बहाली प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचें।

उपायुक्त ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक।

उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में उपायुक्त ने जिले में क्रियान्वित राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मामलों की प्रगति व कार्यों में आ रही अड़चनों की समीक्षा की। 

बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग से संबंधित मामलों के निष्पादन में तत्परता से काम करने का निर्देश दिया। बैठक में एनएच के प्रतिनिधि ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के ज्यादातर मुआवजा संबंधी मामलों को निष्पादित कर दिया गया है तथा शेष मामलो पर प्रभावितों के साथ बात कर आ रही अड़चनों को दूर कर मामले के निष्पादन करने की बात कही। स्थानियों द्वारा अवरोध उत्पन्न करने पर एनएच के प्रतिनिधि ने उपायुक्त के समक्ष प्रशासनिक सहयोग देकर मामले के निष्पादन का आग्रह किया। 

बैठक में उपायुक्त ने बरकट्ठा फ्लाईओवर, जेएम जेजे लैंड से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधियों को संबंधित अंचल के सीओ से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता श्री संतोष सिंह, सदर डीसीएलआर, डीएलएओ,बरही डीसीएलआर, संबंधित अंचलाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि व अन्य कर्मी उपस्थित रहे l

जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध बालू उठाव व परिचालन पर सख्ती बरतने का निर्देश


जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई।

समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने गुड गवर्नेंस वीक (सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर) के तहत एजेन्डावार विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन की समीक्षा की। 

विभिन्न माध्यमों से प्राप्त अवैध बालू के उठाव तथा परिचालन की सूचना पर उपायुक्त पुलिस तथा प्रखंड स्तर बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ कारवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलास्तर के सभी चेक पोस्ट का सुचारू व गंभीरता से बालू से लदे वाहनों की जांच एवं परिचालन पर रोक लगाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि बड़कागाँव/कटकमदाग / सदर/बरकट्ठा/कटकमसांडी / पेलावल आदि से अवैध परिवहन की सूचनाएँ दैनिक समाचार पत्रों, स्थानीय प्रतिनिधियों एवं राज्य स्तर से लगातार प्राप्त हो रही है जिसकी रोकथाम जरूरी है।

विशेष शाखा, झारखण्ड, रॉची से प्राप्त पत्र के अनुसार बड़कागांव क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से बालू उठाव कर कटकमदाग होते हुए बालू परिवहन का मामला प्रतिवेदित किया है तथा चौपारण थानान्तर्गत क्षेत्रों से भी नदियों से स्थानीय मिलीभगत कर बालू के अवैध परिवहन का मामला की जानकारी के आधार पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस को टीम गठित कर नियमित रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे गतिविधियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।

खनन विभाग द्वारा बड़कागाँव/चुरचू/विष्णुगढ़/चरही आदि क्षेत्रों से कोयला के अवैध खनन, परिवहन के संदर्भ में की गई कार्रवाई एवं रोकथाम की समीक्षा। आगे उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी खनिज से लदे वाहनों को ओभरलोड के मामले में पकड़े गये वाहनों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की।

अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

ड्रिंक एंड ड्राइव पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता: उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि ड्रिंक एंड ड्राइव एक गंभीर मामला है। आए दिन बेलगाम वाहनों से कई मासूम लोगों की दुःखद मृत्यु की सूचना समाचार पत्रों से प्राप्त होती है जिसपर अंकुश लगाना अनिवार्य है। नशे पर नकेल कसने के लिए नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। नए वर्ष पर कई लोग बेतहाशा तेज़ गति से वाहनों को चलाते है और दुर्घटना के शिकार हो जाते है। 

उन्होंने ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच के लिए ब्रेथ एनलाइजर का भी उपयोग करने को कहा। 

उन्होंने कहा कि हजारीबाग के कई स्थानों में हो रहे अफीम की खेती को नष्ट करने की कारवाई नियमित रूप से की जा रही है,इस प्रकार की कारवाई को गतिमान बनाए रखना आवश्यक है। 

मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह, डीएफओ पूर्वी, डीएमओ श्री अजित कुमार,अपर समाहर्ता श्री संतोष कुमार सिंह,प्रशिक्षु आइपीएस सुश्री श्रुति,सभी सीओ एवं थाना प्रभारी मौजुद रहे।

रोजगार मेला कार्यक्रम के 14वें चरण के तहत हजारीबाग के बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र, मेरू कैंप में भव्य आयोजन हुआ


रिपोर्टर पिंटू कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए रोजगार मेला कार्यक्रम के 14वें चरण के तहत हजारीबाग के बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र, मेरू कैंप में भव्य आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न केंद्रीय संगठनों में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

मुख्य अतिथि, महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उन्हें देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, बरही विधायक मनोज यादव और चतरा विधायक जनार्दन पासवान विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक वीडियो संदेश से हुई, जिसमें उन्होंने रोजगार मेले के महत्व और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र पाकर खुशी व्यक्त की और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

हजारीबाग पुलिस का सख्त रुख: बाइक रेसिंग और मॉडिफाइड साइलेंसर पर प्रतिबंध।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने शहर में बाइक रेसिंग और मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकालने वाले युवाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे युवक अपनी आदतों में सुधार नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा, जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर जेल भी भेजा जाएगा।

एसपी ने समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और युवाओं को इन खतरनाक गतिविधियों से बचने के लिए प्रेरित करें। यह कदम खासतौर पर दिसंबर के बड़े दिन और त्योहारों के दौरान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाया गया है।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपने आसपास के युवाओं को जागरूक करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएं। इस कदम को स्थानीय नागरिकों द्वारा सड़क सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए सराहा जा रहा है।

हजारीबाग: उदय साव की हत्या के बाद कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने प्रकट की संवेदना, दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड में प्रखंड प्रमुख पति और पूर्व मुखिया स्व. उदय साव की हत्या के बाद रविवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने स्व. उदय साव की पत्नी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

मुन्ना सिंह ने कहा कि पार्टी दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच करने की मांग की, ताकि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिल सके।

इस मौके पर कई अन्य नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, नीरज सिंह, सुनील ओझा, सुधीर कुशवाहा, नरेश कुशवाहा, रंजीत यादव, अनिल यादव, नीरज यादव, मो. शेरखान, प्रमोद साव, उपेंद्र कुशवाहा, अजय कुमार, आदित्य कुमार और विक्की कुमार शामिल थे।

नेताओं ने एकजुट होकर प्रशासन से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।

हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त के लिए पुलिस की अपील

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना 21 दिसंबर 2024 को ग्राम बकसपुरा के पास रात करीब 9:30 बजे घटी। पुलिस के अनुसार, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इस व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

आज, 22 दिसंबर 2024 को मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, हजारीबाग में कराया गया। शव को शिनाख्त के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को मृतक व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत मुफस्सिल थाना से संपर्क करें।

संपर्क नंबर 9431706309 / 8002529349

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

हजारीबाग: महिला सशक्तिकरण और बाल विकास पर चर्चा, विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का परिसदन सभागार में स्वागत किया। विधायक ने मंत्री को क्षेत्रवासियों की ओर से सम्मानित करते हुए फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस अवसर पर दोनों ने क्षेत्र के विकास, खासकर महिलाओं और बच्चों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

विधायक ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण केंद्रों और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। साथ ही, ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत पर जोर दिया। बाल विकास के मुद्दों पर उन्होंने पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारने और बच्चों की शिक्षा को मजबूत बनाने की मांग रखी।

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विधायक की बातों को गंभीरता से सुना और केंद्र की योजनाओं को हजारीबाग में प्रभावी तरीके से लागू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के विकास को सरकार की प्राथमिकता बताया।