शिव तारा सरस्वती विद्या में प्रख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर गणित मेला का आयोजन किया गया
![]()
![]()
शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीनिवास रामानुजन की जयंती हर्षोल्लास मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में गणित मेला का आयोजन किया गया। महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर 1887 को तमिलनाडु के इरोड में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन भर में 3,884 प्रमेयों का संकलन किया । रामानुजन ने इंफिनिट सीरीज के नए सूत्र और विधियां दी, जो आज आधुनिक गणित के लिए आधार बन गए। रामानुजन ने अपनी प्रतिभा और लगन से भारत को अतुलनीय गौरव प्रदान किया।रामानुजन की जीवन और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए ही हर वर्ष इस दिन को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार पाठक तथा गणित प्रमुख रवि रंजन जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस गणित मेला में विद्यालय के तीनों वर्ग शिशु , बाल तथा किशोर वर्ग के सभी भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।भैया बहनों के द्वारा लगभग 125 मॉडल का प्रदर्श लगाया गया। कुछ प्रमुख प्रदर्श का नाम इस प्रकार है। टाइप्स ऑफ़ एंगल्स, अलजेब्राइक फॉर्मुलस, स्क्वायर एंड स्क्वायर रूट, मैथ्स स्क्वेयर, 3D शेप्स, अलजेब्राइक एक्सप्रेशंस मॉडल, मल्टीप्लिकेशन ट्रिक, लॉ ऑफ़ एक्स्पोनेंट्स, मॉडल बेस्ड डाटा हैंडलिंग , मल्टीप्लिकेशन कैलकुलेटर, एल.सी.एम फाइंडर प्रोजेक्ट, कॉरस्पॉडिंग एंगल्स, डिफरेंट टाइप्स ऑफ़ एंगल्स, फॉर्मूला डिटेक्टर, मेजरमेंट ऑफ़ वॉल्यूम, लेंथ एंड मास, इनोवेटिव मॉडल, प्रोजेक्ट बेस्ड ऑन ट्रायंगुलर कांग्रेस , कांग्रेस ऑफ ट्राएंगल्स, पाइथागोरस थ्योरम, एप्लीकेशंस ऑफ ट्रिगोनोमेट्री, पार्ट्स ऑफ़ सर्किल, प्रॉपर्टीज ऑफ़ पैरेललोग्राम, ट्राएंगल्स कांग्रेस, मल्टीप्लिकेशन टेबल्स, मैजिक ऑफ टाइम क्लॉक, मॉडल बेस्ड हिंदू अरेबिक नंबर्स एंड रोमन नंबर्स, मैजिक ऑफ एडिशन एंड सब्सट्रैक्शन, टाइप्स ऑफ़ पॉलिगंस, अलजेब्राइक फॉर्मुला, मैथ क्यूज बोर्ड, 3D शेप्स इत्यादि। इस गणित प्रदर्शनी के अवसर पर विद्यालय के बहुत से अभिभावकों ने गणित प्रदर्शकों का अवलोकन किया । इस गणित मेला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गणित आचार्य रवि रंजन जी ने सभी उपस्थित भैया बहनों एवं अभिभावकों को गणित के प्रति रुचि जागृत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सभी उपस्थित भैया बहनों को गणित के प्रति गणितीय सोच रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं और गणित के क्षेत्र में बचपन से ही उन्हें रुचि लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य ने कहा कि श्रद्धावान लभते ज्ञानम, अर्थात श्रद्धावन लोगों को ही ज्ञान की प्राप्ति होती है । जिन्हें श्रद्धा एवं रुचि होगी उन्हें ज्ञान अवश्य ही प्राप्त होगी। वे हर क्षेत्र में अवश्य ही विकसित करेंगे। आज के गणित मेला में सम्मिलित होने वाले भैया बहनों का परिणाम इस प्रकार है। वाटिका वर्ग तृषा कुमारी क्लास 1 प्रथम, प्रिया रंजन और आर्यन कुमार क्लास 1 द्वितीय तथा रचना कुमारी और अद्विक मोदी क्लास 1 तृतीय शिशु वर्ग शिवांश कुमार क्लास 4 प्रथम, रवि महतो क्लास 4 द्वितीय और माही कुमारी ,पीहू कुमारी और आस्था कुमारी क्लास 5 तृतीया बाल वर्ग अमन कुमार और सौरभ कुमार क्लास 8 प्रथम, चाहत कुमारी, मयूरी पहाड़ी और अंकु कुमारी क्लास 8 द्वितीय तथा सोनू पांडे और विपिन कुमार क्लास 8 तृतीय किशोर वर्ग प्राची पंडित और परिधि कुमारी क्लास 9 प्रथम,वैष्णवी कुमारी क्लास 9 द्वितीय तथा साहिल कुमार ,पीयूष कुमार ,अक्षत कुमार और कृष कुमार क्लास 10 तृतीया सभी विजेता भैया बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा आचार्यों के द्वारा मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवं आचार्या उपस्थित थे।












झुमरी तिलैया शहर के डिफेंस फिजिकल सेंटर ने 22 युवाओं को सेना और सुरक्षा बलों में चयनित कर कोडरमा जिले का गौरव बढ़ाया है। इनमें संदीप कुमार, उदय कुमार (एसएसबी), आयुष कुमार, प्रियाश कुमार, संदीप कुमार नेरोपहाड़ी, रामाशंकर यादव, पंकज कुमार, विनय कुमार, पार्वती कुमारी (सीआईएसएफ), अनुज कुमार, विशाल चौधरी, अमन कुमार (असम राइफल), शिल्पी कुमारी, पूजा कुमारी, कृष्णा कुमार (आईटीबीपी), शोभित कुमार, रोशन कुमार, राजेंद्र साव (बीएसएफ), अशोक कुमार, धीरज यादव, सागर कुमार, सायम कुमार (सीआरपीएफ) शामिल हैं। डिफेंस फिजिकल सेंटर के संचालक टेकलाल दास ने बताया कि चयनित छात्रों में 19 कोडरमा जिले के, जबकि 1-1 हजारीबाग, चतरा और गिरिडीह के हैं। 22 चयनित छात्रों में 3 लड़कियां भी शामिल हैं, जो बेकोबार, जयनगर और मरकच्चो की निवासी हैं। बहुत से छात्र शहर मे किराए के कमरे मे रह कर तैयारी करते थे.सुबह 5:30 से 7:00 बजे तक केंद्र में नियमित ट्रेनिंग करते थे। सफलता के आंकड़े इस साल केंद्र के 41 छात्रों ने एसएससी जीडी की परीक्षा दी थी, जिनमें से 38 ने दौड़ पास की, 30 मेडिकल में फिट हुए और 22 ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। टेकलाल दास ने कहा यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह बच्चे हमारी कड़ी मेहनत और बच्चों के समर्पण का नतीजा है। जो युवा सेना में जाना चाहते हैं, उन्हें अनुशासन और नियमित शारीरिक प्रशिक्षण पर ध्यान देना चाहिए। सम्मान समारोह का आयोजन इस उपलब्धि पर सीएच स्कूल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक रामजी यादव, विकास ठाकुर, विकास शर्मा, विकास रंजन और प्रवीण कुमार मौजूद रहे। सभी चयनित छात्रों को माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर पूर्व सैनिक रामजी यादव ने कहा यह सफलता आपकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। सेना में चयनित होना न केवल आपके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाता है। नियमित अभ्यास और दृढ़ संकल्प सफलता की कुंजी हैं। डिफेंस फिजिकल सेंटर ने न केवल युवाओं को सेना में भर्ती का मार्गदर्शन दिया, बल्कि उनके सपनों को साकार करने का मंच भी प्रदान किया। यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
कोडरमा के लखीबागी स्थित जीवन ज्योति आश्रम में रविवार को क्रिसमस गैदरिग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मिसा पूजा के साथ हुई एवं मिसा पूजा फादर पैतृक मिंज ने कराई। प्रभु यीशु के आगमन को लेकर युवा व बच्चे उत्साह से झूमते दिखे। इस मौके पर चर्च परिसर में नृत्य-संगीत व नाटक का आयोजन किया गया।
क्रिसमस मिलन समारोह में जिलेभर के मसीही परिवार के लोग जुटे। इस दौरान प्रभु यीशु की झांकी के साथ-साथ नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जीवन हॉस्टल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। इसके उपरांत चेचाई एवं कोडरमा के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में चरवाहे नाचे झूम के यीशू ने जन्म लिया.., जीवन की ज्योत जगी, जगी आया रे फिर वही मौसम..गीत से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। कार्यक्रम के अंत में सांता क्लॉज के बीच गिफ्ट व मिठाइयां बांटी और खुशी का संदेश भी बांटा। इस अवसर पर पवन माइकल कुजूर, डॉ विमल प्रसाद, देवनीश इक्का, विपिन किशोर टोप्पो, जीवन टोप्पो, मुन्ना कुमार, ऊषा लकड़ा, आलम लकड़ा, जोशी तिर्की, रजनी कुमारी, बसंती मुर्मू, जॉन सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर क्रिसमस को लेकर विभिन्न स्कूलों में सोमवार और मंगलवार को क्रिसमस गैररिग का आयोजन किया जाएगा। वहीं शहर के प्रतिष्ठानों में क्रिसमस की ट्री आदि की बिक्री परवान पर है। प्रभु यीशू का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं फादर जीवन ज्योति चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मसीही भाई-बहनों ने प्रार्थना सभा में प्रार्थना किया, साथ प्रभु यीशु के आने की खुशियां जाहिर की। मौके पर फादर पैतृक मिंज ने कहा कि क्रिसमस त्योहार अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। प्रभु यीशु ने अपने बच्चों से कहा था कि पीड़ित मानवता की सेवा करना, सच्चाई का साथ देना, उनके बताये मार्ग का अनुशरण करना है। क्रिसमस की खुशियां सबों को मिले और हर के चेहरे खिले। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु अपने बच्चों के खातिर कुस पर चढ़ गए थे। यीशु का संदेश जन-जन तक फैलाएं और सबों के बीच प्रेम बांटे। वहीं फादर पोलुक बाकला भी मौजूद थे। 24 की रात होगा क्रिसमस गैदरिग जीवन ज्योति आश्रम में 24 दिसंबर की रात्रि मिड नाइट सर्विस प्रारंभ होगा। चरनी के आशीष के बाद मिस्सा पूजा होगी एवं कैंडल जलाकर प्रार्थना की जाएगी। प्रभु के जन्म लेने के साथ ही सभी एक-दूसरे को क्रिसमस विस करेंगे। प्रभु का महाप्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। 25 दिसंबर की सुबह मिस्सा पूजा के बाद क्रिसमस सेलिब्रेट होगा। वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न इलाकों में कैरोल का आयोजन किया जा रहा है।
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर किरान के माध्यम से गटर चढ़ाते कर्मी व अन्य झुमरी तिलैया। कोडरमा रेलवे स्टेशन का 2025 में नजारा बदला- बदला दिखेगा। तीन मंजिला भवन का जहां शुभारंभ होगा, वहीं एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा भी यात्रियों को मिलने लगेंगी। कोडरमा स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत चयनित किया गया है। 32 करोड़ की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। इधर तीन मंजिला इमारत में आरक्षण, जनरल काउंटर के अलावा एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया होगी। वही काली मंदिर से लेकर दो मंजिला इमारत तक रैंप का निर्माण हो चुका है। जबकि 118 साल पुराली सीढ़ी को तोड़ने का कार्य लगभग पूरा किया जा रहा है, और नई बिल्डिंग से 6 मीटर चौड़ा और 150 मीटर लंबा नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, जो 1 से 8 नंबर प्लेटफार्म तक यात्रियों को उतारने की सुविधा मिलेगी। इससे अगल-बगल में एक्सीलेटर एवं लिफ्ट की भी व्यवस्था की जाएगी। ब्रिज का निर्माण के तहत 5 गटर बने हैं। इसके तहत मार्च 2025 तक इस गटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाना है। गटर निर्माण को लेकर 2 घंटे का ब्लॉक लिया गया और किरान और कर्मियों के माध्यम से इस गटर को सफलतापूर्वक लगा दिया गया। अन्य चार गटर ब्लॉक मिलने के अनुसार लगाए जाएंगे। इधर इस कार्य के मौके पर सहायक मंडल अभियंता कोडरमा प्रवीण श्रीवास्तव, आई डब्ल्यू बीरेंद्र कुमार सिन्हा, मुन्ना कुमार, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन के अलावा टिआरडी विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
कोडरमा रेलवे स्टेशन का रूप-रंग 2025 में पूरी तरह बदलने वाला है। इस स्टेशन का विकास अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें 32 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इस नए भवन में यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नवीनतम सुविधाएं यात्रियों के लिए नए स्टेशन भवन में आरक्षण और जनरल काउंटर के साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। काली मंदिर से दो मंजिला इमारत तक रैंप का निर्माण पूरा हो चुका है, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 118 साल पुरानी सीढ़ी को तोड़कर नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, जो 6 मीटर चौड़ा और 150 मीटर लंबा होगा। यह ब्रिज प्लेटफार्म 1 से 8 तक यात्रियों को सुरक्षित रूप से पहुंचाने में मदद करेगा। साथ ही, एक्सीलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। निर्माण कार्य की प्रगति इस निर्माण कार्य के दौरान 5 गटर का निर्माण किया गया है, और मार्च 2025 तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। सहायक मंडल अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने इस कार्य की प्रगति की निगरानी की है।कोडरमा रेलवे स्टेशन का यह कायाकल्प यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


महान गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन के 137वीं जन्म दिवस के अवसर पर राO पोO , कोडरमा , गोहाल स्थित नए परिसर में प्राचार्य श्री राजेश कुमार एवं वरीय व्याख्याता श्री अयोध्या कुमार के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया | जिसके अंतर्गत छात्रों ने गणित की मनोरंजक गतिविधियों , क्विज ,भाषण, स्केचिंग इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लिया | कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया | कार्यक्रम का संचालन अमृता कुमारी एवं पायल कुमारी ने संयुक्त रूप से किया | व्याख्याता श्री मनोज यादव ने जीवन के विकास में गणित के महत्व को बताया | व्याख्याता श्री अखिलेश कुमार ने श्री रामानुजन के संघर्षो से प्रेरणा लेकर अपने नैतिक गुणों एवं मानसिक संतुलन का विकास करते हुए लक्षय प्राप्त करने की बात कही | व्याख्याता श्री हीरालाल कुम्हार ने रामानुजन-हार्डी नंबर एवं उनके अनेक प्रमेय का उदहारण देते हुए उनकी विद्वता से अवगत कराया | इस मौके पर व्याख्याता कार्यक्रम के संयोजक श्री मनोज यादव व्याख्याता कंप्यूटर इंजीनियरिंग, व्याख्याता भूपेंद्र कुमार व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर संतोष कुमार श्री हीरालाल कुम्हार , व्याख्याता सुश्री साहीन अतहर, इंटर्नशिप ट्रेनी पीटर तिर्की, आकाश कुमार, अशोक राणा, पंकज कुमार इत्यादि मौजूद थे |
Dec 23 2024, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k