/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz कर्तव्यों का सम्यक निवर्हन ही सच्चा धर्म है: जैन साध्वी आर्यिका विभाश्री kk
कर्तव्यों का सम्यक निवर्हन ही सच्चा धर्म है: जैन साध्वी आर्यिका विभाश्री

श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर,झुमरीतिलैया के नव निर्मित जिनालय के प्रांगण में जैन साध्वी गणिनी आर्यिका 105 विभाश्री माताजी ने अपने प्रवचन में कहा- कर्तव्यों का पालन करने से धर्म का निर्वाह स्वयं हो जायेगा, क्योंकि मनुष्य का असली धर्म कर्तव्यों का निष्ठा के साथ पालन करना है।आचार्य नेमिचन्द्र सिद्धान्त चक्रवर्ती ने गोम्मटसार जीवकाण्ड में बताया है कि सबसे पहले आप अपने कर्तव्यों का निर्वाह नहीं करोगे और मंदिर में जाकर पूजन करने लगोगे तो आपकी गृहस्थी नहीं चल सकती।अगर आपने शादी की तो पत्नी , बच्चे का पालन पोषण करना आपका कर्तव्य है , यदि आप बहू है तो आपका कर्तव्य है परिवार के लिए भोजन बनाकर देना, स्त्री की प्रशंसा भोजन एवम् गृहकार्य से ही होती है। आजकल महिलाओं के लिए सबसे कठिन काम है भोजन बनाना ,जब आप चौके में भोजन नहीं बनाओगी तो अपना पेट कैसे भरोगी। सास का कर्तव्य है कि वह बहू को ज्यादा पाबंदी में न रखें । पिता का कर्तव्य है अपने पुत्र को पढ़ाना लिखाना योग्य - बनाना , हम घर गृहस्थी में रहते हैं तो हमारा शरीर के प्रति, संबंधों के प्रति,संपत्ति के प्रति क्या कर्तव्य है यह जानना अधिक आवश्यक है । सेवन करने के योग्य कौन सी वस्तु है और कौन सी वस्तु नहीं है क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए इसके लिए आचार्य समन्तभद्र स्वामी ने बताया है की जो आपके लिए अनिष्ट है उसका त्याग करो हम दो चीज को देखे एक शरीर और दुसरी आत्मा आपके शरीर के लिए क्या - क्या अनिष्ट है ,स्वास्थ्य के लिए क्या हानिकारक है, विचार करे अच्छे लेख आलेखों से , मोबाइल से नुस्खे देख ले तो समझ में आयेगा क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए, जितने भी ऐलोपैथिक डॉक्टर है , आयुर्वेदिक डाक्टर है, होमियोपैथिक डॉक्टर है उनसे आप पूछोगे तो वो यही कहेंगे कि रात को 07 बजे खाना खाना यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है खाने के चार घंटे पहले भोजन करना चाहिए , ब्रह्ममुहूर्त में उठना चाहिए ।आज का आहार का सौभाग्य प्रदीप,बिनोद,मनोज,संजय अजय गंगवाल के परिवार को प्राप्त हुआ।संध्या में आनंद यात्रा और णमोकार चालीसा का पाठ हुवा।कल 24 दिसंबर को आर्यिका 105 विभाश्री माता जी ससंघ का पिच्छीका परिवर्तन कार्यक्रम दिन में 11 बजे बहुत ही भब्य रूप में होगा,समाज के लोग इस कार्यक्रम को देखने के लिए बहुत ही लालायित है।क्यो की ये कार्यक्रम देखने से संयम और त्याग की भावना प्रबल होती है।कोडरमा मीडिया प्रभारी जैन राज कुमार अजमेरा,नवीन जैन
झुमरीतिलैया के डिफेंस फिजिकल सेंटर से 22 युवाओं का सेना में चयन, सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
झुमरी तिलैया शहर के डिफेंस फिजिकल सेंटर ने 22 युवाओं को सेना और सुरक्षा बलों में चयनित कर कोडरमा जिले का गौरव बढ़ाया है। इनमें संदीप कुमार, उदय कुमार (एसएसबी), आयुष कुमार, प्रियाश कुमार, संदीप कुमार नेरोपहाड़ी, रामाशंकर यादव, पंकज कुमार, विनय कुमार, पार्वती कुमारी (सीआईएसएफ), अनुज कुमार, विशाल चौधरी, अमन कुमार (असम राइफल), शिल्पी कुमारी, पूजा कुमारी, कृष्णा कुमार (आईटीबीपी), शोभित कुमार, रोशन कुमार, राजेंद्र साव (बीएसएफ), अशोक कुमार, धीरज यादव, सागर कुमार, सायम कुमार (सीआरपीएफ) शामिल हैं। डिफेंस फिजिकल सेंटर के संचालक टेकलाल दास ने बताया कि चयनित छात्रों में 19 कोडरमा जिले के, जबकि 1-1 हजारीबाग, चतरा और गिरिडीह के हैं। 22 चयनित छात्रों में 3 लड़कियां भी शामिल हैं, जो बेकोबार, जयनगर और मरकच्चो की निवासी हैं। बहुत से छात्र शहर मे किराए के कमरे मे रह कर तैयारी करते थे.सुबह 5:30 से 7:00 बजे तक केंद्र में नियमित ट्रेनिंग करते थे। सफलता के आंकड़े इस साल केंद्र के 41 छात्रों ने एसएससी जीडी की परीक्षा दी थी, जिनमें से 38 ने दौड़ पास की, 30 मेडिकल में फिट हुए और 22 ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। टेकलाल दास ने कहा यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। यह बच्चे हमारी कड़ी मेहनत और बच्चों के समर्पण का नतीजा है। जो युवा सेना में जाना चाहते हैं, उन्हें अनुशासन और नियमित शारीरिक प्रशिक्षण पर ध्यान देना चाहिए। सम्मान समारोह का आयोजन इस उपलब्धि पर सीएच स्कूल मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व सैनिक रामजी यादव, विकास ठाकुर, विकास शर्मा, विकास रंजन और प्रवीण कुमार मौजूद रहे। सभी चयनित छात्रों को माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर पूर्व सैनिक रामजी यादव ने कहा यह सफलता आपकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। सेना में चयनित होना न केवल आपके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का सम्मान बढ़ाता है। नियमित अभ्यास और दृढ़ संकल्प सफलता की कुंजी हैं। डिफेंस फिजिकल सेंटर ने न केवल युवाओं को सेना में भर्ती का मार्गदर्शन दिया, बल्कि उनके सपनों को साकार करने का मंच भी प्रदान किया। यह सफलता क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।
चरवाहे नाचे झूम के, यीशु ने जन्म लिया.. जीवनज्योति आश्रम में क्रिसमस गैदरिंग का हुआ आयोजन, सांता क्लॉज ने बांटे बच्चों के बीच गिफ्ट व मिठाई
कोडरमा के लखीबागी स्थित जीवन ज्योति आश्रम में रविवार को क्रिसमस गैदरिग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मिसा पूजा के साथ हुई एवं मिसा पूजा फादर पैतृक मिंज ने कराई। प्रभु यीशु के आगमन को लेकर युवा व बच्चे उत्साह से झूमते दिखे। इस मौके पर चर्च परिसर में नृत्य-संगीत व नाटक का आयोजन किया गया। क्रिसमस मिलन समारोह में जिलेभर के मसीही परिवार के लोग जुटे। इस दौरान प्रभु यीशु की झांकी के साथ-साथ नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जीवन हॉस्टल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। इसके उपरांत चेचाई एवं कोडरमा के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में चरवाहे नाचे झूम के यीशू ने जन्म लिया.., जीवन की ज्योत जगी, जगी आया रे फिर वही मौसम..गीत से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा। कार्यक्रम के अंत में सांता क्लॉज के बीच गिफ्ट व मिठाइयां बांटी और खुशी का संदेश भी बांटा। इस अवसर पर पवन माइकल कुजूर, डॉ विमल प्रसाद, देवनीश इक्का, विपिन किशोर टोप्पो, जीवन टोप्पो, मुन्ना कुमार, ऊषा लकड़ा, आलम लकड़ा, जोशी तिर्की, रजनी कुमारी, बसंती मुर्मू, जॉन सोरेन समेत कई लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर क्रिसमस को लेकर विभिन्न स्कूलों में सोमवार और मंगलवार को क्रिसमस गैररिग का आयोजन किया जाएगा। वहीं शहर के प्रतिष्ठानों में क्रिसमस की ट्री आदि की बिक्री परवान पर है। प्रभु यीशू का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं फादर जीवन ज्योति चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मसीही भाई-बहनों ने प्रार्थना सभा में प्रार्थना किया, साथ प्रभु यीशु के आने की खुशियां जाहिर की। मौके पर फादर पैतृक मिंज ने कहा कि क्रिसमस त्योहार अपने साथ ढेरों खुशियां लेकर आता है। प्रभु यीशु ने अपने बच्चों से कहा था कि पीड़ित मानवता की सेवा करना, सच्चाई का साथ देना, उनके बताये मार्ग का अनुशरण करना है। क्रिसमस की खुशियां सबों को मिले और हर के चेहरे खिले। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु अपने बच्चों के खातिर कुस पर चढ़ गए थे। यीशु का संदेश जन-जन तक फैलाएं और सबों के बीच प्रेम बांटे। वहीं फादर पोलुक बाकला भी मौजूद थे। 24 की रात होगा क्रिसमस गैदरिग जीवन ज्योति आश्रम में 24 दिसंबर की रात्रि मिड नाइट सर्विस प्रारंभ होगा। चरनी के आशीष के बाद मिस्सा पूजा होगी एवं कैंडल जलाकर प्रार्थना की जाएगी। प्रभु के जन्म लेने के साथ ही सभी एक-दूसरे को क्रिसमस विस करेंगे। प्रभु का महाप्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। 25 दिसंबर की सुबह मिस्सा पूजा के बाद क्रिसमस सेलिब्रेट होगा। वहीं दूसरी ओर जिले के विभिन्न इलाकों में कैरोल का आयोजन किया जा रहा है।
कोडरमा स्टेशन पर लगा पहला गटर, एयरपोर्ट की तर्ज पर मिलेगी सभी सुविधाएं
कोडरमा रेलवे स्टेशन पर किरान के माध्यम से गटर चढ़ाते कर्मी व अन्य झुमरी तिलैया। कोडरमा रेलवे स्टेशन का 2025 में नजारा बदला- बदला दिखेगा। तीन मंजिला भवन का जहां शुभारंभ होगा, वहीं एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधा भी यात्रियों को मिलने लगेंगी। कोडरमा स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत चयनित किया गया है। 32 करोड़ की लागत से स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। इधर तीन मंजिला इमारत में आरक्षण, जनरल काउंटर के अलावा एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं यात्रियों को मुहैया होगी। वही काली मंदिर से लेकर दो मंजिला इमारत तक रैंप का निर्माण हो चुका है। जबकि 118 साल पुराली सीढ़ी को तोड़ने का कार्य लगभग पूरा किया जा रहा है, और नई बिल्डिंग से 6 मीटर चौड़ा और 150 मीटर लंबा नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, जो 1 से 8 नंबर प्लेटफार्म तक यात्रियों को उतारने की सुविधा मिलेगी। इससे अगल-बगल में एक्सीलेटर एवं लिफ्ट की भी व्यवस्था की जाएगी। ब्रिज का निर्माण के तहत 5 गटर बने हैं। इसके तहत मार्च 2025 तक इस गटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाना है। गटर निर्माण को लेकर 2 घंटे का ब्लॉक लिया गया और किरान और कर्मियों के माध्यम से इस गटर को सफलतापूर्वक लगा दिया गया। अन्य चार गटर ब्लॉक मिलने के अनुसार लगाए जाएंगे। इधर इस कार्य के मौके पर सहायक मंडल अभियंता कोडरमा प्रवीण श्रीवास्तव, आई डब्ल्यू बीरेंद्र कुमार सिन्हा, मुन्ना कुमार, यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन के अलावा टिआरडी विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
कोडरमा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: 2025 में होगा नया नजारा
कोडरमा रेलवे स्टेशन का रूप-रंग 2025 में पूरी तरह बदलने वाला है। इस स्टेशन का विकास अमृत भारत योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें 32 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। इस नए भवन में यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। नवीनतम सुविधाएं यात्रियों के लिए नए स्टेशन भवन में आरक्षण और जनरल काउंटर के साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी। काली मंदिर से दो मंजिला इमारत तक रैंप का निर्माण पूरा हो चुका है, जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। फुट ओवर ब्रिज का निर्माण 118 साल पुरानी सीढ़ी को तोड़कर नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जा रहा है, जो 6 मीटर चौड़ा और 150 मीटर लंबा होगा। यह ब्रिज प्लेटफार्म 1 से 8 तक यात्रियों को सुरक्षित रूप से पहुंचाने में मदद करेगा। साथ ही, एक्सीलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। निर्माण कार्य की प्रगति इस निर्माण कार्य के दौरान 5 गटर का निर्माण किया गया है, और मार्च 2025 तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। सहायक मंडल अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने इस कार्य की प्रगति की निगरानी की है।कोडरमा रेलवे स्टेशन का यह कायाकल्प यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
पुराने वर्ष की विदाई और नववर्ष के स्वागत की तैयारी में जुटे लोग प तिलैया डैम व चिल्ड्रन पार्क में उमड़ने लगी है सैलानियों की भीड़



पुरानी वर्ष की विदाई एवं नव वर्ष के स्वागत को लेकर जिले वासी तैयारी में जूट गए है। झुमरीतिलैया ब्लॉक रोड स्थित चिल्ड्रन पार्क, लख्खीबागी स्थित महर्षि कदम ऋषि पार्क एवं तिलैया डैम सैलानियों से गुलजार है। इन दिनों चिल्ड्रन पार्क में बच्चे जहां झूले का आनंद ले रहे हैं, वहीं महिलाएं भी धूप में आराम फरमाते नजर आ रही है। कुछ लोग गेम खेलते हैं एवं युवक-युवतियां गीत-संगीत व अंताक्षरी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। वहीं बालिकाएं व बच्चे सेल्फी लेने में मशगूल नजर आ रहे हैं। ज्यों-ज्यों पुराने साल का समय कम होती जा रही है, वैसे-वैसे लोगों का पिकनिक स्थलों पर जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इधर चिल्ड्रन पार्क के संचालक टोनी कुमार ने बताया कि 25 दिसम्बर से 1 जनवरी 2025 तक प्रवेश शुल्क में छुट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को रात्रि 12:30 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान केक काटकर नये वर्ष का इजहारा किया जायेगा। वहीं 1 जनवरी को डीजे की धुन लोगों थिकरते नजर आयेगें इस दिन खाने का स्टॉल भी लगाया जायेगा। इधर रविवार एवं मंगलवार के दिन सरकारी, गैर सरकारी बच्चों के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं व्यवसायी वर्ग पाकों के अलावा पर्यटक स्थलों पर जाने के लिए आतूर दिख रहे हैं। जब साल के अंतिम दिन का कलेंडर बदलेगा उस दिन हैप्पी न्यू इयर की शोर सुनाई देगी। इस दिन कई संस्थाओं के द्वारा नृत्य-संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। तिलैया डैम में वाौटग की सुविधा भी उपलब्ध है और यहां स 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तथा एक जनवरी को भारी भीड़ जुटती है। नववर्ष को लेकर सैलानियों का आना भी शुरू हो चुका है। कोडरमा जिले के गझंडी स्थित वृंदाहा फॉल, सतगावां स्थित पेट्रो जलप्रपात, मरकच्चो स्थित चंचालिनी धाम, ध्वजाधारी धाम, झरनाकुंड में भी लोगों की भीड़ उमड़ती है। इस वर्ष उ नये वर्ष का पहला दिन बुधवार पड़ रहा है। इसलिए मंदिरों के अलावा चतरा के भद्रकाली, रामगढ़ का रजरप्पा समेत कई धार्मिक स्थलों सा पर लोग पूजा-अर्चना के लिए जाएंगे।

राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा, गोहाल में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस
महान गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन के 137वीं जन्म दिवस के अवसर पर राO पोO , कोडरमा , गोहाल स्थित नए परिसर में प्राचार्य श्री राजेश कुमार एवं वरीय व्याख्याता श्री अयोध्या कुमार के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया | जिसके अंतर्गत छात्रों ने गणित की मनोरंजक गतिविधियों , क्विज ,भाषण, स्केचिंग इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लिया | कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया | कार्यक्रम का संचालन अमृता कुमारी एवं पायल कुमारी ने संयुक्त रूप से किया | व्याख्याता श्री मनोज यादव ने जीवन के विकास में गणित के महत्व को बताया | व्याख्याता श्री अखिलेश कुमार ने श्री रामानुजन के संघर्षो से प्रेरणा लेकर अपने नैतिक गुणों एवं मानसिक संतुलन का विकास करते हुए लक्षय प्राप्त करने की बात कही | व्याख्याता श्री हीरालाल कुम्हार ने रामानुजन-हार्डी नंबर एवं उनके अनेक प्रमेय का उदहारण देते हुए उनकी विद्वता से अवगत कराया | इस मौके पर व्याख्याता कार्यक्रम के संयोजक श्री मनोज यादव व्याख्याता कंप्यूटर इंजीनियरिंग, व्याख्याता भूपेंद्र कुमार व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर संतोष कुमार श्री हीरालाल कुम्हार , व्याख्याता सुश्री साहीन अतहर, इंटर्नशिप ट्रेनी पीटर तिर्की, आकाश कुमार, अशोक राणा, पंकज कुमार इत्यादि मौजूद थे |
बेटियों एवं बेटों में आत्मविश्वास भर रहा आर.जे.एस.एस – नारायण

बाल मेला सह खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के द्वारा आर एम आई के सहयोग से सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के तहत बाल मेला सह खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन सतगावां प्रखण्ड के भुल्ला डीह फील्ड में किया गया। बाल मेला में कोठीयार, अम्बाबाद एवं बासोडीह पंचायत के कुछ गांव के लगभग डेढ़ सौ बच्चे भाग लिए। मेला में रस्सी कूद, कबड्डी गोला फेक, 100 मीटर एवं 50 मीटर का दौड़ लम्बी कूद इत्यादि खेल का आयोजन किया गया । समय-समय पर बल मेला का आयोजन के माध्यम से बच्चों में मानसिक,शैक्षणिक और शारीरिक विकास के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ शिक्षा और खेल से स्थाई जुड़ाव और ठहराव के प्रति प्रेरित करना उद्देश्य है। आयोजित मेला में बच्चों के लिए कई तरह के खेल प्रतियोगित का आयोजन किया गया | मेला के मुख्य अतिथि के रूप में अंबाबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नारायण राय, कोठियार पंचायत के पूर्व मुखिया श्री दुर्गा राय के कर कमलों से सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नारायण राय ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा की संस्थान के इस तरह का योजन से बच्चों में शिक्षा और खेल के प्रति साकारत्मक सोंच पैदा कर दक्षता को निखारने का कार्य किया जा रहा है जो सराहनीय है मैं इसका साक्षी हूँ | दुर्गा राय ने कहा की आर जे एस एस के प्रयास से बालको में सतगावां प्रखंड में कई अच्छे बदलाव हुए है जो हम सब देख पा रहें है | कार्यकारणी सदस्य जोसफिन एक्का ने कहा की हम अपने टीम के साथ भरपूर मेहनत करते हैं ताकि बच्चों में चहुमुखी विकास हो सके | कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्भय कुल ने कहा की संस्थान एक पवित्र संकल्प के साथ समुदायिक विकास का बीड़ा उठाया है उसी कड़ी में स्थापना काल से ही इस तरह का आयोजन किया जाता है, ख़ास कर वैसे सुदूरवर्ती ग्राम के बच्चे जो जागरुकत एवं अभाव के कारन अपनी प्रतिभा को निखार नहीं पते है उनमें इस तरह के आयोजन से आत्म विशवास बढ़ता है | मेला में बच्चों के अभिभावक टुकलाल राय,अविनास यादव,अभिषेक कुमार,विनीता कुमारी,चंद्रदेव राय,उपेन्द्र राय भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया |पुरे खेल प्रतियोगिता को रेफरी के रूप में जाने मने खिलाड़ी सुरेन्द्र पाण्डेय ने भूमिका निभायी | कबड्डी में प्रथम - हदहदवा एवं दुसरे स्थान पर जमटोटो, गोला फेक में प्रथम -जितेन्द कुमार, दुतीय – रजा कुमार,तृतीय- गोविन्द कुमार, रस्सी कुद में प्रथम – करिश्मा कुमारी,द्वितीय- प्रतिमा कुमारी,तृतीय-कविता कुमारी, लम्बी कूद- प्रथम -रोहित कुमार,दुतीय-हर्षित कुमार,तृतीय – अमित कुमार,100 मिटर (बालक) दौड़- प्रथम-सुजीत कुमार,दुतीय-तुलसी कुमार,तृतीय-सचिन कुमार, 50 मीटर (बालिका) दौड़ प्रथम -अंशु कुमारी,दुतीय-मौसमी कुमारी,तृतीय-निर्जला कुमारी ने प्राप्त किया | सभी प्रतिभागीयों को मेडल एवं शील्ड से पुर्क्रित किया गया | कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश राय,जोसफिन एक्का , नवल कुमार, सुजीत कुमार नीतू कुमारी,बबीता कुमारी,संगीता कुमारी,बेबी कुमारी,मनिता कुमारी,सोनी कुमारी,देवानंद कुमार,कारण राय,पोखन राय,निशा कुमारी,राकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई |धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेश राय ने किया और कार्यक्रम का समापन किया।
कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया

कोडरमा के डोमचांच में आज नीरू पहाड़ी के पास बिहार पुलिस और रजौली के वन विभाग के रेंजर के खिलाफ लोगों ने कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जमकर प्रदर्शन किया और तकरीबन 4 घंटे तक कोडरमा-गिरिडीह मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों का आरोप है कि अहले सुबह बिहार की रजौली पुलिस और वन विभाग की टीम बगैर स्थानीय थाना और पुलिस को सूचना दिए बिना गांव में घुसी और नीरू पहाड़ी के पास खड़े कुछ निर्दोष लोगों की पिटाई करने लगी। इस दौरान कई लोगों को बिहार पुलिस के द्वारा पकड़कर ले जाने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया। बिहार पुलिस की बर्बरता के खिलाफ लोग सड़क पर घंटे जमें रहे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा मचाते रहे। बहरहाल इसकी सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक बिहार की रजौली पुलिस और वन विभाग की टीम को जब गांव में कुछ नहीं मिला तो गांव से बाहर आकर डोमचांच थानाक्षेत्र के नीरू पहाड़ी के पास खड़े निर्देश लोगों को पीटने लगी और कुछ लोग को उठाकर अपने साथ भी ले गई। आदिवासी नेता कृष्णा सिंह घटवार ने बताया कि यह कोई पहला मौका नहीं है, पहले भी बिहार पुलिस की इस तरह की बर्बरता सामने आई है और मामले में मानवाधिकार से बिहार पुलिस को फटकार भी लगी थी। इधर इस मामले को लेकर एसडीपीओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस मामले में जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस के गांव में घुसने की किसी तरह की सूचना कोडरमा पुलिस को नहीं मिली थी।
जैन साध्वी परम विदुषी आर्यिका 105 विभा श्री माता जी ससंघ का भब्य मंगल प्रवेश
जैन साध्वी परम विदुषी आर्यिका 105 विभा श्री माता जी ससंघ का भब्य मंगल प्रवेश कोडरमा धर्मनगरी में हुआ।जैन समाज के सैकड़ो महिलाओं पुरुष बच्चों ने उनकी अगवानी की। बैंड बाजा झंडा कलश जैन धर्म के जय घोष के साथ पूज्य जैन साध्वी जैन बड़ा मंदिर डॉक्टर गली में पहुंची। इस भीषण ठंड में जहां लोग ठंड में निकलने को सोचते हैं वैसे समय में जैन संत खाली पैर शिखर जी से पद विहार करते हुवे पारसनाथ,सरिया होते हुए लगभग 121 किलोमीटर की पद यात्रा करते हुवे यहां पहुँचे। शहर के मुख्य द्वार पर श्रद्धालु भक्तजन समाज के सभी पदाधिकारी गण महीला समाज के पदाधिकारी गण गाजे-बाजे,भक्ति-भाव के साथ आगवानी किया ।इसके बाद नगर भ्रमण करते हुए बड़ा जैन मंदिर जी पहुंचे जहां पर देवाधिदेव 1008 आदिनाथ भगवान की प्रतिमा पर माता श्री के मुखारबिंद से विश्व शांतिधारा कराया गया। शांति धारा करने का सौभाग्य समाज के भक्तों को प्राप्त हुआ । इसके बाद मंगलाचरण जैन सुबोध गंगवाल ने ओर मंच संचालन अभिषेक पंडित जी ने किया ओर दीप प्रज्वलन समाज के पदाधिकारी उप मंत्री नरेंद्र झांझरी,सह मंत्री राज छाबड़ा,कोशाध्यक्ष सुरेन्द काला सुनील सेठी,संघस्थ स्वतंत्र भैया ने किया ओर आर्यिका संघ को शीत कालीन प्रवास के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों के साथ समाज के लोगो ने श्री फल चढ़ाया ।इसके बाद आर्यिका श्री ने अपने प्रवचन में कहा कि ठंड में जहाँ लोग रजाई ओर कम्बल में दुबकते है वही जैन साधु ठंडी में भी पैदल मंगल विहार करते है शरीर में पड़ने वाले ठंडक को जीत कर जीवन को मोक्ष मार्ग में ले जाने के लिए प्रकाशित करते हैं उन्होंने कहा कि कोडरमा एक धर्म नगरी है यहाँ की भक्ति अपरम्पार है विगत 15 सालो से यहाँ के भक्त हमेशा दर्शन को आते थे और कोडरमा आने का श्रीफल चढ़ाते थे और वो आज इन सभी भक्तों के पुण्य से पूर्ण हुवा। बहता योगी रमता पानी कहावत के अनुसार जैन साध्वी के इंदौर जाने के क्रम में यहां पर आगमन हुवा यह कोडरमा वाले का बहुत सौभाग्य है पूज्य माता श्री ने साथ पैदल चल रहे विकाश सेठी,अभिषेक गंगवाल, लोकेश पाटोदी,राहुल छाबड़ा, रौनक कासलीवाल,प्रशम सेठी,संजय छाबड़ा अक्षय गंगवाल,जोंटी काला, अंकित छाबड़ा,अतुल छाबड़ा,आशा गंगवाल,नीलम सेठी,रीता सेठी,किरण ठोलिया, खुसबू सेठी,आशिका कासलीवाल, करिश्मा छाबड़ा के साथ समाज के अनेक लोगों का मंगल विहार में विशेष सहयोग के लिए मंगल आशीर्वाद दिया। आज जैन बड़ा मंदिर में नए द्वार का शुभारंभ किया गया और माता जी का चरण धोने का सौभाग्य अभिषेक-शिखा गंगवाल,विवेक-प्राची सेठी, प्रवीण-खुशबू पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ। आज का आहार सुरेन्द-सरिता काला के परिवार को प्राप्त हुआ जैन समाज के मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा,नवीन जैन ने यह जानकारी दी कि पूज्य माता श्री के झुमरी तिलैया प्रवास के दौरान कई मंगल धार्मिक कार्यक्रम पूजा विधान किए जाएंगे। कुछ दिनों के पश्चात पूज्य माता जी का संघ मध्य प्रदेश इंदौर के लिए रवाना होगा