बाइक सवार अपराधियों ने दिन-दहाड़े दो युवक को गोलियों से भूना, इलाके मे सनसनी
डेस्क : बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नही रह गया है। अपराधी हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है। जहां दो युवकों की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना इलाके के मुक्तापुर गांव में बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। लोग समझ ही नहीं पाए की अचानक इस घटना के पीछे की वजह क्या रही और कैसे युवक को गोली मर दी गई। हालांकि, घटना के तुरंत बाद मामले की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि, इस घटना को अंजाम देने के अपराधी एक बाइक पर सवार होकर 3 लोग के साथ आए थे। यह लोग अचानक से गांव में आए और गोलीबारी कर हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। मृतक युवकों की पहचान नगर थाना छेत्र के गुदरी के विजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ- साथ समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम भी पहुंची। पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है।
9 hours ago