अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ
गोरखपुर। खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर के तत्वावधान में दिनांक 17 से 24 दिसम्बर तक अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्पोर्टस स्टेडियम गोरखपुर में किया जा रहा है जिसमें देश की 12 सर्वश्रेष्ठ टीमें प्रतिभाग कर रही है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रुप में धर्मदेव चौहान, उपसभापति नगर निगम गोरखपुर विराजमान थें। सर्वप्रथम क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी नें मुख्य अतिथि को बैच लगाकर एवं बुके, अंगवस्त्र,स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया तद्उपरान्त मुख्य अतिथि नें गुब्बारा छोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा किया। इस अवसर पर अतिथिगण के रुप में दिनेश सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, प्रदीप सिंह उप जिलाधिकारी, पन्ने लाल यादव अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान, मनीष सिंह पूर्व पार्षद/अध्यक्ष जिला हॉकी संघ, जय यदुवंशी मा0 सांसद प्रतिनिधि गोरखपुर रणन्जय सिंह जुगनू पार्षद नगर निगम गोरखपुर, शम्भूनाथ तिवारी सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी, राजेश सिंह,मो0 हमजा सचिव जिला फुटबाल संघ, बी एन मिश्रा सचिव जिला वालीबाल संघ, बब्लू शाही उपाध्यक्ष जिला एथलेटिक्स संघ,मो0 आलम जिला एथलेटिक्स संघ, विष्णु सिंह पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी, भूवनेश्वर पाण्डेय पार्यवरण विद्य,श्रीमती रीना सिंह एवं अन्य उपस्थित अतिथिगणों को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, विशाल, नफीस अहमद, अशोक शाही, बृजेश यादव,श्रीमती संध्या यादव,कु0 नेहा सिंह, अमित कन्नौजिया, विजय पाल, श्यामधर ओझा, अजय सिंह आदि नें बैंच लगाकर एवं पुष्प गुच्छ,स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम का संचालन अशोक गुप्ता कमेन्टेटर नें किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नें अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों,आफिसियल्स एवं आयोजको को धन्यवाद दिया। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें मुख्य अतिथि, एवं अन्य अतिथिगणों, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया,स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच फुटबाल क्लब श्रीनगर जम्मू काश्मीर बनाम संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश के मध्य खेला गया जो बहुत ही रोमांचक रहा प्रथम हॉफ के 25वें मिनट में जम्मू काश्मीर के साहिल के द्वारा मैदानी गोल कर के अपनी टीम को बढ़त दिलायी तथा दूसरे हॉफ में जम्मू काश्मीर की टीम के तरफ से हैदर नें 48वें मिनट व 93वें मिनट में दो गोल किया एवं खेल के 95वें मिनट में जम्मू काश्मीर के ओवैश नें एक गोल और कर श्रीनगर जम्मू काश्मीर नें संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश को 04-0 गोल के अन्तर से पराजित किया। संयुक्त छात्रावास उत्तर प्रदेश की टीम को गोल करने के अनेक मौके मिले परन्तु गोल करने में असमर्थ रही। इस मैच में निर्णायक की भूमिका कमलेश पाण्डेय,देवजीत सिंह यादव,शशि मोहन मिश्रा, रमेश चन्द्र जायसवाल, मनोज तिवारी, अजय यादव, नित्या सरदार, मेहरुद्दीन, महेश चन्दर, हाजी मुनव्वर अली आदि ने निभायी।
Dec 22 2024, 20:15