प्रदर्शन की तैयारी को लेकर नवजवान संघर्ष समिति ने कई जगह की नुक्कड़ सभा
रामगढ (सिरका) : सामुदायिक भवन का भाड़ा बढ़ोतरी करने के विरोध सहित कई मांगो को लेकर नवजवान संघर्ष समिति 26 दिसंबर को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर नवजवान संघर्ष समिति के तत्वावधान में रविवार को सिरका मुंडा पट्टी, अरगड्डा झोपड़ी और अरगड्डा रोलर चौक में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रणधीर गुप्ता ने कहा कि अरगड्डा प्रबंधन मनमानी तरीके से सामुदायिक भवन का बढ़ोतरी कर दिया है। पहले शादी ब्याह के लिए लोगों को सामुदायिक भवन 1000 रुपये में मिलता था।अब लोगों को 35000 हज़ार रुपये देने होंगे। गरीब बेटी की शादी अब अरगड्डा सामुदायिक भवन में नही होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन सिरका अरगड्डा के लोगों को दूषित पानी सप्लाई कर रही है। सिरका पोखरिया का बांध टूटा हुआ है।नाली का पानी पोखरिया में जा रहा है और उसी पानी को प्रबंधन सप्लाई कर रही है। अरगड्डा सामुदायिक भवन के भाड़ा बढ़ोतरी के विरोध, पोखरिया का बांध बनाने, अरगड्डा बेगा मोड़ से जर्जर सड़क को बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर 26 दिसंबर को महाप्रबंधक कार्यालय में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जाने की अपील की। नुक्कड़ सभा की अध्य्क्षता गरीबा भुईया व संचालन गोरे ने किया। मौके पर अनिल चौधरी, सुरेन्द्र, माधो, विक्रम, अजय गोप, हीरा, पानो, मून प्रवीण, गौतम राम, गोविंद विश्वकर्मा, अमर, कुसमी देवी, विजय, कारू राम, मुल्ला रजक, सोनू मुंडा, विनोद उरांव सहित कई उपस्थित थे।
Dec 22 2024, 19:44