सीएम नीतीश के प्रगति यात्रा को लेकर पश्चिम चंपारण में तैयारी जोरों पर, सुरक्षा को लेकर 500 जवानों के साथ भारी संख्या में अधिकारियों की की गई
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार फिर यात्रा पर निकलने वाले है। उनकी इस यात्रा का नाम इसबार प्रगति यात्रा रखा गया है। जिसकी शुरुआत वे पुलिस जिला बगहा के वाल्मीकिनगर से शुरू करेंगे। सीएम की यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र करीब 500 जवानों के साथ डेढ़ सौ अधिकारी औऱ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है।
सन्तपुर के कदमहिया गाँव में दो- दो हैंलिपेड बनाये जा रहें हैं। मुख्यमंत्री के आगमन पर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व जंगल से सटे सन्तपुर घोठवा टोला की तस्वीर औऱ तकदीर बदलने की कवायद तेज़ है।
वहीं महिलाओं में ग़ज़ब का उत्साह देखा जा रहा है। अति पिछड़े इस इलाके में जीविका समूह से जुड़ी औऱ आंगनबाड़ी सेविकायें तरह तरह की हस्तकल्प कृतियाँ बना रहीं हैं तो कुछ सीएम के स्वागत में रंगोली बनाने में जुटी हुई हैं। एक ओर सरकार के आगमन को लेकर स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है तो वहीं सरकारी योजनाओं को ताबड़तोड़ धरातल पर उतारा जा रहा है ।
बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ नें बताया की सरकारी योजनाओं को पूरा किया जा रहा है औऱ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निगरानी की जा रही है। वहीं सन्तपुर के जदयू नेता धीरज साहनी ने कहा की सरकार के आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं जिससे इलाके के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।
Dec 22 2024, 16:51