/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz जमशेदपुर : राहुल गाँधी पर राजसभा हंगामा के बाद दिल्ली में की गयी कथित फर्जी एफ़ आइ आर के विरोध किया गया प्रदर्शन Jharkhand
जमशेदपुर : राहुल गाँधी पर राजसभा हंगामा के बाद दिल्ली में की गयी कथित फर्जी एफ़ आइ आर के विरोध किया गया प्रदर्शन


झारखंड डेस्क 

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्यसभा में घटित घटना एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के ऊपर फर्जी एफआइआर दर्ज किए जाने के खिलाफ उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन एवं मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 

 प्रदर्शन के उपरांत उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से मांग पत्र सौंपा गया. इसमें राष्ट्रपति से विनम्रतापूर्वक विगत दिनों राज्यसभा के अंदर भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के बारे में उनकी अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हैं. हताशा में उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है.

 प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, सुखदेव सिंह मल्ली, ज्योतिषयादव, जसवंत सिंह जस्सी, शफीअहमद खान, रजनीश सिंहसमेत अन्य लोग मौजूद थे.

हीरो कंपनी के नकली पार्ट्स व मोबिल की बिक्री का भंडाफोड़, 50 लाख के पार्ट्स जब्त

धनबाद : धनबाद शहर के बैंक मोड़ स्थित वासु ऑटो में नकली मोबिल व हीरो बाइक के नकली स्पेयर पार्ट्स के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है. 

सेल्ट बिजनेस ऑफ इंटलक्चुअल प्रापर्टी राइट्स की टीम ने शुक्रवार को बैंक मोड़ थाना पुलिस के सहयोग से वासु ऑटो दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में हीरो , गल्फ , मोटुल व अन्य कंपनियों के नकली मोबिल के साथ-साथ हीरो कंपनी के रैपर , नकली स्पेयर पार्ट्स व सील करने वाली मशीन आदि बरामद किए . 

टीम ने 50 लाख रुपए से अधिक के नकली पार्ट्स व मोबिल बरामद किए हैं.

राजधानी रांची समेत आस पास के क्षेत्रों में सर्दी का सितम जारी,21 दिसंबर को राज्य के मध्य हिस्से में छाया रहेगा घना कोहरा


राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का सितम जारी है। पूरे झारखंड में जहां सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, वहीं शुक्रवार को दिनभर राजधानी वासियों को तेज धूप के कारण थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।21 दिसंबर को राज्य के निकटवर्ती मध्य हिस्से में 

मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो 21 दिसंबर को राज्य के निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो, खूंटी में कोहरा छाया रहेगा।

उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, धनबाद, गिरिडीह और साहिबगंज के साथ साथ दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में घना कोहरा छाया रहेगा।इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

घने कोहरे का दिखा असर

शुक्रवार को मैक्लुस्कीगंज सहित अन्य इलाकों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे ने सुबह के छह बजे से मैक्लुस्कीगंज को अपने आगोश में लेना शुरू किया।

कोहरे का असर दिन के 10 बजे तक रहा। कोहरे की वजह से सड़कों पर गुजरने वाले राहगीरों, स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। घने कोहरे व ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा।

कोहरे की वजह से दृष्टता तीन मीटर से भी कम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही। ट्रेनें कोहरे के बादलों में समाते व निकलती देखी गईं। विजिबिलिटी कम होने के कारण रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें रेंगती दिखीं।

वहीं, सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गई थी। मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ठंड की वजह से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर पर्यटक इस अलौकिक नजारे को कैमरे में कैद करते दिखे।

ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्‍य में मौसम शुष्क बना रहा।

सबसे अधिक तापमान सरायकेला का रहा, यहां 28.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

सबसे कम तापमान नामकुम का रहा, यहां 6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त मज़दूरों के मसीहा सूर्यदेव सिंह के जीवन पर बनाएंगे फिल्म


धनबाद : प्रसिद्ध सिने अभिनेता संजय दत्त झरिया के पूर्व विधायक सह दिवंगत मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह पर फिल्म बनाना चाहते हैं. इस दिशा में पहल की है. गुरुवार को फिल्म अभिनेता ने दिवंगत विधायक के छोटे पुत्र सह जनता मजदूर संघ (जमसं) के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम से मिल कर इस पर बातचीत की.श्री गौतम ने बताया कि गुरुवार को सिने अभिनेता संजय दत्त से अमृतसर में मुलाकात हुई. 

जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ गौतम के साथ अमृतसर में संजय दत्त की लंबी बातचीत हुई. इस दौरान श्री दत्त ने कहा कि वे जमसं के संस्थापक महामंत्री सह झरिया से चार बार विधायक रहे सूर्यदेव सिंह पर फिल्म बनाना चाहते हैं. अभिनेता ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ गौतम भी मौजूद थे. वीडियो में फिल्म अभिनेता ने कहा कि सूर्यदेव सिंह गरीबों, मजदूरों के मसीहा थे. वे चाहते हैं इस छवि को दुनिया के बीच ले जायें.

 श्री गौतम ने बताया कि इस मुद्दे पर परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत करेंगे. उसके बाद इस पर आगे निर्णय लेंगे.

झारखंड मिल्क कलेक्शन सेंटर में होगा इजाफा, दुग्ध कलेक्शन में बिचौलिया प्रथा को करेंगे खत्मः शिल्पी नेहा तिर्की

रांची : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग राज्य में मिल्क कलेक्शन सेंटर में इजाफा करेगा। इसका उद्देश्य राज्य के पशु पलकों से उचित मूल्य पर दुग्ध कलेक्शन करना है। होटवार, रांची स्थित मेधा डेयरी प्लांट का औचक निरीक्षण करने पहुंची कृषि, पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने ये बात कही। मंत्री ने कहा कि राज्य में 10 हजार लीटर से दुग्ध कलेक्शन का काम शुरू हुआ था। आज प्रतिदिन 3 लाख लीटर दुग्ध का कलेक्शन हो रहा है। लेकिन बाजार का डिमांड 10 लाख लीटर प्रति दिन है। बाजार के डिमांड को दूसरी कंपनी पूरा कर रही है जबकि मेधा के उत्पाद की क्वालिटी सबसे ज्यादा बेहतर है। 

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि पशुपालक किसानों को दुग्ध का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।

ग्रामीण इलाकों में बिचौलिया सक्रिय हैं। ऐसे में ये जरूरी है कि मिल्क कलेक्शन सेंटर में इजाफा कर बिचौलियों के सिंडिकेट को खत्म किया जाए। मंत्री ने बताया कि मांडर की एक महिला 2016 से पशुपालन से जुड़ी है और आज दुग्ध बेच कर प्रति माह 2 लाख रुपए तक का आय हासिल कर रही है। मेधा के उत्पाद को राज्य के अंदर ही नहीं, दूसरे राज्य तक भी पहुंचाना है। इस दौरान मंत्री ने कैटल फीड प्रोडक्शन का भी जायजा लिया।

राज्य के मजदूरों का पलायन रोकने के लिए लगायेंगे उद्योग : मंत्री


धनबाद: झारखंड से मजदूरों का पलायन रोकने व राज्य में उद्योग फले- फूले, इस दिशा में भी काम करेंगे. यह कहना है श्रम नियोजन प्रशिक्षण, कौशल विकास व उद्योग मंत्री संजय यादव का. वह गुरुवार को पार्कलेन कौआबांध में मीडिया से बात कर रहे थे. 

उन्होंने कहा : यदि झारखंड में उद्योग चलेंगे, तो यहां के मजदूरों को पलायन नहीं होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मजदूरों को अधिक से अधिक सुविधा देने तथा झारखंड में उद्योगों का जाल बिछाने की दिशा में प्रयासरत हैं. मैंने अपने विभागों के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिया है कि कार्यालय में बिचौलिया और दलालों को बैठने नहीं दें. पार्कलेन रिजॉर्ट कौआबांध पहुंचने पर राकेश यादव व संतोष कुमार की अगुवाई में मंत्री का स्वागत किया गया. यादव महासभा के बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. स्वागत करने वालों में कांग्रेस नेता सुंदर प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद यादव, आरएन सिंह, लालमुनी यादव, महेंद्र यादव, मुमताज कुरैशी, मजहर आलम, मानस रंजन, शंकर यादव, बसंत यादव, शशि शेखर, बालेश्वर यादव, शिवजी सिंह यादव, चंद्रदेव यादव, राकेश कुमार, राजेश्वर यादव, संजय यादव आदि शामिल थे.

मंत्री संजय यादव से मिला इनमोसा का प्रतिनिधिमंडल

बीसीसीएल इनमोसा केंद्रीय कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को झारखंड सरकार के उद्योग श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव से धनबाद के पार्कलेन रिसॉर्ट में मिला. इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुके देकर मंत्री श्री यादव का स्वागत किया और इनमोसा व सुपरवाइजरी स्टाफ की विभिन्न समस्याओं तथा उनके निष्पादन पर चर्चा की. इसके बाद मंत्री श्री यादव ने मांगों पर विस्तार चर्चा के लिए उन्हें रांची आमंत्रित किया. मौके पर इनमोसा के उप महामंत्री कुश कुमार सिंह, अजित सिंह, विजय यादव, अशोक कनौजिया, रवि भूषण नरेंद्र कुमार, एमपी चौहान व जयनंदन पासवान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बदलेगा आवास , अभी उन्हें कांके रोड स्थित आवास संख्या 5 में रहना होगा

झारखंड : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास बदलने वाला है, अब मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन नहीं रहेंगे. बल्कि कांके रोड स्थित आवास संख्या 5 में रहेंगे.

बताया जा रहा है कि भवन निर्माण के इस प्रस्ताव पर सीएम सह भवन निर्माण मंत्री का अनुमोदन प्राप्त होने के बाद विभागीय अवर सचिव घरशोभित पंडित ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है.

आदेश में इस बात जिक्र किया गया है कि सीएम के वर्तमान आवासीय कार्यालय परिसर का पुनिर्माण किया जाना है ऐसे में जब त पुननिर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता. तब तक हेमंत सोरेन कांके रोड स्थित आवास संख्या 5 में ही रहेंगे.

गौरतलब है कि फिलहाल कांके रोड स्थित इस आवास में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रहते हैं ऐसे में सुदेश महतो को यह आवास खाली करना होगा.

लातेहार जिले के उदयपुरा थाना के पास एनएच 75 पर सड़क हादसा,10 से अधिक यात्री घायल

झारखंड डेस्क 

लातेहार जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र के पास एनएच 75 पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. यहां यात्री बस और ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई, जिसमें 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी का इलाज लातेहार सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में चार यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

लातेहार से हजारीबाग की ओर एक यात्री बस जा रही थी. इसी दौरान उदयपुरा से थोड़ी दूर पहले यात्री बस और कोयला से लदे ट्रक के बीच सीधी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार यात्रियों के अलावा बस और ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद लातेहार अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां सभी घायल यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में लातेहार निवासी नीतू कुमारी, ललिता मिंज, देवलाल राम, फैजान अंसारी, रीता देवी, निक्कू कुमार, बालूमाथ निवासी रितु कुमारी, परी कुमारी, लोहरदगा निवासी मेराज मियां आदि शामिल हैं।

खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने वाले 4 के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज...

बिना परिवहन चालान के चार काटा था दिल्ली 407 जब्त…

धनबाद :तो उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा के निर्देश पर सुबह 10:00 बजे खान निरीक्षक विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं आवंटित पुलिस बल द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा था। 

इस क्रम में टीम ने बालाजी पेट्रोल पंप के पास बलियापुर रोड पर बिना परिवहन चालान के बालू लदे 2 ट्रैक्टर को पकड़ा..जब तक आगे की कार्रवाई की जाती इससे पहले अचानक 8-10 व्यक्तियों ने धारदार हथियार, लाठी, डंडा, बेलचा, पत्थर इत्यादि से खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला कर दिया और जबरन बिना परिवहन चालान के बालू लदे दोनों वाहनों को वहां से भगा दिया।स्थानीय पूछताछ के दौरान हमलावरों के नाम की जानकारी टीम को प्राप्त हुई।इसके बाद सरायढेला थाना में कोल कुसमा निवासी राजेंद्र सिंह, ग्राम मोराईडीह, थाना निरसा के रहने वाले असीम मंडल उर्फ चीकू मंडल, राकेश मंडल उर्फ प्रकाश मंडल तथा गोविंदपुर के रहने वाले राहुल सिंह एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स पर जानलेवा हमला करने के लिए नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई..

बिना परिवहन चालान के चार टाटा 407 जब्त

इससे पहले टीम ने सुबह लगभग 8:00 बजे डी.जी.एम.एस. के सामने हटिया मोड़ के पास चार टाटा 407 संख्या जेएच 10 जी 4737, जेएच 10 ए 3282, जेएच 09 एम 7478 तथा बीआर 16 जी 8963 को बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करते पकड़ा।टीम ने चारों वाहन को जब्त करके धनबाद थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई..

डीपीएलएम प्लस 2 उच्च विद्यालय परिसर में कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण में लगे बंगला भट्टा ईट, देख भड़के जेई


धनबाद :नावागढ़ स्थित डीपीएलएम प्लस 2 उच्च विद्यालय परिसर में कम्प्यूटर कक्ष का निर्माण कार्य को बांसजोड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करते हुए कार्य को बाधित किये जाने के मामले में विभाग ने गंभीरता से लिया है।शिक्षा विभाग के बाघमारा जेई राजेश मोहली ने डीपीएलएम विद्यालय परिसर पहुँच कर भवन निर्माण कार्य की जांच कर संवेदक को जमकर फटकार लगाई।

इस दौरान बांसजोड़ा के ग्रामीणों ने जेई श्री मोहली को बताया कि भवन निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा घोर अनियमितता बरती गयी है।भवन निर्माण कार्य मे खुलेआम बंगला भट्ठा की घटिया ईंट,बालू व निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।मामले की शिकायत के बाद जेई ने संवेदक को भवन निर्माण में लगे बंगला भट्ठा ईटा को अविलंब हटा कर फिर से दोबारा निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया।

साथ ही चिमनी ईटा अन्य सामग्री स्थल पर गिर जाने के बाद मेरे द्वारा जांच के बाद ही भवन निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही।उन्होंने डीपीएलएम विद्यालय प्रबंध समिति के पांच सदस्यीय टीम की निगरानी में भवन निर्माण का कार्य होगा।