देवघर- पुस्तक मेला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया सारठ के नव निर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का नागरिक अभिनंदन।
देवघर:
स्थानीय दून पब्लिक स्कूल जो कि नंदन पहाड़ के नजदीक स्थित है वहां पे सारठ के नव निर्वाचित विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का नागरिक अभिनंदन स्कूल के निर्देशक सर्वेश्वर प्रसाद सिंह के मार्ग दर्शन और पुस्तक मेला संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय के नेतृत्व में किया गया।
साथ हीं 11 जनवरी 2025 से 21 जनवरी 2025 तक चलने वाले पुस्तक मेला के लिए आमंत्रण पत्र और रश्मि रथी पुस्तक के साथ साथ समारिक भी भेट स्वरूप दिया।।साथ हीं पुस्तक मेला के संरक्षक के तौर पे दायित्व निभाने का आग्रह भी किया गया जिसे सहर्ष स्वीकारते हुए चुन्ना सिंह ने कहा कि ऐसे नेक कार्य के लिए दायित्व जो समिति ने दिया है उसे बखूबी निभाने का प्रयास पहले भी किया था।
और आगे भी बढ़ चढ़ कर करूंगा।इससे पहले सर्वेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा सर्व प्रथम पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया गया।इसके उपरांत समिति के मेला प्रभारी आलोक मल्लिक सह मेला प्रभारी दीपक कुमार,बीरेंद्र सिंह,डॉ विजय शंकर,राजेश कुमार, राकेश राय,राम किशोर,अंजनी किशोर,जिम्मी,अभिषेक सूर्या,अंजनी सिंह, के द्वारा विधायक जी को माला और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।समिति के संयोजक डॉ सुभाष चंद्र राय ने विधायक महोदय के तारीफ में कहा कि पुस्तक मेला के शुरुआत दौर से हीं उनका सहयोग मिलता रहा है उनके द्वारा दिए गए सम्मान की प्रशंसा भी किए।
जाने माने उद्घोषक राम सेवक सिंह गुंजन ने कहा कि विधायक जी हर एक जनता के हित के लिए 24 घंटे खड़े रहते है जो इनके शान में चार चांद लगा देता है।।बीरेंद्र सिंह ने समापन भाषण देते हुए कहा कि विधायक महोदय जनता के लिए सदा विधायक हीं रहे क्यों की जनता के समस्या के समाधान के लिए इनका जज्बा हीं इनको जनता ने आज फिर से सर्टिफिकेट के साथ पुनः विधायक बनाया । विधायक चुन्ना सिंह ने समिति के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके इस सम्मान से अपने को इतना उर्जावान महसूस कर रहा हूं जैसे 60 वाट के ट्रांसफार्मर में 200 वाट का पावर आ गया और समिति द्वारा चलाए जा रहे इस नेक कार्य में कोई कमी ना आए इसके लिए सदा तैयार रहेंगे।।इस मौके पे समिति के करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे।
Dec 21 2024, 07:16