5 साल बाद परिवार से मिली बिछड़ी बालिका, शक्ति सदन की पहल रंग लाई।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हजारीबाग: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिंहा के मार्गदर्शन में शक्ति सदन ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पांच वर्षों से अपने परिवार से बिछड़ी एक बालिका को उसके परिजनों से मिलाया गया।
16 अक्टूबर को पुलिस ने मानसिक रूप से असामान्य स्थिति में बालिका को शक्ति सदन को सौंपा। पूछताछ में उसने चतरा जिले के नवाटांड़ गांव का पता बताया, लेकिन सत्यापन के बाद कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के निर्देश पर विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह और शक्ति सदन प्रभारी प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
टीम ने व्यापक खोजबीन के बाद बालिका का परिवार हजारीबाग जिले के नवाटांड़ गांव में खोज निकाला। अपने घर लौटने पर बालिका और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
परिवार ने बताया कि बालिका के पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां शारीरिक रूप से अक्षम हैं। जिला समाज कल्याण विभाग के इस प्रयास ने बालिका का पुनर्वास सुनिश्चित किया और परिवार में नई उम्मीद जगा दी।
Dec 20 2024, 17:05