/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया:भिखारी ठाकुर की धूमधाम से मनाई गयी 137वीं जयन्ती sksingh988962
बलिया:भिखारी ठाकुर की धूमधाम से मनाई गयी 137वीं जयन्ती
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। महान कलाकार की वजह से भोजपुरी भाषा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली. भिखारी ठाकुर की 137वीं जयंती:  18 दिसंबर 1887  को शाहाबाद प्रेसीडेंसी अर्थात सारण जिले के दियारा इलाका स्थित कुतुबपुर गांव में जन्मे भिखारी ठाकुर संघर्ष की उपज थे. भिखारी ठाकुर हासिए पर खड़े लोगों की आवाज थे। भिखारी ठाकुर इनका जन्म 1887 ई को छपरा बिहार में हुआ था। वह पहले नाई का काम करते थे। वे रोजी-रोटी है तलाश में खड़कपुर गए। वहां उन्होंने रामलीला मंचन देकर घर लौटे तो कला का प्रतिउनकी रुचि जगी और स्वयं रामलीला मंजन करने लगे। 1917 में अपनी नाच मंडली का गठन किया। लोक नृत्य के माध्यम से वे समाज में व्याप्त कुरितयों पर भी वार किया करते थे। विदेशिया, बेटी- बेचवा उनकी उल्लेखनीय रचना है।अखिल भारतीय नाई महासभा के द्वारा बुधवार को नगरा के प्राचीन दुर्गा मंदिर पर ब्लॉक के स्वजातीय बन्धुओ ने भोजपुरी के जनक एवम् भोजपुरी के शेक्सपियर दादा भीखारी ठाकुर जी की 137वीं जयंती मनाई गई। इस जयंती समारोह में लल्लन ठाकुर जी (पूर्व जिलाध्यक्ष) दिनेश ठाकुर जी (पूर्व एडिटर) अजित ठाकुर (पूर्व सूचना मंत्री) लालबहदुर ठाकुर, उत्तम ठाकुर (पूर्व संगठन मंत्री) जयशंकर ठाकुर ,युवा गायक राहुल ठाकुर 'विक्की' सहित नगरा ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामू ठाकुर मौजूद रहे।
मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से सम्मानित हुए: डॉ विद्यासागर उपाध्याय
संजीव सिंह बलिया।मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन द्वारा आयोजित 115 वें श्रद्धा पर्व और सम्मान समारोह में देश के प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति में ख्यातिलब्ध शिक्षाविद और ग्रंथकार डॉ विद्यासागर उपाध्याय को उनके भारतीय दर्शन के प्रति अमूल्य योगदान,संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति के विकास के प्रति प्रतिबद्धता,देश विदेश में दिए गए विद्वतापूर्ण व्याख्यान, प्रस्थानत्रय का लोकभाषा में प्रसार तथा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के मूल्यांकन के आधार पर वेद महामहोपाध्याय की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। हिन्दी विद्यापीठ के विशाल सभागार में वेदपाठी बटुकों,आचार्यों,विख्यात संतों की गरिमामय उपस्थिति में पीठ के परमाध्‍यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामण्‍डलेश्‍वर ब्रह्मनिष्‍ठ श्रोत्रिय अनंतश्री विभूषित श्रीश्री 1008 महामण्‍डलेश्‍वर स्‍वामी डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज, उतिष्‍ठ भारत के संस्‍थापक राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष योगाचार्य महंतश्री सुधाकर पुरी जी महाराज, महर्षि पाणिनी संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन के कुलपति श्री सी.जे. विजयकुमार मेनन, विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्‍द्र कुमार शर्मा,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पूराविद डॉ. नारायण व्‍यास के करकमलों से डॉ विद्यासागर उपाध्याय की अनुपस्थिति में उनकी उपाधि वेंकटेश रामकृष्णन ने ग्रहण किया। उक्त समारोह के संबंध में डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने बताया कि उसी दिन रविंद्र भवन रिसड़ा कोलकाता में भोजपुरी का भाषा वैज्ञानिक सन्दर्भ और आठवीं अनुसूची विषयक व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन परिव्यक्त किया जो कई महीने पूर्व से निर्धारित था तथा विद्वान आयोजक मण्डल ने साहित्य श्री से सम्मानित किया जिससे उज्जैन में भौतिक उपस्थिति नहीं हो सकी लेकिन मानसिक रूप से हम प्रतिक्षण उपस्थित रहे।यह मेरा परम सौभाग्य है कि असंख्य कोटि ब्रह्माण्ड नायक भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली,सम्राट विक्रमादित्य,भर्तृहरि, भास, भवभूति, मत्स्येन्द्रनाथ, चण्डप्रद्योत, उदयन-वासवदत्ता, और महाकाल की नगरी कनकश्रृंगा, कुशस्थली, अवंतिका, उज्जयिनी आदि नामों से विख्यात मोक्षदायिनी क्षिप्रा के तट पर विद्यमान मौन तीर्थ हिन्दी विद्यापीठ उज्जैन में प्रकाण्ड विद्वानों ने मुझे वेद "महामहोपाध्याय " की मानद उपाधि के योग्य समझा।मैं आजीवन स्वयं को इसके योग्य प्रमाणित करने का प्रयास करूंगा। डॉ विद्यासागर उपाध्याय की इस विशिष्ट उपलब्धि पर विश्वविख्यात विद्वान पद्मश्री राजेश्वर आचार्य,आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जी की प्रपौत्री विख्यात साहित्यकार डॉ मुक्ता जी,दूरदर्शन केन्द्र के निदेशक श्री राजेश कुमार गौतम जी,पाणिनी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नंदिता शास्त्री जी,पिलग्रिम्स पब्लिकेशन के निदेशक रामानन्द सनातनी,कबीर मठ के साधक संत कृष्णदेव,धर्म विज्ञान संकाय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर मालती तिवारी, वरिष्ठ साहित्यकार/आलोचक डॉ राम सुधार सिंह, प्रोफेसर विजयकिशोर नेपाल,स्वामी आनन्द स्वरुप,कैप्टन संतोष द्विवेदी आई ए एस,चंद्रिका प्रसाद तिवारी आई ए एस,राममनोहर मिश्रा आई ए एस,प्रदीप कुमार दुबे आई ए एस, डॉ नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी आई ए एस,सूर्यकुमार शुक्ल आई पी एस, युगल किशोर तिवारी आई पी एस,रंगनाथ पाण्डेय न्यायमूर्ति, डॉ रिंकी पाठक, महेंद्र भीष्म निबंधक सह प्रधान न्यायपीठ सचिव उच्च न्यायालय लखनऊ,डॉ सीमा मधुरिमा,वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफ़ेसर मिथिलेश कुमार त्रिपाठी,ख्यातिलब्ध कवयित्री मंजरी पाण्डेय,  संगीता श्रीवास्तव, डॉ मालती तिवारी, डॉ अर्चना सिंह आदि ने बधाई दिया है।
शिक्षा-क्षेत्र नगरा के न्याय पंचायत सुल्तानपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा० वि० खैरानिस्फी पर संपन्न
संजीव सिंह बलिया।शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त आज दिनांक 17-12-2024 को _न्याय पंचायत सुल्तानपुर की मासिक शिक्षक संकुल बैठक प्रा० वि० खैरानिस्फी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ नोडल संकुल  अशोक कुमार शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात प्रार्थना वह शक्ति हमें दो दयानिधे कर्तव्य मार्ग पर डट जावें का सभी ने गायन किया। प्रा०वि० सेमरी की  कविता धुसिया द्वारा प्रेरक पंक्तियों के माध्यम से सभी को लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया गया। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार *KWLH* पर प्रा०वि० के समूहों ने चर्चा में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से  कुसुम सिंह स०अ० राधे श्याम प्रसाद प्र०अ० प्रा० वि० उरैनी रहे। Embrace mistakes के अंतर्गत गलतियों की पहचान, उसके समाधान पर समूह द्वारा चर्चा हुई । प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयास, नई तकनीक का उपयोग व छात्र केंद्रित दृष्टिकोण पर प्राथमिक विद्यालय के विभिन्न अध्यापकों द्वारा चर्चा किया गया व प्राथमिक विद्यालय सेमरी के अध्यापक  अमित कुमार द्वारा इको क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब विज्ञान क्लब व अन्य क्लबों के गठन पर चर्चा की गई। संकुल शिक्षक  संदीप कुमार* द्वारा प्राइमरी स्तर के चर्चा का समेकन किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर पर शैक्षणिक प्रगति का आत्म मूल्यांकन और भावी योजना निर्माण के अंतर्गत शिक्षकों के समूह द्वारा विज्ञान व गणित विषय पर वर्तमान शैक्षिक प्रगति की समीक्षा व अवधारणाओं की पहचान के लिए *KWLH* चार्ट तैयार करने, उस पर कार्य करने पर चर्चा की गई । अनंजय कुमार स०अ०, उ०प्रा०वि० गोठवां द्वारा गणित की अवधारणा पर चर्चा की गई। डिजिटल साक्षरता चुनौतियां और सर्वोत्तम प्रथाएं के अंतर्गत डिजिटल तकनीक को शिक्षा में लागू किए जाने पर चर्चा की गई। प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत इको क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, गणित क्लब, विज्ञान क्लब व अन्य क्लबों पर चर्चा उ०प्रा०वि० गोठवां के प्रधानाध्यापक  राम प्रवेश वर्मा द्वारा की गई। संकुल शिक्षक  अशोक कुमार वर्मा द्वारा संकुल के सर्वाधिक छात्र उपस्थिति वाले विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षण में नवाचार के लिए शिक्षकों की सराहना की गई व उत्कृष्ट शैक्षिक प्रथाओं, नई तकनीक के उपयोग और छात्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर चर्चा की गई। समेकन एवं धन्यवाद सत्र के अंतर्गत नोडल संकुल अशोक कुमार शर्मा द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति व भावी रणनीति पर चर्चा की गई तथा आगामी माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ आज के बैठक का समापन हुआ।
बलिया: शिक्षा-क्षेत्र नगरा के मासिक संकुल नरही की बैठक प्राथमिक विद्यालय ढेकवारी पर BEO रामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया। संकुल के शिक्षकों की दिसंबर माह की शिक्षक संकुल मासिक बैठक सम्पन्न।शिक्षक संकुल बैठक कार्यवृत्त  आज दिनांक 17-12-2024 को न्याय पंचायत नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  प्रा० वि० ढेकवारी पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ  खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह  एवं  वरिष्ठ संकुल मजहर आलम अंसारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।BEO आरपी सिंह ने कहा कि रुचिकर ढंग से शिक्षक योजना के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति और अपनी कमियों को परखकर उसे दूर करने के उपायों पर प्रकाश डाला।  यू डायस प्लस पर छात्रों का डाटा कंप्लीट करने अपार आईडी जनरेट करने के लिए प्रेरित किया। आगामी अर्द्ध वार्षिक परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा किया। परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार KWLH पर प्रा०वि० के समूहों ने चर्चा में प्राथमिकता एवं प्रशंसा सत्र के अंतर्गत उत्कृष्ट शैक्षिक प्रयास, नई तकनीक का उपयोग व छात्र केंद्रित दृष्टिकोण पर प्राथमिक विद्यालय के विभिन्न अध्यापकों द्वारा चर्चा किया गया। संकुल शिक्षक  सन्तोष कुमार यादव द्वारा स्कूल में बच्चों का विद्यालय में ठहराव पर चर्चा की गई । मजहर आलम अंसारी द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं की पुनरावृत्ति व भावी रणनीति पर चर्चा की गई तथा आगामी माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया।अंत में राष्ट्रगान के साथ आज के बैठक का समापन हुआ।
संजीव सिंह बलिया:शिक्षा-क्षेत्र नगरा के शिक्षक संकुल कोदई के दिसंबर का मासिक बैठक सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया:शिक्षा-क्षेत्र नगरा के शिक्षक संकुल कोदई के दिसंबर का मासिक बैठक सम्पन्न
बलिया: बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कटे
संजीव सिंह बलिया।बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मंगलवार की शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए। आनन-फानन में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीरावस्था में रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि मऊ जिले के अदरी निवासी रुसल चौहान (24) पुत्र गुलाबचंद अपनी माता के साथ पैतृक ग्राम मालीपुर आया हुआ था। अदरी वापस जाने के लिए वह ट्रेन पकड़ने को स्टेशन पहुंचा। स्टेशन पर टिकट लेकर वह उसे मां को दे दिया। इस दौरान वह प्लेटफार्म के नीचे चला गया और मालगाड़ी की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए।
बलिया: रसड़ा में जिला पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन 18 को
ओमप्रकाश वर्मा। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी 18 दिसंबर को पूर्वाहन 11:00 से शालीमार मैरिज हाल ,भगत सिंह रोड, रसड़ा में जिला पत्रकार सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें बलिया जनपद सहित मऊ और गाज़ीपुर के पत्रकार भी भाग लेंगे । प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने रविवार की रात अपनी आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय सारण, बिहार के प्रोफेसर हरिकेश सिंह एवं पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड के प्रोफेसर लल्लन सिंह एवं डॉक्टर कमलेश राय जी संपादक शब्दीता पत्रिका भी उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जनपद के प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। श्री मतलूब अहमद ने सभी पत्रकार बंधुओ से अपील किया है कि वे कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनावें।
पिछला बजट अभी खर्च ही नहीं हुआ तो फिर एकही वित्तीय वर्ष में दूसरा अनुपूरक लेना दिखा और धोखा हैं...पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी
  संजीव सिंह बलिया। प्रदेश सरकार सिर्फ दिखावे के लिए बड़ा बजट प्रस्तुत करती हैं ..रामगोविन्द चौधरी

प्रदेश सरकार द्वारा आज प्रस्तुत द्वितीय अनुपूरक बजट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया हैं और कहा कि वर्ष 2024.25 के मूल बजट में सरकार ने रु. 736437.71करोड़ लिया अधिकतर विभागों में उस पैसे को खर्च नहीं किया फिर भी सरकार द्वारा प्रथम पूरक बजट में 122o9.92 करोड़ लिया गया अभी 70 प्रतिशत विभागों ने अपने को आवंटित धनराशि का आधा हिस्सा भी खर्च नहीं कर पाए है ऐसे में पुनः दूसरी बार अनुपूरक बजट में रु.1786 65.71 करोड़ लेना प्रदेश की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा हैं। इस वित्तीय वर्ष में अब 3 माह बचे है विभागों द्वारा आवंटित पैसा खर्च ही नहीं हुआ है अब इस बजट का धन भी जाएगा और पुनः पूर्व के वर्षों की तरह वापस हो जाएगा। रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार का प्रदेश के विकास से कोई मतलब नहीं लोगो के लोगो के आंखों में धूल झोंकने के लिए यह सरकार भारी भरकम बजट प्रस्तुत करती हैं। इस सरकार में महंगाई बेरोजगारी अपने चरम पर हैं और सरकार सांप्रदायिक भावनाओं को उकसा कर प्रदेश में अराजकता का माहौल बनाने में व्यस्त हैं।किसान, युवा,व्यापारी सभी परेशान हैं उत्तर प्रदेश महिलाओं के खिलाफ अपराध में सबसे ऊपर हैं और सरकार के मुखिया हिन्दू मुसलमान में व्यस्त हैं। इस सरकार का एक ही फंडा हैं जब जनता अपने अपने रोजगार,महंगाई,कानून व्यवस्था की बात उठाएं सांप्रदायिक बात बोल कर उलझा देने का जो देश और समाज के हितमें नहीं है। संविधान कमजोर करने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक निर्णायक विरोध करेंगी।
शिक्षिका अमिता सिंह बीपीएससी में चयनित होकर बढ़ावा मान, खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगा तांता
संजीव सिंह बलिया। बीपीएससी में बलिया की  शिक्षिका अमिता सिंह चयनित हुईं हैं। अमिता सिंह के बीपीएससी में चयनित होने पर लोगों  में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का आना जाना लगा है। बीपीएससी के माध्यम से TRE3 0 का रिजल्ट आया। जिसमें अमिता सिंह भी चयनित हुईं हैं।BPSC के माध्यम से TRE3. 0 का रिजल्ट निकलने पर आज युवा शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह की होने वाली पत्नी अमिता सिंह का 9-10 रिजल्ट में चयन हुआ। जिनकी शादी जनवरी मे है अमिता  सिंह पहले से ही  6-8 मे कार्यरत है उससे पहले वो 1-5 मे  भी कार्यरत थी ।अमिता सिंह की शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह के साथ जनवरी 2025 में शादी तय हैं। अमिता सिंह के सफलता पर दोनों घरो परिजनों शुभचिंतकों में खुशी जश्न का माहौल है। लोग बधाई देने आ रहें हैं। अमिता सिंह के साथ पंकज सिंह को भी  इस बड़ी सफलता पर  बेलहरी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ  के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह  , महामंत्री डा0 राजेश पाण्डेय, बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष शशि कान्त ओझा, महामंत्री संतोष सिंह ,चिलकहर ब्लाक ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री अरुण पाण्डेय, सत्यजीत सिंह ,बेरुआरवारी के अध्यक्ष व मंत्री श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षामित्र के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ,जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह , ब्लाक अध्यक्ष अजीत पाण्डेय मंत्री समरबहादुर सिंह ,बैरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह , बसुधरपाह के प्रधानाध्यापक शशिकांत रश्मि, किरन उ0 प्र0 वि०बसुधरपाह के प्राध्यापक दिनेश पाण्डेय, संजय तिवारी, चन्द जी, संयुक्त लीगल टीम बलिया से दुष्यंत सिंह, प्रवीण पांडे, योगेंद्र बहादुर सिंह, राकेशधर उपाध्याय,संदीप सिंह, अविनाश सिंह, अनिल जायसवाल,  शशिभान सिंह ,विश्वनाथ पांडे,अभिषेक सिंह, रत्ना दूबे, जयशंकर तिवारी, सूरज ठाकुर, सौरभ गुप्ता, तौसीफ आलम, स्वेता, संजीव गुप्ता, नवीन यादव, नवीन सिंह, श्री प्रकाश यादव, रमेश तिवारी, कौशल सिंह, , राजीव नारायण पांडे, सौरभ गुप्ता, सूरज राय, मेराज अली,रवि रंजन सिंह, रत्न वर्मा, सतीश सिंह, नंदलाल वर्मा, सतीश मेहता, रामविलास यादव, अजित सिंह, पार्थश्व, राजशेखर सिंह, अमित सिंह,अनीश यादव, आलोक इत्यादि सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने बधाई दिया है
बलिया में BJP के मंडल अध्यक्ष के चुनाव की तैयारी तेज, खास लोगों की पैरवी में जुटे नेता 

  ओमप्रकाश वर्मा नगरा बलिया।भाजपा संगठन पर्व मण्डल नगरा के मण्डल अध्यक्ष पद के चुनाव आवेदन के लिए मण्डल चुनाव अधिकारी रंजना राय की उपस्थित में डाक बंगला नगरा में बैठक सम्पन्न हुआ। इस, अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से कुछ लोगों ने अपना आवेदन चुनाव अधिकारी को सौंपा। ऱंजना राय ने कहा कि आप सय्मानित आवेदनकर्ता कार्यकर्ता के बीच से ही किसी को अध्यक्ष बनना है। इस फार्म को प्रदेश को भेज दिया जाएगा। मण्डल अध्यक्ष कौन बनेगा वहीं से तय होगा। जिसमे जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, शिवनाथ लंकेश, देवनारायण प्रजापति, अशोक गुप्ता, पृथ्वीपाल सिंह, अरविन्द नारायण सिंह, जिला संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, मण्ड़ल अध्यक्ष उमा शंकर सैनी, अमरेन्द्र सोनी, कृष्ण कुशवाहा, रामायण ठाकुर, रामशिरोमणि तिवारी, सुर्य प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, धर्मराज सिंह विक्की, शशि जायसवाल, विरेन्द्र चौहान, गुडडू पाण्डेय, फतेह बहादुर सिंह, कंचन वर्मा, राजेश पाण्डेय, हेमन्त सिंह, टिध्कू सिंह आदि रहे।