हजारीबाग यूथ विंग ने थैलेसीमिया से पीड़ित 7 वर्षीय बालक के लिए उपलब्ध करवाया रक्त, मानवता की मिसाल पेश की।
रिपोर्टर पिंटू कुमार
हज़ारीबाग : सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए हजारीबाग यूथ विंग ने एक बार फिर जरूरतमंद परिवार को संकट की घड़ी में राहत पहुंचाई है।
कटकमदाग प्रखंड के कुसुंभा निवासी दशरथ यादव के सात वर्षीय सुपुत्र राजकुमार, जो गंभीर बीमारी थैलेसीमिया से पीड़ित हैं, जिनको रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। राजकुमार के परिजनों ने रक्त की आवश्यकता को देखते हुए कई अस्पतालों और ब्लड बैंक का दौरा किया, लेकिन कहीं भी रक्त उपलब्ध नहीं हो सका।
इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों ने हजारीबाग यूथ विंग से संपर्क किया। जैसे ही यह सूचना संगठन को मिली, संगठन के सदस्यों ने तुरंत सक्रिय होकर रक्तदान की व्यवस्था सुनिश्चित की। रक्तदान की इस मुहिम में संस्था के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन ने आगे आकर राजकुमार के लिए रक्तदान किया।
मोहम्मद ताजुद्दीन अब तक 25 बार रक्तदान कर चुके हैं और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। उनके इस योगदान ने साबित कर दिया कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हजारीबाग यूथ विंग ने न सिर्फ रक्तदान की व्यवस्था की, बल्कि परिजनों को मानसिक संबल भी दिया। संगठन लगातार स्वास्थ्य, सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। संगठन के सदस्यों का मानना है कि संकट के समय जरूरतमंदों की मदद करना ही उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य है।
हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा हमारा संगठन हमेशा से जरूरतमंदों की सेवा में समर्पित रहा है। हमें यह जानकारी मिली की कुसुंभा निवासी राजकुमार को रक्त की अत्यंत आवश्यकता है। तत्काल हमारे सदस्य सक्रिय हुए और रक्तदान की व्यवस्था की गई। मैं विशेष रूप से मोहम्मद ताजुद्दीन का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने 25 वीं बार रक्तदान कर यह साबित किया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। हमारा प्रयास है कि समाज में हर जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता मिले। हम सभी सक्षम लोगों से अपील करते हैं कि आगे आकर रक्तदान करें और समाज की सेवा में अपनी भूमिका निभाएं। हमारा यह प्रयास भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।
यह घटना न सिर्फ एक परिवार को राहत देने का उदाहरण है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जब सामूहिक प्रयास होते हैं, तो बड़े से बड़ा संकट भी हल किया जा सकता है। मोहम्मद ताजुद्दीन और हजारीबाग यूथ विंग ने यह संदेश दिया है कि समाज में मानवता का रिश्ता सबसे बड़ा और पवित्र होता है।
मौके पर कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल कार्यकारिणी सदस्य विकाश तिवारी,शम्पा बाला एवं कल्तार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
Dec 18 2024, 18:06