उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक।
![]()
रामगढ़: मंगलवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक बड़कागांव रोशन लाल चौधरी, विधायक मांडू निर्मल महतो, सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र राजीव जायसवाल सहित अन्य बैठक में उपस्थित हुए। बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला पर्यटन पदाधिकारी मारकस हेमरोम के द्वारा जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई जिसके उपरांत पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामगढ़ जिला अंतर्गत पूर्व से अधिसूचित पर्यटन स्थलों यथा रजरप्पा, पतरातु लेक रेसोर्ट, महामाया मंदिर मायाटुंगरी, प्राचीन शिव मंदिर कैथा, भैरवी जलाशय टुटी झरना, पलानी झरना, निम्मी झरना एवं मां पंचवाहिनी मंदिर पतरातू के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा पूर्व से अधिसूचित पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं टुटी झरना मंदिर तक पहुंच पथ निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया। मौके पर उपयुक्त ने पर्यटन स्थलों के सुचारू रूप से संचालन को लेकर पर्यटन स्थलवार पर्यटन संवर्धन समितियों का गठन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित विधायकों, सांसद प्रतिनिधि जिला स्तरीय अधिकारियों आदि को जिले में पर्यटन संभावित स्थलों से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराने बात कही। बैठक के दौरान नए पर्यटन स्थलों को चिन्हित करने को लेकर राम जानकी पार्क सौंदा पतरातू, श्री चैतन्य महाप्रभु मंदिर कुज्जू मांडू, पोना पर्वत धाम बड़कीपोना चितरपुर, धारा वॉटरफॉल खाखरा गोला पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त द्वारा स्थलों के सौंदरीकरण, स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान बड़कागांव के द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू डैम, पलानी झरना सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई वहीं माननीय विधायक मांडू के द्वारा टूटी झरना एवं सुरंगिया पहाड़ कर्मा मांडू को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने सहित कई अन्य विषयों को बैठक में उठाया गया वहीं उन्होंने सुरंगिया पहाड़ पर आगामी मकर संक्रांति पर्व के दौरान लगने वाले मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं, पार्किंग आदि को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के द्वारा पोना पर्वत बड़कीपोना एवं धारा फॉल गोला को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने, वहां पहुंच पथ सीढ़ी निर्माण व सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई वहीं भैरवी जलाशय एवं बिजुलिया तालाब रामगढ़ को भी पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने, पार्क निर्मित करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। इन सबके अलावा बैठक के दौरान जिले में पर्यटन विकास के दृष्टिकोण से इको टूरिज्म एवं ट्रेकिंग रूट चिन्हित करने को लेकर पतरातू प्रखंड सहित अन्य क्षेत्रों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।






रामगढ : पवन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के द्वारा ओम प्रकाश जिंदल कम्युनिटी कॉलेज निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पतरातू, रामगढ़ में वहाँ के शिक्षक व छात्रों को साईबर सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया तथा साईबर क्राइम होने पर साईबर टॉल फ़्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं की जानकारी देते हुए साइबर अपराध को पुलिस के समक्ष अवश्य प्रतिवेदित कराने का अनुरोध किया गया।
रामगढ (गिद्दी ) : गिद्दी पुलिस ने बाइक चोरी का उद्भेदन कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा, जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस गिद्दी थाना परिसर में थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने किया,कहा घात लगाए मोगोवर्धन राम गोमिया निवासी जो मौके का फायदा उठाकर गिद्दी क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने का काम करता था, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोमिया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रामगढ (सिरका) : नवजवान संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को अरगड्डा दुर्गा मंडप परिसर में हुई। बैठक की अध्य्क्षता कार्तिक महतो व संचालन अरुण दास ने किया। बैठक में अरगड्डा सामुदायिक भवन का सीसीएल प्रबंधन ने जो रेट फिक्स क्या गया है उसका सर्वसम्मति से विरोध किया गया। रणधीर गुप्ता ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन पहले सामुदायिक भवन का किराया शादी समारोह के लिये सीसीएलकर्मियो से 500 और प्राइवेट लोगों से 1000 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से लेती थी। लेकिन अब सीसीएलकर्मियो को 25000 और प्राइवेट को 35000 रुपये देने होंगे। सीसीएल प्रबंधन के इस फैसले का विरोध करना होगा। इसके अलावा बैठक में सिरका पोखरिया का बांध टूट जाने और अरगड्डा बेगा मोड़ से सिरका तक जर्जर सड़क पर भी चर्चा की गई। कहा कि पोखरिया का बांध टूट जाने के कारण नाली का पानी पोखरिया में जा रहा है। जर्जर सड़क के कारण दुर्घटना हो रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी मांगो को लेकर 26 दिसंबर को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा । बैठक में रणधीर गुप्ता, गरीबा भुईया, अनिल चौधरी, अन्नू सिंह, अशोक, राहुल, बेचन, शिवभजन, सुरेन्द्र, शशि सहित कई उपस्थित थे।
रामगढ : रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में रामगढ़ विधानसभा के इंडिया गठबंधन विधायिका ममता देवी का आभार- सह- अभिनंदन स्वागत समारोह का आयोजन रजरप्पा प्रोजेक्ट आर0 के0 मोटेल रिजॉर्ट चितरपुर में किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन संजय साव ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़ जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, शहजादा अनवर बलजीत सिंह बेदी , ,पंकज तिवारी, सी पी संतन, मुकेश यादव ,राजेंद्र नाथ चौधरी, कमाल शहजादा, चितरंजन दास चौधरी, दिनेश मुंडा ,तारिक अनवर ,बजरंग महतो नगर अध्यक्ष बलराम साहू नंदकिशोर बेदिया ,गुप्तेश्वर मिश्रा,शहजाद खान सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष गण व सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गण एवं कांग्रेस पार्टी के वरीष्ठ नेता गण स्वागत सह अभिनंदन समारोह में उपस्थित रहें।
रामगढ़: 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में दिनांक 13 दिसंबर 2024 को जिला स्तरीय युवा महोत्सव के विजयी खिलाड़ियों को 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में भाग लेने हेतु सोमवार को जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेंब्रम ने अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ के परिसर से रवाना किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दें। गौरतलब होकि प्रमंडल स्तर पर विजयी प्रतिभागियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
Dec 17 2024, 20:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.0k