विज्ञान हमें अन्धविश्वास से मुक्ति दिलाता है: पीएन सिंह डीआईओएस
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज: ऐंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कॉलेज के 150वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य विज्ञान क्लब के सहयोग से एक जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता ऐंग्लो बंगाली इण्टरमीडिएट कॉलेज में सम्पन्न हुई।प्रतियोगिता का आरम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज पी०एन० सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान हमें अन्धविश्वास से मुक्ति दिलाता है।उन्होंने अध्यापकों का आहवाहन करते हुए कहा कि अध्यापाकों को चाहिए कि वह सिद्धान्त के साथ-साथ प्रयोग पर विशेष ध्यान दें और विद्यार्थी को विज्ञान की गतिविधियों से जोड़कर विज्ञान का शिक्षण करें।विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान की यह प्रतियोगिता विज्ञान में निश्चित रूप से रुचि जागृत करेगी। सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रो० असीम मुखर्जी एवं प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष श्री अंजन कुमार मित्रा तथा विद्यालय के पुरातन छात्र प्रो० एस०आई० रिज़वी विभागाध्यक्ष जैव रसायन एवं डीन अनुसंधान एवं विकास इलाहाबाद विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। प्रो० रिजवी ने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने अध्यापकों को याद किया। उन्होंने छात्रों का आहवाहन करते हुए कहा कि हमेशा अपने को बेहतर समझो तभी बेहतर बन सकोगे। जीवन में जो विज्ञान आप लोग पढ़ते हैं उसका व्यवाहरिक उपयोग भी करें। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा० लाल जी यादव ने कार्यकम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल में डा० प्रेम प्रकाश सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, ई०सी०सी०, डा० प्रवीण कुमार सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान, सी०एम०पी० पी०जी० कॉलेज, डा० प्रेम चन्द्र, अस्सिटेंट प्रोफेसर,कृषि अर्थशास्त्र, कुलभास्कर आश्रम पी०जी० कॉलेज, तथा डा० धर्मेन्द्र कुमार, अस्सिटेंट प्रोफेसर,पर्यावरण विज्ञान, ईश्वर शरण पी०जी० कॉलेज उपस्थित रहे। निर्णायक मण्डल ने लगभग 100 विज्ञान मॉडलों का निरीक्षण किया और अंक निर्धारण किया जिसका परिणाम इस प्रकार रहा-प्रथम पुरस्कार- अम्बुज कुमार यादव, ऐंग्लो बंगाली इण्टर कालेज,प्रयागराज।द्वितीय पुरस्कार- अन्नत चतुर्वेदी, जी०आइ०सी० प्रयागराज,तृतीय पुरस्कार- निखिल भारतीया, आर०पी०रस्तोगी इ०का०, मलाक हरहर, प्रयागराज।कुल बारह सान्तवना पुरस्कार दिये गये जिसमें साक्षी प्रजापति, सरदार पटेल इ०का० कोरांव, जैनब बानो, हमिदिया गर्ल्स इ०का०, विकास यादव, जी०आई०सी० प्रयागराज, अम्बुज, जनता इ०का०, मउ आइमा, विशिष्ट गुप्ता, रानी रेवती देवी इ०का०, वर्षा सिंह, सरदार पटेल इ०का०, अविका शर्मा, सेन्ट एन्थोनी गर्ल्स इ०का०. खजरा फारूकी, जी०जी०आई०सी०, कटरा, प्रयागराज, रागिनी सिंह, जगत तारन गर्ल्स इ०का०, श्रेष्ठा शुक्ला, जी०जी०आई०सी०, सैदाबाद, सुहाना श्रीवास्तव, गौरी पाठशाला इ०का०, शुभम सिंह, राजकीय अभिनव वि०, चाका को प्रदान किया गया।इस अवसर पर मयंक श्रीवास्तव, श्री शुभांकर दत्ता श्रीमती गिताली बसु,आशीष श्रीवास्तव,जयदीप गोंगुली, अभय कुमार, डा० प्रसन्न कुमार घोष, राकेश कु० श्रीवास्तव, श्री शक्ति गोपाल मुखर्जी ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यकम का सचालन श्री अनुपम परिहार ने किया।
Dec 16 2024, 18:39