राजद पर जमकर बरसे केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह, तेजस्वी के माई-बहन मान योजना के एलान पर इस कहावत के जरिए कसा तंज
डेस्क : जदयू के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने राजद पर जोरदार हमला बोला है। वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के माई-बहन मान योजना के एलान पर भी तीखा तंज कसा है।
आज नालंदा के बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने राजद पर जोरदार हमला बोला और उन्होंने लोगों को लालू-राबड़ी के शासन काल की बात की। ललन सिंह ने कहा कि याद कर लीजिए 2005 से पहले बिहार की क्या दशा थी। बिहार में अपहरण उद्योग था और गुंडों का राज कायम था। लेकिन आज 2005 के बाद से पूरा बिहार बदल चुका है। आज बिहार में किए जा रहे विकास के कार्य और गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं का देश भर में डंका बज रहा है।
वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव के माई-बहन मान योजना को लेकर भी तीखा तंज कसा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आज तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि मेरी सरकार बनी तो महिलाओं को पेंशन समेत कई तरह की योजनाएं लाएंगे तो हम उनको कहना चाहते है कि गांव देहात में आज भी एक कहावत है कि सिक्का डाल कर लोग दही जमाते है और उसके नीचे खड़ी बिल्ली सोचती है कि दही गिरेगा और हम सब कुछ चट कर जायेंगे। लेकिन बिहार में अब ऐसा नहीं होने वाला है।
ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कारण एक दो बार मौका मिल गया था। अब बटेर के हाथ में बिहार को जाने नहीं देगे। लालू जी के राज में मुख्यमंत्री आवास से मोटी रकम लेकर अपहरण का कारोबार और ट्रांसफर पोस्टिंग का काम होता था। यह लोग जो बिहार की सत्ता पर काबिज होने का मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं उनके सपनों को पूरा नहीं होने देंगे।
Dec 16 2024, 17:09