/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz नवादा :- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई धान अधिप्राप्ति की बैठक Ppn News Hub Nawada Bihar
नवादा :- जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई धान अधिप्राप्ति की बैठक
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित हुई।


जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 से संबंधित आंकड़ों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि कुल चयनित समितियों की संख्या-181 जिसमें 153 समिति कार्यरत है। इन समितियों के द्वारा अभीतक धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य 01 लाख 25 हजार 714 एमटी के विरूद्ध 819 किसानों से 5756 एमटी धान की खरीदारी की गयी है। जिला पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही सभी मिलों को समान अवसर प्रदान करते हुए लगभग समान रूप से पैक्सों को टैगिंग करने का निर्देश दिया गया।


प्रत्येक राईस मिलों की 15 दिनांे पर गुणवत्ता एवं मानक का मूल्याकंण किया जायेगा एवं उसी के आधार पर मूल्यांकण किया जायेगा। प्रत्येक मिल पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यकारिणी विवाद वाले पैक्सों को अंतीम मौका देते हुए अगले दो दिनों के अन्दर कार्य करने का निर्देश दिया गया। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो अगले पांच वर्षाें के लिए चुनाव पर रोक लगा दिया जायेगा।


साथ ही लगातार दो सप्ताह तक खराब प्रदर्शन करने वाले सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को चिन्हित करते हुए उसपर कार्रवाई की जायेगी। इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शहर को जाम एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक
बैठक आयोजित की गई दिनांक 11/12/2024 को जिला पदाधिकारी,नवादा श्री रवि प्रकाश के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी,


नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में शहर को जाम एवं अतिक्रमण मुक्त करने हेतु शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई।सर्वप्रथम बैठक में शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर कई महत्वपर्ण निर्णय लिये गये,जिस पर उपस्थित लोगों ने भी अपनी सहमति जताई।अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन शहर के लोगों को जाम से जुझना पड़ रहा है।इसके लिए फल एवं सब्जी के थोक विक्रेता को बुधौल स्थित मेडिस्टार हॉस्पीटल के निकट शिफ्ट किया जायेगा। बुधौल में ही विक्रेता फल एवं सब्जी का लोड व अनलोड करेंगे। ऐसा करने से मेन रोड में प्रतिदिन सुबह में लगने वाली जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी। पुराना पुल के समीप लगी मांस एवं मछली मंडी को धर्मशिला हॉस्पीटल के समीप तीन मुहाने के पास स्थानांतरित किया जाएगा।इससे पुल के पास अनावश्यक जाम से मुक्ति मिल सकेगी। साथ ही फुटपाथी एवं खुदरा विक्रेता जो ठेले पर फल बेचते हैं, उन्हें नगर थाना के समीप जगह दिया जायेगा। भगत सिंह चौक के समीप सड़क किनारे सब्जी एवं फल बेचने वाले दुकानदारों को घेरा के अंदर लाया जायेगा। ऐसा करने से सड़क पूरी तरह से अतिक्रमणमुक्त हो जायेगी और शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही ई-रिक्शा चालकों के साथ भी बैठक की जायेगी और बनाये गये रूट प्लान के अनुसार ई-रिक्शा चलाने के लिए निर्देशित किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने बताया कि धरना प्रदर्शन करने वालों को एक निश्चित स्थान दिया जाएगा क्योंकि धरना प्रदर्शन शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन अब नहीं होगा। इसके लिए नगर थाना के समीप धरना स्थल बनाया जायेगा। साथ ही जुलूस निकालने वालों के लिए तीन रूट निर्धारित किये गये हैं, जहां से जुलूस निकालकर धरना स्थल नगर थाना के पास पहुंचेंगे। पहला रूट संकट मोचन मंदिर से भगत सिंह चौक होते हुए धरना स्थल, दूसरा मंगर बिगहा से भगत सिंह चौक होते हुए धरना स्थल और तीसरा टीओपी गोंदापुर से होते हुए धरना स्थल तक होगा। अब प्रजातंत्र चौक पर पुतला दहन या धरना प्रदर्शन नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में देर रात तक डीजे बजाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए पहले डीजे संचालकों के साथ बैठक की जायेगी और उन्हें गाइडलान के अनुसार डीजे बजाने की हिदायत दी जायेगी। इसके बाद भी डीजे संचालक नहीं मानते हैं तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। ज्ञातव्य है कि शादियों का सीजन होने के कारण शहर में जगह-जगह बने होटल व मैरिज हॉल सहित अन्य स्थानों पर में देर रात तक ऊंची आवाज में डीजे बजते रहते हैं। इस कारण लोग देर रात तक सही तरीके से सो भी नहीं पाते हैं। नियमानुसार रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है।अब 10 बजे के बाद भी डीजे बजाने वाले संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद नवादा के कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर एवं अंचल अधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं शहर के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पकरीबरावां पुलिस ने छतरबार त्रिलोकी बिगहा मठ के पास से अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद
नवादा जिले के पकरीबरावां पुलिस ने छतरबार त्रिलोकी बिगहा मठ के पास से अज्ञात ब‌द्ध महिला का शव बरामद किया है।


शव बरामदगी के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि पुलिस को स्थानीय लोगों ने महिला का शव होने की सूचना दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने एफएसाएल टीम के सहयोग से जांच आरंभ की।

शव की पहचान नहीं होने पर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। समझा जाता है कि महिला की मौत ठंड लगने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित सदर अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- अखबार विक्रेता मुनी प्रसाद की सड़क दुर्घटना में मौत
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अखबार विक्रेता मुनि प्रसाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।


बता दें प्रतिदिन की तरह अखबार बिक्री कर बरदाहा की तरफ से शाम अपने गांव साइकिल से शाहपुर लौट रहे थे। इसी बीच शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुनि जी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिरदला ले जाया गया। जहां काफी खोज बिन व‌हंगामा के बाद डॉक्टर आए। परिजनों की मानें तो तब तक मुन्नी जी की मौत हो गई।


परिजनों ने डॉक्टर पर घोर लपरवाही करने का आरोप लगाया कुछ देर बाद उपस्थित हुए चिकित्सक ने इलाज के बाद सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई।परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। शाहपुर गांव समेत पूरे क्षेत्र में मातमी सनाटा छा गया है। घर परिवार में एक ही व्यक्ति कमाने वाले थे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पीएचसी में नहीं मिले डाक्टर, तड़पता रहा मरीज, हो गई मौत
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी सिरदला में सड़क हादसे के घायल मरीज को इलाज के लिए लाया गया।


लेकिन अस्पताल में न तो डॉक्टर थे और न ही कोई स्टाफ, जिससे परिजनों में गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने अस्पताल की कुव्यवस्था का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।पीएचसी सिरदला में कुव्यवस्थाओं का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार की शाम को एक बार फिर से डाक्टरों की मनमानी की पोल खुल गई।

सड़क हादसे में घायल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे वह तड़पता रहा, वहां न डाक्टर थे न कोई स्टाफ जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने एक अस्पताल की खाली कुर्सियों आदि का वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल किया। हालांकि मैं और Ppn न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन है सोलहों आने सच। अब सबसे बड़ा सवाल क्या जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का यही हाल रहेगा, इसी प्रकार मरीजों की मौत होती रहेगी, फिर आयुष्मान कार्ड का अर्थ ही क्या, जिला प्रशासन इस पर संज्ञान भी लेगा क्या। देखे वायरल वीडियो ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नगर में पुलिस नहीं, अपराधियों‌ का चलता है राज, एक ही रात तीन दुकानों का तोड़ा ताला, सामान के साथ नकदी पर किया हाथ साफ
नवादा नगर में पुलिस नहीं अपराधियों‌ का साम्राज्य है। कहीं दिन दहाड़े हत्या तो कहीं वाहन व दुकानों के ताले तोड़े जा रहे हैं।




बेखौफ चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया । चोरी की वारदात नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड बाजार समिति का है। जानकारी के अनुसार बेखौफ चोरों ने गोला रोड के संजय कुमार की आलू की गद्दी, राजेश कुमार के किराना दुकान और शिवा कुमार के मनिहारी की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया और ताला तोड़कर दुकान में रखा सामान और हजारों की नकदी उठा ले गए। सुबह पीड़ित दुकानदारों को वारदात की जानकारी मिली।

घटना से स्थानीय व्यापारियों में रोष है। उनका कहना है कि पुलिस इलाके में सही से गश्त नहीं करती है, जिसके चलते चोर बिना किसी डर के एकसाथ तीन दुकानों में चोरी करके फरार हो गए। चोरी की वारदातों से स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हैं। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। नगर थाना की पुलिस ने जल्द ही इसका खुलासा करने और सामान बरामद करने का भरोसा दिलाया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 45 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 45 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,


अनुसूचित जाति/जनजाति में 01, पोक्सो एक्ट में 01, मद्य निषेध में 06, हत्या के प्रयास में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 36 कुल 45 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 02 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या 386 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 32 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 586 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 57 हजार 500 रूपया वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीएम के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी,कई आवेदनों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया।


आज की जनता दरबार में कुल 26 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों से बारी-बारी से समस्याओं सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिए और शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर शीघ्र निवारण करने का निर्देश दिया गया।


आज जनता दरबार में थाना-रोह, पोस्ट-दिरियोबारा, ग्राम-जखौर के दरोगी प्रसाद द्वारा दाखिलखारिज के संबंध में, प्रखंड-नारदीगंज, स्थान-नारदीगंज बाजार के विद्यानन्द प्रसाद द्वारा दुकान कब्जा करने के संबंध में, पो0-कादिरगंज, ग्राम-आंती के मो0 अफाक मंजर द्वारा जमीनी विवाद के संबंध में, ग्राम-खनवां के महेश प्रसाद यादव द्वारा ट्राई साईकिल मुहैया करवाने के संबंध में, प्रखंड-नारदीगंज, पंचायत इचुआकरना, ग्राम-मुन्ना कुमार द्वारा नाली का पानी बहाव के संबंध में, प्रखंड-नारदीगंज, पंचायत-ननौरा, ग्राम-वरियो के शैलेन्द्र कुमार द्वारा पशु शेड के संबंध में और कादिरगंज प्रखंड, ग्राम-सोनु विगहा के कारी देवी द्वारा भूमि बन्दोवस्त के संबंध में आवेदन के द्वारा शिकायत किया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जॉच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। आज की जनता दरबार में गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पैक्सों के चयन हेतु 17 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं आवेदन, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया जायेगा धान का क्रय
जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री संतोष कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में आदर्श पैक्स के रूप में पैक्सों के चयन हेतु पूर्व में आवेदन आमंत्रित किये गए थे।


उक्त आवेदन की अवधि पुनः विस्तारित कर दी गयी है, जिसकी अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है। राज्य के सभी पैक्स ’’ई-सहकारी पोर्टल’’ के माध्यम से इस योजना हेतु आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के जिलान्तर्गत तीन पैक्सों एवं राज्य स्तर पर तीन पैक्सों को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार-05 लाख रूपया, द्वितीय पुरस्कार-03 लाख रूपया एवं तृतीय पुरस्कार-02 लाख रूपया दी जायेगी। राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 15 लाख रूपया, द्वितीय पुरस्कार 10 लाख रूपया एवं तृतीय पुरस्कार 07 लाख रूपया दी जायेगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अन्तर्गत पंचायत स्तर पर पैक्स एवं प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय की जा रही है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य-साधारण 02 हजार 300 रूपये प्रति क्विंटल, ग्रेड-ए-02 हजार 320 रूपये प्रति क्विंटल है। धान की बिक्री के लिए बेवसाईट-dbtagriculture.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। धान अधिप्राप्ति की अवधि नवम्बर 2024 से फरवरी 2025 तक निर्धारित है। निबंधन/अधिप्राप्ति कार्य में असुविधा/कठिनाई होने पर प्रखंडों में पदस्थापित प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय/जिला सहकारिता पदाधिकारी के कार्यालय/संयुक्त निबंधक के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी के लिए- 18001800110 पर कॉल कर सकते हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में हुआ सम्पन्न, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा एकल पाली में आज जिले के कुल 22 परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न हुई।


जिलाधिकारी नवादा श्री रवि प्रकाश ने आज जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का जायजा लिया और नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परीक्षा के आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी लिया। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को कदाचारमुक्त परीक्षा और विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने आज राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवादा, कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं संत जोसेफ स्कूल नवादा आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से संचालित हो रही थी। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन नवादा के द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई थी। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा एवं जैमर का जायजा लिया एवं सभी केन्द्राधीक्षक प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी को स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिया। जिला नियंत्रण कक्ष नवादा से प्राप्त सूचना के तहत आज 11 हजार 964 अभ्यर्थियों में से 08 हजार 28 परीक्षार्थी केन्द्रों पर उपस्थित रहे और 03 हजार 936 अनुपस्थित रहे। कुल लगभग 67 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे और लगभग 33 प्रतिशत परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सर्वाधिक परीक्षार्थियों की संख्या 965 ज्ञान भारती, मोडल रेसिडेंसियल कम्पलेक्स धनवां हिसुआ नवादा में रही। सबसे कम परीक्षार्थियों की संख्या दिल्ली पब्लिक स्कूल गोनावां में 192 उपस्थित पाये गए।


सभी केन्द्रों का लाइव टेलीकास्ट (समाहरणालय के सभाकक्ष) जिला नियंत्रण कक्ष में किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा पल-पल की सूचना ली गयी और आयोग के द्वारा निर्देशित नियमों का पालन किया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर चार स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। जिला प्रशासन के द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी थी। परीक्षा अवधि में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के निर्देश के आलोक में नगर क्षेत्र में स्थित फोटो स्टेट की दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट की सुविधा को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 02ः00 बजे अप0 तक बन्द रखा गया।



नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !