/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz रिसड़ा कोलकाता में साहित्य श्री से सम्मानित हुए :डॉ विद्यासागर उपाध्याय sksingh988962
रिसड़ा कोलकाता में साहित्य श्री से सम्मानित हुए :डॉ विद्यासागर उपाध्याय
संजीव सिंह बलिया। रविंद्र भवन रिसड़ा कोलकाता में भोजपुरी का भाषा वैज्ञानिक सन्दर्भ और आठवीं अनुसूची विषयक व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन परिव्यक्त करते हुए ग्रंथकार डॉ विद्यासागर उपाध्याय ने कहा कि भोजपुरी को केवल एक बोली के रूप में सीमित समझने वाले उसके भाषा वैज्ञानिक सन्दर्भ से पूर्णतः अनभिज्ञ हैं।लोक में सर्वप्रथम भाषा का अपरिमार्जित रूप ही प्रचलन में होता है लेकिन जैसे जैसे उसका परिमार्जन होता है वह मानक स्वरूप में ढलती जाती है।भोजपुरी से बहुत कम बोली जाने वाली भाषाएं संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल हो चुकी हैं लेकिन संपूर्ण विश्व में करोड़ों लोगों द्वारा बोली जाने वाली भोजपुरी आज तक भारतीय संविधान के आठवीं अनुसूची में स्थान प्राप्त नहीं कर पाई।इसका दुष्परिणाम भारतीय और राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने वाले छात्रों को भुगतना पड़ता है।यही नहीं भोजपुरी के अपेक्षा कम बोली जाने वाली भाषाओं का साहित्य एकेडमी स्थापित तो होता गया लेकिन भोजपुरी के लिए आज ऐसा होना कठिन है।भोजपुरी सिनेमा आज आकाश चूम रहा है लेकिन आए दिन एक साजिश के तहत भोजपुरी की शब्द संपदा को कमतर बताकर उसे हाशिए पर धकेलने का प्रयास किया जाता है। ऐसे में दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ एक सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।उक्त कार्यक्रम में महेश प्रसाद शून्य की पुस्तक ईश्वर के एहसास भइल, प्रकाश कुमार त्रिपाठी की पुस्तक स्त्री विमर्श और आज का संदर्भ, प्रिया पाण्डेय रौशनी की पुस्तक अभव्या एक रौशनी,रामानुज द्विवेदी की पुस्तक संझा पराती और डॉ आनंद कुमार की पुस्तक पैराडाइज्म शिफ्ट इन लिटरेचर सहित कुल पांच पुस्तकों का विमोचन द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता डॉ विद्यासागर उपाध्याय,मुख्य अतिथि डॉ विमलेश त्रिपाठी और अध्यक्ष डॉ गुरुचरण सिंह तथा संबंधित लेखकों के करकमलों से संपन्न हुआ। व्याख्यान के उपरांत आयोजक श्री प्रकाश प्रियांशु और अन्य विद्वतजन द्वारा डॉ विद्यासागर उपाध्याय को भोजपुरी भाषा साहित्य संस्कृति में अतुलनीय योगदान और दर्शन के उत्कृष्ट ग्रन्थ आदि शंकराचार्य विराट व्यक्तित्व एवं अद्वैत दर्शन जैसी कृति के वैशिष्ट्य पर 'साहित्य श्री सम्मान 2024' से अलंकृत किया गया।अध्यक्षता साहित्यकार डॉ गुरुचरण सिंह संचालन श्री प्रकाश प्रियांशु ने किया।
बलिया:क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला आया मामला बीएसए ने जांच बैठाकर की बड़ी कार्रवाई
संजीव सिंह बलिया। बलिया शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जांच बैठा दी है। वहीं, सुखपुरा थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपी शिक्षक मेडिकल लीव पर चला गया है। शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के एक कम्पोजिट विद्यालय का है, जहां कक्षा सात में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर एक शिक्षक पर अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। वहीं, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने प्रकरण में जांच बैठा दी है। बीएसए ने बताया कि, शिकायत के बाद बीईओ दुबहड़ को जांच सौंपी गयी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में बेरूआरबारी बीईओ की भूमिका और कथित लापरवाही की भी जांच की जा रही है। आरोपी शिक्षक मेडिकल लीव पर है, उन्हें कौन सी बीमारी है ? उसकी जांच मेडिकल टीम से कराई जायेगी। यह भी संज्ञान में आया है कि आरोपी शिक्षक पर 2019 में भी आरोप लगा था, जिसके बाद शिक्षक को अत्यंत्र स्कूल पर अटैच किया गया था। पूरे मामले की जांच चल रही है।
बलिया :नौ दिवसीय मद्भागवत कथा के शुभारम्भ में निकला कलशयात्रा
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के भव्य आयोजन के शुभारम्भ के अवसर पर कलशयात्रा शनिवार को निकाली गयी। प्राचीन दुर्गा मन्दिर से जल भराव कर जनजागरण हेतु कलश यात्राn̈ नगरा बाजार के सभी मार्गों काǰ भ्रमण करते सिकन्दर पुर मार्ग स्थित  काली स्थान पर विधि विधान से स्थापित किया गया। वृन्दावन धाम से पधारे विद्वान कथावाचक श्रीश्याम वृजबिहारी जी महाराज रसिक ने बताया कि नौ दिवसीय कथा दिनांक 14 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक चलकर समापन 22 दिसम्बर को महाप्रसाद ग्रहण भण्डारा के साथ होगा। इस महा अभियान में श्रद्धालु श्रोताओं के लिए श्रीमद्भागवत कथा हरि चर्चा अमृत वर्षा के तहत रविवार से प्रतिदिन 11 बजे से 3 बजे तक और सायंकाल 5 बजे से 8 बजे तक श्रवण करने के लिए कथा चलेगा। इसके आयोजन में सत्येन्द्र मिश्रा, जयशंकर सिंह, परशुराम चौहान ने ग्रा मवासियों के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं। कलशयात्रा में मृदुला श्रीवास्तव सहित सैकड़ों महिलाओ ने भाग लिया।
बलिया के शिक्षा -क्षेत्रहनुमानगंज में दिव्यांग बच्चाें में वितरित हुए 94 सहायक उपकरण उपस्कर
संजीव सिंह बलिया।आज दिनांक 13/12/2024 को बीआरसी हनुमानगंज के प्रांगण में शुक्रवार को सहायक उपकरण का वितरण हुआ। चिह्नित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण दिए गए। परिषद के विद्यालयों में अध्ययनरत 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनके शिक्षा दीक्षा में उपयोगी सहायक उपकरण उपस्कर का वितरण एलिम्को कानपुर एवं समग्र शिक्षा अभियान के सहयोग से किया गया । आज कुल 94 बच्चो को उपकरण उपस्कर जनपद के जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ओपी सिंह द्वारा वितरीत किया गया। DC  ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की उचित देखरेख और प्रोत्साहन की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सरकार दिव्यांग बच्चों को पढ़ने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। आज बच्चो को 10 ट्राइसाइकिल,13 व्हीलचेयर, 05 सी पी चेयर,11 रोलेटर,6 ब्रेल उपकरण,28 टी एल एम कीट, 36 कान की मशीन इत्यादि का वितरण एलिम्को के प्रतिनिधियों की देख रेख में किया गया। वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र सिंह, कंचन सिंह,  बबीता सिंह, सुनीता पटेल,  मंजुलता, संजय मिश्रा इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक ओमप्रकाश सिंह द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया ।
भाजपा संगठन मण्डल नगरा की आवश्यक चुनावी बैठक स्थानीय पुस्तकालय भवन पर सम्पन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। भाजपा संगठन पर्व के अवसर पर मण्डल नगरा की आवश्यक चुनावी बैठक स्थानीय पुस्तकालय भवन पर सम्पन्न हुई। बैठक मे रंजना राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधान पार्टी है। कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं। ऐसे में संगठन की मजबूती के लिए राष्ट्रीय स्तर से मण्डल व बूथ पर संगठनात्मक कार्य को किया जाता है। इसमे अध्यक्ष पद सहित कार्यकारिणी का चुनाव होता है‌। बैठक मण्डल के बूथ कमेटी व शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ताओं की उपस्थित में हुआ। जिसमे पांच आवेदन पत्र आए। बैठक में जिला महामंत्री  आलोक शुक्ला, मण्ड़ल अध्यक्ष उमा शंकर सैनी, कैलाश बिहारी सिंह, पूर्व विधायक धनन्जय कन्नौजिया, रामायन ठाकुर, रामशिरोमणि, पप्पू सिंह, गुडडू पाण्डेय, फतेह बहादुर सिंह, कंचन वर्मा,  संयोजक आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल आदि रहे।
नगरा में अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत प्रशासन का बुलडोजर
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नगरा के बाजार में अतिक्रमण पर तीसरे दिन भी नगरा पंचायत का बुलडोजर चलता रहा। शुक्रवार को नगरा बाजार के सिकन्दर पुर मार्ग के सड़क किनारे बने नाली तक किए गये दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को नगर पंचायत कर्मचारियों ने हटवाए कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम को सफल बनाने की दिशा में प्रबल जिम्मेदारी में लगे रहे। तीन दिनों से चल रहे इस अभियान का असर सड़क तक फैले अतिक्रमणकारियों पर नहीं है। नगर पंचायत के प्रचार प्रसार के बावजूद लोग पहले से अपना सामान नहीं समेट रहे बल्कि जब बुलडोजर सामने आ जाता तब जाकर जद्दोजहद के साथ अपना सामान हटाने को मजबूर होते। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी त्रिभुवन नारायण मिश्र, रविश कुमार शर्मा, मुन्ना रावत, दीपक पाण्डेय, अविनाश दुबे सहित थानाध्यक्ष हरिशंकर सिंह अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ डटे रहे।
जिला क्रीड़ा रैली में UPS बालिका वर्ग योगासन में चिलकहर बना विजेता BEO हिमांशु सिंह ने दी बधाई
जिला क्रीड़ा रैली में UPS बालिका वर्ग योगासन में चिलकहर बना विजेता BEO हिमांशु सिंह ने दी बधाई
बलिया में दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित प्रतियोगिता का ओवर ऑलविजेता सोहांव

खेल से बच्चों का होता है सर्वांगिण विकास - बी एस ए मनीष  कुमार सिंह


संजीव सिंह बलिया। दो दिवसीय जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में जिले भर से आए प्रतिभागियों ने अपना जौहर दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थित वीर लोरिक स्टेडियम में दो दिवसीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह रहे । प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, ध्वज उत्तोलन से किया। बच्चों ने मार्च पास्ट की सलामी दी।रैली प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को बुके, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता मे परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया जो अत्यंत प्रशंसनीय रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि खेल में खेल भावना से खेले हार जीत से नहीं। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे वह सोपान है जो बहुत ऊंचाई पर ले जा सकता है। शारीरिक, मानसिक , सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। प्रतियोगिता में

उच्च प्राथमिक बालिका संवर्ग में - 100मीटर दौड़ में डिम्पी यादव नगरा प्रथम, अमृता यादव पन्दह, अंजली राजभर नवानगर तृतीय ,

200मीटर दौड़ में शिवानी गड़वार प्रथम, प्रियंका दुबहड़ द्वितीय अलफिसा चिलकहर तृतीय,

400मीटर दौड़ में शिवानी गड़वार प्रथम, प्रीती हनुमानगंज द्वितीय, सलोनी बेलहरी तृतीय ,

गोला प्रक्षेप में रंजना यादव सोहांव प्रथम, शालू नगरा द्वितीय, ज्योति हनुमानगंज तृतीय ,

चक्का प्रक्षेप शिवानी गड़वार प्रथम, नीलम सोहांव द्वितीय खुशी चौहान नगरा तृतीय ,

600 मीटर में अमृता पन्दह प्रथम, रंजना नगरा द्वितीय, रिया कुमारी गड़वार तृतीय ,

लम्बी कूद प्रीती रसड़ा प्रथम, आलिया प्रवीन पन्दह, शिल्पी बेलहरी तृतीय ,


खो -खो रसड़ा प्रथम, बेलहरी द्वितीय


कबड्डी में सोहांव प्रथम, रेवती द्वितीय ,

वालीबॉल सोहांव प्रथम, हनुमानगंज द्वितीय ,

बैडमिंटन सिंगल -पूजा हनुमानगंज प्रथम, अमृता यादव पन्दह द्वितीय

बैडमिंटन डबल पूजा,खुशी हनुमानगंज प्रथम ,अमृता दिलकश पन्दह द्वितीय

सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत/लोकनायक नवानगर प्रथम, गड़वार द्वितीय ,

एकांकी - नवानगर प्रथम पन्दह द्वितीय ,

योगासन -चिलकहर प्रथम गड़वार द्वितीय ,नगरा तृतीय स्थान पर रहे।

उच्च प्राथमिक बालक वर्ग - 100 मीटर दौड़ में राहुल राजभर रसड़ा प्रथम, नीरज राजभर बांसडीह द्वितीय,

200 मीटर दौड़ में चंचल राजभर रसड़ा प्रथम, किशन मनियर द्वितीय, आदित्य सोहांव तृतीय ,

400 मीटर दौड़ में अभिषेक पासवान बेलहरी प्रथम, मृत्युंजय सोहांव द्वितीय, नितेश राजभर रेवती तृतीय

,गोला प्रक्षेप में रुपेश यादव बांसडीह प्रथम, शाहिद अहमद नगरा द्वितीय, आदित्य गोंड सोहांव तृतीय ,

चक्का प्रक्षेप अमित कुमार पटेल सोहांव प्रथम, सूर्य प्रकाश गड़वार द्वितीय,  रूपेश यादव बांसडीह तृतीय,

600 मीटर में राहुल रसड़ा प्रथम आदित्य सोहांव द्वितीय, अनूप कुमार पंदह तृतीय ,

लम्बी कूद-राहुल राजभर रसड़ा प्रथम, जिग्नेश बेलहरी द्वितीय,

नीतेश कुमार वर्मा हनुमानगंज तृतीय ,

खो खो में- हनुमानगंज प्रथम, गड़वार द्वितीय ,

बालीवाॅल में सोहांव प्रथम, पंदह द्वितीय ,

बैडमिंटन एकल विशाल कुमार हनुमानगंज प्रथम, गोलू कुमार पंदह द्वितीय ,

बैडमिंटन डबल - विशाल , सत्यम हनुमानगंज प्रथम, गोलू किशमत द्वितीय ,

सांस्कृतिक प्रतियोगिता पी0टी में नवानगर प्रथम,

योगासन- गड़वार प्रथम, बेलहरी द्वितीय रहे। प्राथमिक बालक वर्ग -

50 मीटर दौड़ में शिवम हनुमानगंज प्रथम, हंसराज बेरुआरबारी द्वितीय, राजकुमार बेलहरी तृतीय ,

100 मीटर दौड़ ,हंसराज बेरुआरबारी ,कुनाल हनुमानगंज द्वितीय, अनमोल बांसडीह तृतीय ,

200 मीटर अनूप राजभर पन्दह प्रथम, अंकित नवानगर द्वितीय ,अनमोल बांसडीह तृतीय

400 मीटर दौड़ कार्तिक चिलकहर प्रथम, गुलशन गड़वार द्वितीय मोहित राजभर हनुमानगंज तृतीय ,

बालिका वर्ग - 50 मीटर दौड़ में आर्या बेलहरी प्रथम ,दीपा चौहान द्वितीय ,लल्लू पांडेय सोहांव तृतीय ,

100 मीटर मेघना वर्मा बांसडीह प्रथम, दीपा चौहान नगरा द्वितीय ,आर्या बेलहरी तृतीय ,

200 मीटर दौड़ में अन्नू सिंह रसड़ा प्रथम, मेघना वर्मा बांसडीह द्वितीय, दिलकश जहां पन्दह तृतीय ,

400 मीटर दौड़ में प्रियंका दुबहड़ प्रथम, अंकिता राजभर सोहांव द्वितीय, अंजलि बांसडीह तृतीय ,

बालक वर्ग - लम्बी कूद अमित कन्नौजिया हनुमानगंज प्रथम , अमरेश सोहांव द्वितीय, प्रेम गोड़ रसड़ा तृतीय

खो -खो हनुमानगंज प्रथम ,गड़वार द्वितीय

बालिका वर्ग- कबड्डी सोहांव प्रथम, रेवती द्वितीय ,

खो -खो -गड़वार प्रथम, रसड़ा द्वितीय ,

समूहगान-दुबहड़ प्रथम ,बेलहरी द्वितीय ,

पी0टी -बेलहरी प्रथम ,सोहांव द्वितीय रहा।

जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल विजेता खिलाड़ियों को खेलभावना को जगाने के लिए सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जिला खेल शिक्षक नीतू सिंह, एथलेटिक्स कोच अजय राज सिंह, गयासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, विनय राय, बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार यादव, राजीव गंगवार, राकेश सिंह, पंकज सिंह, सुनील कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, आशुतोष तिवारी ,विशाल यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, महिला शिक्षक संघ से अन्नू सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से राजेश सिंह, अरूण सिंह, प्रमोद सिंह, ओंकार सिंह, अटेवा से विनय राय, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से घनश्याम चौबे,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ से संजीव सिंह, दिलीप प्रसाद,अमृत सिंह,हरेराम यादव,शिवकुमार सिंह,वसुंधरा राय, राजेश प्रजापति,अरशद रजा राजीव कुमार आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन से अखिलेश सिंह ब्यायाम शिक्षक कॄष्णानंद, नीरज राय ,सत्यप्रकाश सिंह, चन्द्रभानू सिंह, मोहम्मद वसीम,अनिल कन्नौजिया,आसिफ अंसारी, पंकज यादव, करिश्मा वैष्णव, गिरीश कुमार ओझा, अरुनेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय, अजीत सिंह, प्रदीप यादव, मुहम्मद खुर्शीद, पवन राय, कनक चक्रधर, विजयलक्ष्मी सिंह अनामिका सिंह, सपना चौधरी, सोनी मलिक शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे। सहित शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में नगरा के दीपा चौहान को डबल मेडल मिला
संजीव सिंह बलिया। आज दिनांक 13 दिसम्बर को जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन वीर लोरिक स्टेडियम बलिया में नगरा टीम से ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नगरा सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में दीपा चौहान कम्पो विद्यालय परशुरामपुर ने 50 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर दौड़ में भी दीपा चौहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेक स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में खुशी चौहान UPS Turki ने नगरा ब्लॉक को तीसरा स्थान दिलाया।चक्का फेक स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्तर पर बालिका वर्ग में खुशी चौहान UPS Turki ने नगरा ब्लॉक को तीसरा स्थान दिलाया।
जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
संजीव सिंह बलिया।बलिया जिले में दो दिवसीय जनपदीय बेसिक बाल  क्रीड़ा  प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला वीर लोरिक स्टेडियम  में वृहस्पतिवार को हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने खेल  की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, ध्वज उत्तोलन से हुआ। रैली प्रभारी जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने मुख्य  अतिथि  को बुके, स्मृति चिन्ह तथा  अंगवस्त्रम भेंट  कर सम्मानित किया। क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने जो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है वह अत्यंत प्रशंसनीय है। खेल में खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। जीतने के लिए पूरी ताकत लगानी चाहिए लेकिन हार के बाद निराश न होकर पुनः जीत की कोशिश करनी चाहिए। खेल हमारे जीवन मे शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत आवश्यक है एवं खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। उक्त बातें मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के जिला वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में कही।
जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह व शिक्षिका नीतू सिंह के देखरेख में आयोजित जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल सभी शिक्षा क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलभावना और अनुशासनपूर्वक प्रतिभाग करने के लिए बीएसए ने प्रोत्साहित किया। इसमौके पर एथलेटिक्स कोच अजय राज सिंह, गयासुद्दीन, रोहित भारद्वाज, विनय राय, बीईओ दुर्गा प्रसाद सिंह, अरविन्द कुमार यादव, राजीव गंगवार, राकेश सिंह, पंकज सिंह, सुनील कुमार चौबे, वीरेंद्र कुमार, आशुतोष तिवारी व विशाल यादव, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अजय सिंह, महिला शिक्षक संघ से अन्नू सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक  महासंघ से राजेश सिंह, अरूण सिंह, प्रमोद सिंह, ओंकार सिंह, अटेवा से विनय राय, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन से घनश्याम  चौबे,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ से संजीव सिंह,  दिलीप प्रसाद,अमृत सिंह,हरेराम यादव,शिवकुमार सिंह,वसुंधरा राय, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन से अखिलेश सिंह ,श्यामसुंदर तिवारी इत्यादि मौजूद रहे। 
लम्बी कूद प्राथमिक संवर्ग (बालक) में हनुमानगंज के अमित कन्नौजिया प्रथम, सोहांव के अमरेश द्वितीय तथा रसड़ा के प्रेम गोड़ तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में पंदह के अनूप राजभर प्रथम, नवानगर के अंकित द्वितीय तथा बांसडीह के अनमोल तृतीय रहे। वहीं, 400 मीटर में चिलकहर के कार्तिक ने बाजी मारी। द्वितीय व तृतीय स्थान पर गड़वार के गुलशन तथा हनुमानगंज के मोहित राजभर रहे। 100 मीटर दौड़ जूनियर संवर्ग (बालक) में रसड़ा के राहुल राजभर प्रथम, बांसडीह के नीरज राजभर द्वितीय, नवानगर के सूरज पटेल तृतीय रहे। 200 मीटर में रसड़ा के चंचल राजभर प्रथम, मनियर के किशन द्वितीय तथा सोहांव के आदित्य तृतीय रहा। 600 मीटर में रसड़ा के राहुल, सोहांव के आदित्य तथा पंदह के अनुप कुमार प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, लम्बी कूद में रसड़ा के राहुल राजभर प्रथम, बेलहरी  के जिग्नेश द्वितीय तथा हनुमानगंज के नीतेश कुमार वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर बालिका जूनियर संवर्ग में नगरा की डिम्पी यादव, पंदह की अमृता यादव द्वितीय तथा नवानगर की अंजली राजभर तृतीय रही। 200 मीटर में गड़वार की शिवानी प्रथम, दुबहड़ की प्रियंका द्वितीय तथा चिलकहर की अलफिसा तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर में पंदह की अमृता, नगरा की रंजना तथा गड़वार की रिया कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग में सोहांव प्रथम तथा रेवती द्वितीय रहा। खो खो में रसड़ा विजेता तथा बेलहरी उप विजेता बना। वहीं कबड्डी में सोहांव विजेता तथा रेवती उप विजेता बना।
इनकी रही उपस्थिति
ब्यायाम शिक्षक कॄष्णानंद,सत्यप्रकाश सिंह,  आसिफ अंसारी, पंकज यादव, करिश्मा वैष्णव, नीरज राय, गिरीश कुमार ओझा, अरुनेन्द्र सिंह, सुनील पाण्डेय, अजीत सिंह, प्रदीप यादव, मुहम्मद खुर्शीद, पवन राय, अनामिका सिंह, सपना चौधरी, सोनी मलिक शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।