रणक्षेत्र बना जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन, मंत्रियों के सामनी ही आपस में ही भिड़े जदयू कार्यकर्ता
डेस्क : बिहार के सत्ताधारी जदयू से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक कार्यक्रम के दौरान कई मंत्रियों के मौजूदगी के बीच जदयू कार्यक्रता आपस में ही भिड़ गए। खबर यह भी है कि इसबीच कार्यकर्ताओं के बीच जमकर जूतम पैजाड़ हुआ।
दरअसल अगले वर्ष 2025 में बिहार मे विधानसभा चुनाव होने है। जिसे लेकर अभी से सभी दलों द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई। इसी कड़ी में आज पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। लेकिन इस सम्मेलन में कार्यकर्ता एकजुटता दिखाने के बजाय आपस में ही भिड़ गए। उनके बीच आपस में जमकर लतम जूतम हो गया। सम्मेलन में उपस्थित मंत्री के सामने ही कार्यकर्ताओ के बीच जमकर लात घुसे चले। कुछ देर के लिए मोतिहारी गांधी प्रेक्षा गृह का बापू सभागार रणभूमि बन गया। मंत्री के समक्ष स्टेज पर ही जमकर लात घुसे चलने लगे। थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गया।
बता दें की बिहार सरकार के कई मंत्री कार्यक्रम में पहुंचे थे। जिसमें मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री पहुंचे थे। हालांकि विवाद का कारण तो स्पष्ट नहीं है लेकिन किसी नेता के भाषण ना दिलवाने के कारण पूछे जाने पर एक नेता के पुत्र द्वारा कार्यकर्ताओ से मारपीट करने की बात कही जा रही है।
Dec 15 2024, 18:29