गृह विभाग में 305 पदों पर होगी बहाली, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : नौकरी की तलाश में जुटे युवक-युवतियों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें गृह विभाग में नौकरी का मौका मिल सकताहै।गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में सहायक अवर निरीक्षक (स्टेनो) के 305 पदों पर प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर सीधी नियुक्ति के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 निर्धारित की गयी है।
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पे लेवल -5 (29,000 से 92,300) के इन पदों पर सहायक अवर निरीक्षक (आशु) के 305 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। एक अभ्यर्थी की ओर से मात्र एक ही ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जा सकता है।
आवेदन के लिए पात्रता
इस पद के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। 1 अगस्त 2024 तक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (10 प्लस टू) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को एक अगस्त 2024 तक कंप्यूटर संचालन में सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा प्रमाणपत्र धारक होना अनिवार्य होगा।
लिखित परीक्षा होगी
इस पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए श्रुतिलेखन, हिंदी और अंग्रेजी के टंकण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद मेधा सूची के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया की जाएगी।
Dec 15 2024, 14:26