बिजली का बैलेंस जीरो होने पर भी नहीं कटेगी बिजली, बस कीजिए यह काम
डेस्क : स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं को बैलेंस जीरो होने पर बिजली कट की परेशानी झेलनी पड़ती है। लेकिन उन्हें इससे छुटकारा मिल सकता है। बिजली का आपका बैलेंस कितना भी माइनस में क्यों न चला जाए घर की बिजली नहीं कटेगी। इसके लिए बस इतना करना है कि स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ता प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जुड़ जाए।
गौरतलब है कि पटना अंचल के ग्रामीण इलाके में 100 लोग सौर ऊर्जा योजना का लाभ ले रहे हैं। इनका बैलेंस शून्य होने पर भी बिजली नहीं कट रही है।
दरअसल सौर ऊर्जा लगाने पर स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता पोस्टपेड उपभोक्ता बन जाएंगे। इसमें ऐसी तकनीक लगाई गई है कि सौर ऊर्जा से कितनी यूनिट बिजली मिली, कितनी खपत की और कितनी यूनिट बिजली बच गई। अधिक बिजली बचने पर बिजली कंपनी को बिजली चली जाती है। उस एवज में बिजली कंपनी जरूरत पर उन उपभोक्ताओं को ली हुई बिजली लौटा देती है। बिजली उपभोक्ताओं को इसलिए पोस्टपेड वाली सुविधा दी जाती है। इसमें एक और सुविधा यह भी है कि आपका एक महीने में 300 यूनिट बिजली उत्पादित हुआ। आप किसी कार्यवश बाहर चले गए। वह बिजली आप आने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Dec 15 2024, 10:39