अंजुमन फ़रोग उर्दू, दुलमी प्रखंड स्तरीय उर्दू ज्ञान एवं सुलेख प्रतियोगिता हुई संपन्न
रामगढ : अंजुमन फ़रोग उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में उर्दू प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय जूनियर में दुलमी प्रखंड स्तरीय उर्दू ज्ञान एवं सुलेख प्रतियोगिता करने के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन फ़रोग उर्दू के दुलमी प्रखंड संरक्षक एवं जारियो पंचायत मुखिया प्रतिनिधि तौफीक आलम ने की तथा संचालन का दायित्व अंजुमन फ़रोग उर्दू, रामगढ़ जिला कमेटी के सदस्य मास्टर दिलदार अंसारी ने बखूबी निभाया। मुख्य अतिथि के रूप में अंजुमन फरोग उर्दू झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ. शाहनवाज खान उपस्थित थे। डॉ. खान ने संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू सांप्रदायिक सौहार्द की प्रतीक है। इस भाषा ने सांप्रदायिक सद्भाव और धार्मिक सहिष्णुता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उर्दू भाषा का जन्म विभिन्न समुदाय के मिलने से हुआ। उर्दू में देशभक्ति और इंसानियत को बढ़ावा देने वाले अनगिनत लेख मौजूद हैं। अध्यक्षता करते हुए मुखिया प्रतिनिधि तौफीक आलम ने कहा कि उर्दू हमारी सांस्कृतिक विरासत है। उर्दू से दूर होकर हम अपनी सभ्यता और सांस्कृतिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। उर्दू का अस्तित्व हमारी साझी सभ्यता की रक्षा और अस्तित्व के लिए आवश्यक है। अतः उर्दू के अस्तित्व और विकास के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करना चाहिए। उर्दू ज्ञान प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम रौनक जहां, द्वितीय शाहजादी परवीन व तृतीय नाजरीन परवीन तथा जूनियर ग्रुप में प्रथम गुलशन परवीन, द्वितीय कौसर खानम व तृतीय निलोफर आफरीन रहीं। इसी प्रकार उर्दू सुलेख प्रतियोगिता में अलकमा परवीन प्रथम, शहजादी परवीन द्वितीय व मोहम्मद अरमान अंसारी तृतीय रहे तथा जूनियर ग्रुप में मनतशा परवीन प्रथम, रोशन आरा द्वितीय व सुमैया खानम तृतीय रहीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं विशेष रूप से उपस्थित लोगों में जिला संयोजक मोहम्मद हातिम, प्रखंड संयोजक मोहम्मद इरशाद, कार्यक्रम संयोजक अकदस नदीम, मोहम्मद तैय्यब अंसारी, मास्टर मंजूर आलम, मोहम्मद अनीस, अनिस अख्तर, जमीरा के सदर मशरूफ साहब, सोहेल अख्तर, आफताब आलम, मास्टर निसार अहमद, विद्यालय अध्यक्ष जमील अख्तर, अकबर अंसारी, रहबर अंसारी, हाफिज मुहम्मद आलम, अब्दुल जब्बार, हाफिज मुर्शिद, जाबिर अंसारी, यूसुफ अंसारी, मास्टर मेराज अहमद, मंजूर आलम, जाहिद अंसारी के अलावा उम्मे सलमा और रुखसार परवीन परवीन शामिल थीं।
Dec 13 2024, 21:20