/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 17 दिसम्बर को आयोजित होगा पेंशनर्स दिवस Bahraich1
17 दिसम्बर को आयोजित होगा पेंशनर्स दिवस

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जनपद स्तर पर राज्य सरकार के पेंशनरों की समस्याओं की सुनवाई एवं निराकरण के लिए गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि जनपद स्तर पर आयोजित पेंशनर्स दिवस के अवसर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक पेंशनर्स की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन प्रस्तावित है। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि ने आमजन से अपील की है कि लोक अदालत का अधिकाधिक लाभ उठायें।

सचिव श्री शिरोमणि ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद न्यायालय में लम्बित वादों यथा आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 परक्राम्य लिखत अधिनियम, बैंक/धन वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवादों सहित), वैवाहिक वादों (तलाक सम्बन्धी मामलों को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण वादों, सर्विस में वेतन एवं भत्तों सम्बन्धित विवाद, सेवानिवृतिक लाभों से सम्बन्धित विवाद, राजस्व वाद व अन्य सिविल वादों (किराया, सुखाधिकार, व्यादेश, विनिर्दिष्ट अनुपालन वाद इत्यादि), प्री-लिटिगेशन वाद बैंक वसूली, टेलीफोन बिल्स प्रकरणों, श्रम विवादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद, वैवाहिक व भरण पोषण वाद, अन्य अपराधिक शमनीय वाद एवं अन्य सिविल वादों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा। 14 दिसम्बर 2024 राष्ट्रीय लोक अदालत के साथ मध्यस्थता मामलों पर विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।

एफटीसी कोर्ट ने बलात्कार के एक मामले में मौलाना को दस साल की कठोर तथा पचास हजार का अर्थ दंड सुनाया

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच की एफटीसी कोर्ट ने एक मामले में मौलाना को झाड़-फूंक के बहाने महिला से सुनसान इलाके में बलात्कार के आरोप में दोषी मानते हुए दस साल की कठोर कारावास और पचास हजार का जुर्माना अदा करने का शुक्रवार को आदेश सुनाया है।

जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी बहराइच गिरीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि एफटीसी कोर्ट बहराइच अपर सत्र न्यायाधीश आनंद शुक्ल ने कोतवाली देहात थाना में दर्ज भारतीय दंड संहिता की धारा 376 बलात्कार के एक मामले में मौलाना वाजिद खां बनाम सरकार पर निर्णय सुनाते हुए आरोपी को दोषी मानते हुए दस साल की सजा और पचास हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि यह घटना 28 मई वर्ष 2019 की है।वादिनी ने अपने पति को अस्वस्थ होने के कारण झाड़ फूंक के मकसद से उक्त घटना के तीन दिन पहले 24 मई 2024 को गांव वालों के कहने पर ही बहराइच दरगाह मेला अपने पति को लेकर गई थी।इसी दौरान हठीला मेला में घूमते समय पति की तवियत खराब होने के कारण पति साइकिल से आगे निकल गया।इसी दौरान अनारकली नामक महिला के पास वादिनी रूक गई और महिला ने मुस्लिम मौलाना वाजिब खां से मिलवाया था।इसी दौरान वादिनी के पति और मौलाना दोनों की मुलाकात हुई थी।इस दौरान आरोपी मौलाना ने चितौरा झील में नहाने की बात कही और बताया कि झील में नहाने से ताबियत सही हो जायेगी। जिसके बाद आरोपी मौलाना ने पति को कहा कि तुम झील पर साइकिल से पहुंचो।हम तुम्हारे पत्नी को लेकर आ रहे हैं। हमने मौलाना पर विश्वास करके उसके साथ चल दी और पति आगे चले गए।हम मौलाना के साथ जा रहे थे कि अंजान होने के कारण मौलाना उसे गलत रास्ते से जंगल की तरफ ले गए और जंगल में सुनसान इलाका देखकर गड्डे में पटक दिया और उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और मौके से फरार हो गए।काफी देर तक जब वह झील नहीं पहुंची, तो पति डूडते हुए पहुंचे तो उसने आप बीती बताई। जिसके बाद कोतवाली बहराइच में मुकदमा 28 मई 2019 को पंजीकृत कराया।

शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश आनंद शुक्ल ने दोनों पक्षों के साक्ष्य, गवाह और बहस सुनने के बाद आरोपी मौलाना वाजिद खां पुत्र इशहाक खां उम्र 69 निवासी अलीनगर थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती को दोषी करार देते हुए दस साल की सजा और पचास हजार रुपए का अर्थदण्ड का जुर्माना सुनाया है। एफटीसी कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी सुनाया है कि अर्थदंड की धनराशि का 40 हजार रुपए प्रतिकार के रूप में पीड़िता वादिनी को तथा दोषी से शेष वसूल धन राशि नियमानुसार राजकोष में जमा की जायेगी।

बहराइच: फर्जी हस्ताक्षर बना लेखाकार और सीएलएफ ने निकाले 14.96 लाख, रिपोर्ट दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के फखरपुर विकास खंड में शासकीय धन का फर्ज़ीवाड़ा करने पर लेखाकार और सीएलएफ अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है। दोनों ने फर्जी हस्ताक्षर बना 14.96 लाख की ठगी की है।विकास खण्ड-फखरपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित प्रयास प्रेरणा महिला संकुल समिति के बचत खाते से सचिव रेशमी पाल के फर्जी हस्ताक्षर करके वित्तीय वर्ष 2022-23 से अब तक लेखाकार विक्रम मिश्रा द्वारा रुपये 9,96,700 एवं सीएलएफ अध्यक्ष अनुसूईया देवी द्वारा 4,99,560 कुल धनराशि 14,96,260 रुपये का अन्तरण करवा लिया गया है।

इसकी जानकारी होने पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत धारा 319 (2), 318 (4), 340 (2), 316 थाना-फखरपुर में 13 दिसम्बर को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि सम्बन्धित प्रकरण के संज्ञान में आने पर सीडीओ के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा 23 नवम्बर को जिला मिशन प्रबन्धक मानवेन्द्र यादव विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) और समस्त ब्लाक मिशन मैनेजर के साथ प्रकरण की जांच की गई। जिसमें शिकायत की पुष्टि और दोषी कर्मिको द्वारा पूर्व में लिखित रूप से उपरोक्त कृत्य स्वीकार किये जाने की आख्या उपलब्ध कराये जाने पर सीडीओ के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा थाना फखरपुर में लेखाकार विक्रम मिश्रा व सीएलएफ अध्यक्ष अनुसूईया देवी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।

डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। बृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम मोनिका रानी ने जिला वृक्षारोपण समिति से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्ष 2024 की भांति वर्ष 2025 के लिए वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष स्थल चयन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए माइक्रोप्लान तैयार कर लें। डीएम ने निर्देश दिया कि चारागाह की भूमि के चिन्हाकन करने एवं अंतरविभागीय जांच रिपोर्ट 25 दिसंबर तक प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अयोध्या की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने डीएफओ बहराइच को निर्देश दिया कि सम्बन्धित से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाय।

जिला पर्यावरण समिति पर चर्चा के दौरान नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों कूड़ा पृथकीकरण करने तथा एमआरएफ सेंटर का नियमित रूप से संचालन करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम मोनिका रानी ने ई.ओ. बहराइच प्रमिता सिंह को निर्देश दिया कि फाइटोरेमिडियशन के क्रियान्वयन हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि जनपद के नालो से आने वाले गंदे पानी को शुद्ध किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि वे प्राइवेट अस्पतालों से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट पर सतत निगरानी रखना सुनिश्चित करें।

बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट बी. शिव शंकर, उप जिलाधिकारी कैसरगंज आलोक प्रसाद, पयागपुर के दिनेश कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, समस्त खंड विकास अधिकारी, एपीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत उपस्थित रहे।

रफ्तार का कहर- चचेरे भाइयों समेत चार की मौत, तीन घायल

महेश चंद्र गुप्ता/ बहराइच 

बहराइच जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे हो गए। हादसों में चचेरे भाइयों और तीन वर्षीय बालिका समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि किशोर समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कस्बा निवासी नैतिक सोनी (16) पुत्र जग्गू सोनी अपने चचेरे भाई ओम सोनी (15) पुत्र लड्डू सोनी गुरुवार रात 8.40 बजे स्कूटी से जा रहे थे। पयागपुर थाना क्षेत्र के मुंडेरवा ठकुराइन गांव के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में नैतिक सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ओम सोनी घायल हो गए।

घायल को पुलिस ने सीएचसी पयागपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लेकिन लखनऊ में इलाज के दौरान चचेरे भाई की भी मौत हो गई। हादसे की जानकारी होने पर विधायक सुभाष त्रिपाठी के पुत्र निशंक त्रिपाठी भी अस्पताल पहुंचे। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार नैतिक सोनी की मौके पर मौत हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

उधर बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सनावा निवासी कमलेश पुत्र राम अवतार गांव निवासी राजेन्द्र पुत्र मंशा राम के साथ बाइक से गुरुवार को जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र बसंतपुर गांव में रिश्तेदारी में जा रहे थे। जबकि जिला मुख्यालय से हुजूरपुर थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी भूरे पुत्र रमजान और बेटा सलमान बाइक से गांव जा रहे थे। हुजूरपुर मार्ग पर गंगटहिया पुल पर बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाराबंकी निवासी कमलेश की मौत हो गई। जबकि मृतक के साथी राजेंद्र, भूरे और सलमान घायल हो गए।

उधर रूपईडीहा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव निवासी जया (3) पुत्री शाहिद को गांव में आए बारात के वाहन ने रौंद दिया। बालिका को सीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज लाते समय रास्ते में बालिका की मौत हो गई। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि बरात के वाहन ने बालिका को रौंद दिया था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बहराइच: चीनी मिल ने किसानों का 16.93 करोड़ का किया भुगतान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के जरवल रोड में स्थित आईपीएल चीनी मिल की ओर से किसानों का गन्ना खरीद का 16 करोड़ 93 हजार रुपये गुरुवार को उनके खाते में भेज दिया गया है।

वहीं अब तक मिल द्वारा 46 हजार क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई की गई है।

जिले के जरवल रोड में आईपीएल चीनी मिल स्थित है। चीनी मिल में 8 दिसंबर तक पेरे गये गन्ना मूल्य का भुगतान 16 करोड़ 93 हजार रुपए की एडवाइस बृहस्पतिवार को बैंकों में भेजी गई है। आईपीएल चीनी मिल जरवल रोड के जीएम टीएस राणा ने बताया कि वर्ष 2024/25 के पेराई सत्र का 8 दिसंबर तक 5 लाख 35 हजार क्विंटल गन्ना पेराई कर, 46 हजार 350 कुंतल चीनी का उत्पादन किया गया है।

जिसका गन्ना मूल्य 16 करोड़ 93 हजार की एडवाइज का भुगतान बृहस्पतिवार को बैंकों में भेजी गई है। आईपीएल चीनी मिल प्रबंधक टीएस राणा ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई साफ सुथरा ताजा गन्ना मिल को पहुंचाएं। जिससे खरीद और भुगतान में दिक्कत न हो।

बहराइच: डीएम ने रैन बसेरों का किया रियलिटी चेक, दिया निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता

जिलाधिकारी मोनिक रानी ने शहर में विभिन्न स्थानों पर संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद लोगों को कंबल वितरित किया। डीएम मोनिका रानी ने जिला अस्पताल में संचालित रैन बसेरे के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद मरीजों के परिजनों से वार्ता की और उन्हें कंबल वितरित किया।

जिलाधिकारी रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंची। यहां व्यवस्था जांचने के बाद जिलाधिकारी शहर के बाहर मरीमाता मंदिर पहुंची। सभी जगह कंबल वितरित करने के बाद लोगों का हाल जाना। रोडवेज परिसर में संचालित रैन बसेरे का भी जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को और बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिया। कहा कि ठंड से कोई भी यात्री परेशान न हो। इस दौरान नायब तहसीलदार सदर अनिरुद्ध यादव, ईओ प्रमिता सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

बहराइच: माता प्रसाद पांडेय बोले- नरसिम्हा राव के नियम को बदल रही भाजपा

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वर्ष 1951 में नरसिम्हा राव ने नियम बनाया था, उसके बाद भी भाजपा उनके नियम को बदल रही है। जब तक वह हिंदू मुस्लिम नहीं करेगी तो उनकी सत्ता नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पहले बहराइच और अब संभल जाने से उन्हें रोका गया। लेकिन मामला शांत होने पर वह महाराजगंज के लोगों से मिलने के लिए जा रहे हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचे। उन्होंने सपा पदाधिकारियों से मुलाकात कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली। प्रेस वार्ता के दौरान माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहते हैं। उन्होंने अलग पार्टी बना रखी है। प्रदेश में हो रहे बवाल के मामले में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सम्भल में सरकार ने बवाल करवाया।

माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि नरसिम्हा राव ने वर्ष 1951 में नियम बना दिया था। फिर किसी धार्मिक स्थल को क्यों बदला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू मुस्लिम करके सत्ता हासिल करना चाहती है। वह विकास पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि कमियां छिपाने के लिए उन्हें बहराइच के महराजगंज जाने से रोका गया था। इसी तरह सम्भल जाने से रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में दौरा कर मौके की स्थिति देख रहे हैं। इसके बाद विधान सभा सत्र में मुद्दा उठाएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह, विधायक आनंद कुमार यादव, अर्जुन गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

रफ्तार बनी मौत: अनियंत्रित होकर ट्रक होटल में घुसी, एक किसान की मौत, चार घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। गोंडा बहराइच मार्ग पर स्थित चिलवरिया चीनी मिल के सामने बुधवार रात एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पान की गुमटी को रौंदते हुए होटल में जा घुसी। इसकी चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है।

गोंडा जिले से एक डीसीएम चालक बुधवार रात धान का ब्रान लेकर बहराइच के असम रोड आया। गाड़ी खाली करने के बाद गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के इच्छापुर निवासी चालक शिव कुमार उर्फ अरविंद वाहन लेकर जाने लगा। रात करीब 10 बजे के आसपास कोतवाली देहात क्षेत्र के गोंडा-बहराइच मार्ग पर स्थित चिलवरिया चीनी मिल के निकट चालक नियंत्रण खो बैठा। डीसीएम पान की दुकान को तोड़ता हुआ होटल में जा घुसा। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लेकर आए किसान हुजूरपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी आरिफ पुत्र मुबारक खा की मौत हो गई।

जबकि डीसीएम चालक, पान गुमटी संचालक कोतवाली देहात के सुहापारा गांव निवासी रामजी समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होटल मालिक दरगाह थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी गोमती प्रसाद वर्मा ने बताया कि चाय पीते समय हादसा हुआ है। दो दुकान का पूरा सामान तहस नहस हो गया। लाखों का नुकसान हुआ है। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।