बहराइच: फर्जी हस्ताक्षर बना लेखाकार और सीएलएफ ने निकाले 14.96 लाख, रिपोर्ट दर्ज
महेश चंद्र गुप्ता,बहराइच जिले के फखरपुर विकास खंड में शासकीय धन का फर्ज़ीवाड़ा करने पर लेखाकार और सीएलएफ अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है। दोनों ने फर्जी हस्ताक्षर बना 14.96 लाख की ठगी की है।विकास खण्ड-फखरपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित प्रयास प्रेरणा महिला संकुल समिति के बचत खाते से सचिव रेशमी पाल के फर्जी हस्ताक्षर करके वित्तीय वर्ष 2022-23 से अब तक लेखाकार विक्रम मिश्रा द्वारा रुपये 9,96,700 एवं सीएलएफ अध्यक्ष अनुसूईया देवी द्वारा 4,99,560 कुल धनराशि 14,96,260 रुपये का अन्तरण करवा लिया गया है।
इसकी जानकारी होने पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के निर्देश पर सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत धारा 319 (2), 318 (4), 340 (2), 316 थाना-फखरपुर में 13 दिसम्बर को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि सम्बन्धित प्रकरण के संज्ञान में आने पर सीडीओ के निर्देश पर उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा 23 नवम्बर को जिला मिशन प्रबन्धक मानवेन्द्र यादव विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) और समस्त ब्लाक मिशन मैनेजर के साथ प्रकरण की जांच की गई। जिसमें शिकायत की पुष्टि और दोषी कर्मिको द्वारा पूर्व में लिखित रूप से उपरोक्त कृत्य स्वीकार किये जाने की आख्या उपलब्ध कराये जाने पर सीडीओ के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा थाना फखरपुर में लेखाकार विक्रम मिश्रा व सीएलएफ अध्यक्ष अनुसूईया देवी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।
Dec 13 2024, 19:37