BPSC पीटी परीक्षा का प्रश्नपत्र लिक होने से आयोग ने किया इनकार, पटना डीएम ने अभ्यर्थियों के हंगामे का बताया वजह
डेस्क : आज 13 दिसंबर को बिहार के 912 परीक्षा केंद्रों पर दिन के 12 बजे से 2 बजे तक बीपीएससी पीटी की परीक्षा हुई। इस दौरान पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा सभागार में अभ्यर्थियों ने पेपर लीक की बात कह हंगामा मचाया। प्रश्नपत्र वायरल होने की बात कह परीक्षा को रद्द करने की मांग की गयी। जिसके बाद अभ्यर्थियों ने बीपीएससी कार्यालय के समक्ष भी हंगामा मचाया और प्रदर्शन किया। पुलिस के पदाधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद अभ्यर्थियों को शांत कराया। जिसके बाद शाम 5 बजे बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन परमार रवि मनु भाई और जॉइंट सेक्रेटरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पेपर लिक की बात को साफ तौर से इनकार किया।
बीपीएससी के ज्वाइंट सेक्रेटरी कुंदन कुमार ने मीडिया को बताया कि बिहार के 36 जिले में आज बीपीएसपी की 70वीं पीटी परीक्षा आयोजित की गयी थी। 912 में से 911 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रश्न पत्र को उपद्रवी तत्वों ने वायरल किया। आयोग पूरे मामले की जांच करेगा। जांच के बाद आयोग कोई फैसला लेगा।
वहीं पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक का खंडन करते हुए कहा कि शुक्रवार को पटना के बापू परीक्षा परिसर में 12 हजार अभ्यर्थियों का सेंटर था। यहां प्रत्येक क्लास में 273 बच्चों के सिटिंग प्लान था। इसको लेकर एक कक्ष के लिए एक बॉक्स में 288 प्रश्न पत्र आने चाहिए थे। हालाँकि एक बॉक्स में बॉक्स में सिर्फ 192 प्रश्न पत्र आए। इसके कारण ही पूरा विवाद हो गया। उन्होंने कहा कि जिस बॉक्स में सिर्फ 192 प्रश्न पत्र था उस कक्ष के लिए शेष प्रश्न पत्र दूसरे हॉल से लिया गया।
प्रश्न पत्र के बंडल खुले बॉक्स के साथ दूसरे कक्ष में ले जाए गये। इसपर कुछ छात्रों ने आपत्ति जताई। छात्रों का कहना था कि प्रश्नपत्र के बॉक्स क्यों खुले हैं। उनको कुछ समझाया जाता इससे पहले ही छात्र परीक्षा छोड़कर बाहर निकल गए। डीएम ने स्वीकारा की बॉक्स में कम प्रश्न पत्र रहने पर दूसरे हॉल से प्रश्न पत्र लाने में 10 से 15 मिनट की देरी भी हुई। उन्होंने कहा कि छात्रों का कहा गया कि आपको अतिरिक्त समय मिलेगा। लेकिन इसके बाद भी करीब 100 से 150 छात्रों ने प्रश्न पत्र का बंडल खुला रहने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
Dec 13 2024, 19:33