प्रशांत किशोर का बड़ा बयान : केन्द्र और बिहार में किसी की रही सरकार, नहीं बदले प्रदेश के हालात
डेस्क : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र और बिहार में किसी भी दल की सरकार रही हो, लेकिन बिहार की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।
बीते गुरुवार को बयान जारी कर पीके ने कहा कि जब कांग्रेस की यूपीए सरकार दिल्ली में थी, तब भी बिहार में गरीबी, बेरोजगारी और पलायन की स्थिति जस की तस थी। आज दिल्ली में मोदी सरकार है, फिर भी बिहार में गरीबी, भ्रष्टाचार और पलायन कायम है।
पिछले 15 वर्षों तक जब लालू प्रसाद का शासन था, तब भी बिहार की स्थिति यही थी। अब 17-18 वर्षों से नीतीश कुमार का शासन है, लेकिन स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। थोड़े-बहुत सुधार हो सकते हैं, लेकिन मूलरूप से स्थिति वैसी ही है, जैसी पहले थी।
पीके ने कहा कि राजनीति में केवल चुनाव जीतने और हारने से समाज में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता। चुनाव चाहे कोई भी जीते या हारे, जब तक समाज के स्तर पर बदलाव नहीं होगा, तब तक दलों की जीत-हार से आमूलचूल परिवर्तन की अपेक्षा करना व्यर्थ है।
Dec 13 2024, 11:40