गिद्दी सी कोलियरी में 67 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मना मजदूर सुरक्षा ध्यान मे रखकर करे उत्पादन : एसके झा
रामगढ (गिद्दी) । अरगडा प्रक्षेत्र के गिददी सी परियोजना में 67 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम के साथ मना। इस दौरान गिददी सी कोलियरी के प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत विधिवत रूप से पौधा देकर स्वागत किया। सर्वप्रथम कुजू एरिया के माल्या कुमार जैना व सुशील सिंह ने विधिवत रूप से झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम आरंभ का किया। श्रमिकों ने कोल इंडिया की नियमों के पालन करते हुए सभी श्रमिकों को शपथ दिलाई गई। मौके पर आयोजित सुरक्षा वार्षिक खान सप्ताह में श्रमिकों के द्वारा सुरक्षा से संबंधित नाटक क्विज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह में डीडीएमएस माइनिंग अजीज मोहम्मद, आईएसओ उमेश मेरोत्रा, अरगडा महाप्रबंधक संजय कुमार झा, कन्वेयर अशोक कुमार, मैनेजर माइनिंग तनवीर आलम, प्रोजेक्ट इंजीनियर अजीत कुमार सिंह, अरुण मिना, सर्वेयर अफिसर सतेंद्र सिंह, डब्ल्यूआई माइनिंग बरतु मुंडा, इलेक्ट्रिकल मो आकुब,पीओ जितेंद्र कुमार अरगडा महाप्रबंधक एसके झा ने कहा कि मजदूरो को सुरक्षा ध्यान मे रखकर उत्पादन पर विशेष बल देने की जरूरत है ताकि उत्पादन के क्षेत्र मे कोल इंडिया मे गिद्दी सी नयी पहचान बना सके। मजदुरो के सहयोग से गिददी सी मे उत्पादन कार्य बेहतर ढंग से रहा है आगे भी मजदूर लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्पादन के प्रति गंभीर रहे।उन्होंने कहा कि मजदूरो को सुरक्षा मे विशेष ध्यान देने को जरूरत है जिससे किसी प्रकार की दुर्घटनाग्रस्त न घट सके। वही डीडीएमएस अजीज मोहम्मद ने कहा कि गिददी सी परियोजना में बेहतर उत्पादन के लिए प्रबंधन संवेदनशील है। सेफ्टी को ध्यान में रखकर श्रमिक कोयला उत्पादन का कार्य सही रूप से करें। उन्होंने कहा कि मजदूरो को सेफ्टी व अन्य कार्यों को अंजाम देने में गंभीरता से कार्य के प्रति खरा उतरे। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले मजदुरो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 4 से 13 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसके पूर्व सिटिजन फार्म विधालय व सीसीएल कर्मीयो के द्वारा नुक्कड नाटक, स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रामाशीष राम,आरएन ठाकुर,अनिल कुमार , संतोषचंद्र वेश, डी मालाकार, सिकंदर कुमार, शिवकुमार, मुन्ना कुमार, रमेश सिन्हा, आलम साहेब, कमलेश साव, मधुसूदन सिंह, तनवीर आलम,मंगरु महतो, संजय शर्मा , बैजनाथ मिस्री, जयंत टोप्पो, प्रकाश राम,दिनेश गोप, दिनेश लोहार, बालेश्वर साव, तिलक साव, संतु बेदिया, बीरेन्द्र बेदिया, उमेश सिंह, एस पुरती, लखन मांझी, सोमर महतो, श्यामलाल मांझी, राजेश कुमार, शनिचरवा, महेंद्र मांझी, नामनरायण मांझी, शिवकुमार बेदिया, एकरार अहमद, नरेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, जुगल राम, दिलीप बेसाय, करमा मांझी, डीएन सिंह, तहसीन रजा, प्रदीप महतो, विधालय के प्रधानाध्यापक उदयशंकर भट्टाचार्य आदि कई लोग शामिल थे।

रामगढ (गिद्दी) । अरगडा प्रक्षेत्र के गिददी सी परियोजना में 67 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम के साथ मना। इस दौरान गिददी सी कोलियरी के प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत विधिवत रूप से पौधा देकर स्वागत किया। सर्वप्रथम कुजू एरिया के माल्या कुमार जैना व सुशील सिंह ने विधिवत रूप से झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम आरंभ का किया। श्रमिकों ने कोल इंडिया की नियमों के पालन करते हुए सभी श्रमिकों को शपथ दिलाई गई। मौके पर आयोजित सुरक्षा वार्षिक खान सप्ताह में श्रमिकों के द्वारा सुरक्षा से संबंधित नाटक क्विज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह में डीडीएमएस माइनिंग अजीज मोहम्मद, आईएसओ उमेश मेरोत्रा, अरगडा महाप्रबंधक संजय कुमार झा, कन्वेयर अशोक कुमार, मैनेजर माइनिंग तनवीर आलम, प्रोजेक्ट इंजीनियर अजीत कुमार सिंह, अरुण मिना, सर्वेयर अफिसर सतेंद्र सिंह, डब्ल्यूआई माइनिंग बरतु मुंडा, इलेक्ट्रिकल मो आकुब,पीओ जितेंद्र कुमार अरगडा महाप्रबंधक एसके झा ने कहा कि मजदूरो को सुरक्षा ध्यान मे रखकर उत्पादन पर विशेष बल देने की जरूरत है ताकि उत्पादन के क्षेत्र मे कोल इंडिया मे गिद्दी सी नयी पहचान बना सके। मजदुरो के सहयोग से गिददी सी मे उत्पादन कार्य बेहतर ढंग से रहा है आगे भी मजदूर लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्पादन के प्रति गंभीर रहे।उन्होंने कहा कि मजदूरो को सुरक्षा मे विशेष ध्यान देने को जरूरत है जिससे किसी प्रकार की दुर्घटनाग्रस्त न घट सके। वही डीडीएमएस अजीज मोहम्मद ने कहा कि गिददी सी परियोजना में बेहतर उत्पादन के लिए प्रबंधन संवेदनशील है। सेफ्टी को ध्यान में रखकर श्रमिक कोयला उत्पादन का कार्य सही रूप से करें। उन्होंने कहा कि मजदूरो को सेफ्टी व अन्य कार्यों को अंजाम देने में गंभीरता से कार्य के प्रति खरा उतरे। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले मजदुरो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 4 से 13 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसके पूर्व सिटिजन फार्म विधालय व सीसीएल कर्मीयो के द्वारा नुक्कड नाटक, स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रामाशीष राम,आरएन ठाकुर,अनिल कुमार , संतोषचंद्र वेश, डी मालाकार, सिकंदर कुमार, शिवकुमार, मुन्ना कुमार, रमेश सिन्हा, आलम साहेब, कमलेश साव, मधुसूदन सिंह, तनवीर आलम,मंगरु महतो, संजय शर्मा , बैजनाथ मिस्री, जयंत टोप्पो, प्रकाश राम,दिनेश गोप, दिनेश लोहार, बालेश्वर साव, तिलक साव, संतु बेदिया, बीरेन्द्र बेदिया, उमेश सिंह, एस पुरती, लखन मांझी, सोमर महतो, श्यामलाल मांझी, राजेश कुमार, शनिचरवा, महेंद्र मांझी, नामनरायण मांझी, शिवकुमार बेदिया, एकरार अहमद, नरेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, जुगल राम, दिलीप बेसाय, करमा मांझी, डीएन सिंह, तहसीन रजा, प्रदीप महतो, विधालय के प्रधानाध्यापक उदयशंकर भट्टाचार्य आदि कई लोग शामिल थे।





रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित काण्डों, अतिसंवेदनशील काण्डों (हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, अपराधिक, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एन०डी०पी०एस०, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी इत्यादि) की समीक्षा की गई तथा जनशिकायत के प्राप्त मामलों पर अविलम्ब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, वारण्ट, कुर्की, पास्पोर्ट, चरित्र सत्यापन, पी०जी० पोर्टल, आयोग से संबंधित मामलों, लंबित मालखाना का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने, महिला उत्पीड़न (पोक्सो एवं बलात्कार) के मामलों को 02 माह के अन्दर निष्पादन करने, सड़क सुरक्षा से संबंधित उपायों एवं जगरूकता अभियान चलाने, जेल से छुटे अपराधियों, दागियों, गिरोह के सदस्यों का सत्यापन करने, सी०सी०टी०एन०एस० अन्तर्गत IIF-1 to 7 फॉर्म को अद्यतन करने, दुकानदारों से अनुरोध कर धारा-144 सीआरपीसी या 163 बीएनएसएस का उपयोग करते हुए दुकानों के सामने सीसीटीवी लगवाने, हिट एण्ड रन मामलों के पीड़ितो को ससमय मुआवजा दिलवाने, डायल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का स-समय निपटारा करने, गिरफ्तार आरोपियों के फिंगर प्रिंट को एनएएफआईएस पर अपडेट करने, पुराने मामलों में आरोपियों को स-समय अदालत में उपस्थित कराने, अस्पतालों की सुरक्षा, न्यु क्रिमिनल लॉ के तहत इ साक्ष्य एप का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशिल रहकर वाहन चेकिंग करने तथा आसूचना संकलन करते हुए चोरी, लूट, गृहभेदन एवं डकैती के काण्डों को अंजाम देने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए साक्ष्य के अधार पर गिरफ्तार करने साथ ही थाना / ओ०पी० क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर निगरानी रखते हुए सुरक्षा मुहैया कराने, क्रिसमस एवं नव वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट पर निगरानी रखते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़/पतरातु, लोक अभियोजक, रामगढ़, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ /रजरप्पा, सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी एवं सभी शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित रहें।
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला की बैठक जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के अध्यक्षता में हाथमारा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बुलाई गई। बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने को लेकर जिला और मंडल में आयोजित होने वाले कार्यशाला पर चर्चा की गई । भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में सदस्यता अभियान की अहम भूमिका होती है। सदस्यता अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन जिला में 15 दिसम्बर से 16 दिसंबर तक और मंडल स्तर पर 18 दिसंबर से 19 दिसंबर तक करने का निर्देश प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा रामगढ़ जिला कार्यशाला का आयोजन 15 दिसंबर को होना तय हुआ।आगामी 22 दिसम्बर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को बुथ स्तर तक अंजाम देने को लेकर जिलाध्यक्ष ने जिला सदस्यता संयोजक तथा सहसंयोजक की घोषणा की। जिला सदस्यता संयोजक राजेन्द्र कुशवाहा वहीं सहसंयोजक विजय जायसवाल, किरण देवी तथा अखिलेश प्रसाद को बनाया गया।बैठक में जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी राजेन्द्र कुशवाहा बलराम महतो महेन्द्र प्रजापति,राजू चतुर्वेदी , विजय जायसवाल,दिलीप सिंह ,सरदार अनमोल सिंह , लक्ष्मी देवी, युगेश दांगी,राजीव पामदत्त, अर्जुन यादव,धीरज कुमार साहू, सूर्यवंश श्रीवास्तव, मनोज गिरि, अशोक कुमार, गिरधारी महतो, नरेश साव, सतीश मोहन मिश्रा, श्यामनंदन साह, सहित कई अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रामगढ (भुरकुंडा) : पुलिस निरीक्षक योगेंद्र सिंह पतरातू के द्वारा बसाल थाना का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान थाना के विभिन्न पंजी लूटबंदी डकैती पंजी गिरोह पंजी अपराध निर्देशिका, डोजियर मलखाना खतियान आदि को देखा गया जिसमें कई तरह का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही थाना के साफ सफाई, थाना के सभी दागियों का प्रत्येक माह निरीक्षण करने को लेकर एवं कई पंजी के अच्छी तरह से संधारण को लेकर थाना प्रभारी एवं थाना के अन्य कर्मी को सु सेवांक हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय रामगढ़ से अनुशंसा करने की बात कही गई है।
Dec 11 2024, 19:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.5k