गिद्दी सी कोलियरी में 67 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मना मजदूर सुरक्षा ध्यान मे रखकर करे उत्पादन : एसके झा
रामगढ (गिद्दी) । अरगडा प्रक्षेत्र के गिददी सी परियोजना में 67 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह धूमधाम के साथ मना। इस दौरान गिददी सी कोलियरी के प्रबंधन ने अतिथियों का स्वागत विधिवत रूप से पौधा देकर स्वागत किया। सर्वप्रथम कुजू एरिया के माल्या कुमार जैना व सुशील सिंह ने विधिवत रूप से झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम आरंभ का किया। श्रमिकों ने कोल इंडिया की नियमों के पालन करते हुए सभी श्रमिकों को शपथ दिलाई गई। मौके पर आयोजित सुरक्षा वार्षिक खान सप्ताह में श्रमिकों के द्वारा सुरक्षा से संबंधित नाटक क्विज सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित खान सुरक्षा सप्ताह में डीडीएमएस माइनिंग अजीज मोहम्मद, आईएसओ उमेश मेरोत्रा, अरगडा महाप्रबंधक संजय कुमार झा, कन्वेयर अशोक कुमार, मैनेजर माइनिंग तनवीर आलम, प्रोजेक्ट इंजीनियर अजीत कुमार सिंह, अरुण मिना, सर्वेयर अफिसर सतेंद्र सिंह, डब्ल्यूआई माइनिंग बरतु मुंडा, इलेक्ट्रिकल मो आकुब,पीओ जितेंद्र कुमार अरगडा महाप्रबंधक एसके झा ने कहा कि मजदूरो को सुरक्षा ध्यान मे रखकर उत्पादन पर विशेष बल देने की जरूरत है ताकि उत्पादन के क्षेत्र मे कोल इंडिया मे गिद्दी सी नयी पहचान बना सके। मजदुरो के सहयोग से गिददी सी मे उत्पादन कार्य बेहतर ढंग से रहा है आगे भी मजदूर लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्पादन के प्रति गंभीर रहे।उन्होंने कहा कि मजदूरो को सुरक्षा मे विशेष ध्यान देने को जरूरत है जिससे किसी प्रकार की दुर्घटनाग्रस्त न घट सके। वही डीडीएमएस अजीज मोहम्मद ने कहा कि गिददी सी परियोजना में बेहतर उत्पादन के लिए प्रबंधन संवेदनशील है। सेफ्टी को ध्यान में रखकर श्रमिक कोयला उत्पादन का कार्य सही रूप से करें। उन्होंने कहा कि मजदूरो को सेफ्टी व अन्य कार्यों को अंजाम देने में गंभीरता से कार्य के प्रति खरा उतरे। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले मजदुरो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 4 से 13 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इसके पूर्व सिटिजन फार्म विधालय व सीसीएल कर्मीयो के द्वारा नुक्कड नाटक, स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रामाशीष राम,आरएन ठाकुर,अनिल कुमार , संतोषचंद्र वेश, डी मालाकार, सिकंदर कुमार, शिवकुमार, मुन्ना कुमार, रमेश सिन्हा, आलम साहेब, कमलेश साव, मधुसूदन सिंह, तनवीर आलम,मंगरु महतो, संजय शर्मा , बैजनाथ मिस्री, जयंत टोप्पो, प्रकाश राम,दिनेश गोप, दिनेश लोहार, बालेश्वर साव, तिलक साव, संतु बेदिया, बीरेन्द्र बेदिया, उमेश सिंह, एस पुरती, लखन मांझी, सोमर महतो, श्यामलाल मांझी, राजेश कुमार, शनिचरवा, महेंद्र मांझी, नामनरायण मांझी, शिवकुमार बेदिया, एकरार अहमद, नरेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, जुगल राम, दिलीप बेसाय, करमा मांझी, डीएन सिंह, तहसीन रजा, प्रदीप महतो, विधालय के प्रधानाध्यापक उदयशंकर भट्टाचार्य आदि कई लोग शामिल थे।
Dec 11 2024, 19:25