पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा अपराध गोष्ठी का आयोजन किया
रामगढ : पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ अजय कुमार के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ स्थित सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कोर्ट से संबंधित मामलों, लंबित काण्डों, अतिसंवेदनशील काण्डों (हत्या, पोक्सो, आगजनी, नक्सल, अपराधिक, महिला उत्पीड़न, साइबर धोखाधड़ी, एन०डी०पी०एस०, लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी इत्यादि) की समीक्षा की गई तथा जनशिकायत के प्राप्त मामलों पर अविलम्ब कार्रवाई करने, लंबित सम्मन, वारण्ट, कुर्की, पास्पोर्ट, चरित्र सत्यापन, पी०जी० पोर्टल, आयोग से संबंधित मामलों, लंबित मालखाना का त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादित करने, महिला उत्पीड़न (पोक्सो एवं बलात्कार) के मामलों को 02 माह के अन्दर निष्पादन करने, सड़क सुरक्षा से संबंधित उपायों एवं जगरूकता अभियान चलाने, जेल से छुटे अपराधियों, दागियों, गिरोह के सदस्यों का सत्यापन करने, सी०सी०टी०एन०एस० अन्तर्गत IIF-1 to 7 फॉर्म को अद्यतन करने, दुकानदारों से अनुरोध कर धारा-144 सीआरपीसी या 163 बीएनएसएस का उपयोग करते हुए दुकानों के सामने सीसीटीवी लगवाने, हिट एण्ड रन मामलों के पीड़ितो को ससमय मुआवजा दिलवाने, डायल 112 में प्राप्त होने वाले शिकायतों का स-समय निपटारा करने, गिरफ्तार आरोपियों के फिंगर प्रिंट को एनएएफआईएस पर अपडेट करने, पुराने मामलों में आरोपियों को स-समय अदालत में उपस्थित कराने, अस्पतालों की सुरक्षा, न्यु क्रिमिनल लॉ के तहत इ साक्ष्य एप का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशिल रहकर वाहन चेकिंग करने तथा आसूचना संकलन करते हुए चोरी, लूट, गृहभेदन एवं डकैती के काण्डों को अंजाम देने वाले गिरोह के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए साक्ष्य के अधार पर गिरफ्तार करने साथ ही थाना / ओ०पी० क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर निगरानी रखते हुए सुरक्षा मुहैया कराने, क्रिसमस एवं नव वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट पर निगरानी रखते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मु०), अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़/पतरातु, लोक अभियोजक, रामगढ़, परिचारी प्रवर, पुलिस केन्द्र, रामगढ़, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ /रजरप्पा, सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी एवं सभी शाखा प्रभारी बैठक में उपस्थित रहें।
Dec 11 2024, 19:24