/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बर्दिया गांव में पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन, 634 पालतू मवेशियों का किया गया इलाज Bahraich1
बर्दिया गांव में पशु आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन, 634 पालतू मवेशियों का किया गया इलाज

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्दिया में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय, के निर्देशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुणेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि की उपस्थिति में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिबिर का आयोजन डॉ. विपिन बिहारी पशु चिकित्सा अधिकारी सुजौली द्वारा किया गया जिसमें 634 पालतू मवेशियों एवं मुर्गियों को चिकित्सा लाभ प्रदान किया गया, इस शिविर में डॉक्टर जे. पी. वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी मिहींपुरवा, डॉक्टर केतन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान श्री श्याम लाल जी, पैरावेट महेंद्र कुमार, विनोद कुमार, गुलशन कुमार, ललित सिंह, एवं रामनिवास के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

बहराइच: अलाव जलाते समय डीजल से भरी पिपिया में हुआ ब्लास्ट, चार श्रमिक झुलसे, दो की हालत गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के बेहड़ा बाजार में नाला निर्माण में लगे श्रमिक सोमवार रात नौ बजे अलाव जला रहे थे तभी डीजल से भरी पिपिया में ब्लास्ट हो गया जिसमें साले-बहनोई समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां साले बहनोई की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

शिवपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बेहड़ा बाजार में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से ठेके पर नाला निर्माण करवाया जा रहा है। जिसमें पयागपुर थाना क्षेत्र के डोलिया गांव चेतराम (45) पुत्र इंद्र राज, बेटा महेश (19) पुत्र चेतराम, अमदापुर गांव निवासी जीजा अक्षयवर (36) पुत्र भगौती, श्यामू (25) पुत्र राम दयाल कालीपुरवा गौड़रिया रानीपुर समेत आठ श्रमिक काम पर लगे हुए थे।

इनमें चार श्रमिक सोमवार रात को खाना बनाने लगे। जबकि अन्य चार अलाव तापने के लिए उसे जलाने लगे। जलाते समय आग न जलने पर डीजल से भरी पिपिया से तेल डाल कर जैसे माचिस की तीली जलाई वैसे ही तेज लपट के साथ पिपिया में विस्फोट हो गया। जिसमें चेतराम, महेश, अक्षयवर और श्यामू गंभीर रूप से झुलस गए।

सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। रात 10 बजे हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां पर मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉक्टर शिवम मिश्रा, नर्सिंग ऑफिसर में सदाशिव, अजीत यादव, ओमपाल और फार्मासिस्ट बलवीर सिंह, महीप गुप्ता के द्वारा तत्काल झुलसे हुए व्यक्तियों का इलाज किया गया, लेकिन 70 प्रतिशत से अधिक झुलसे चेतराम और अक्षयवर की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

बहराइच: शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, 8 लाख का नुकसान

महेश चंद्र गुप्ता 

बहराइच। मिहींपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 जरही के मोहल्ला जरही रोड पर उत्सव वस्त्रालय के नाम से संचालित दुकान में मंगलवार सुबह 08: 30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान में रखे कपड़े जलने लगे।

 सूचना पाकर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन एक घंटे बाद पहुंचे दमकल वाहन के चलते सारा सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मिहीपुरवा के जरही निवासी मोहम्मद रफीक के कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से मंगलवार सुबह आग लग गई। आसपास के लोगों ने दुकान से निकल रहे धुएं को देखकर दुकान मालिक मोहम्मद रफीक को फोन कर आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर जब तक दुकान पर पहुंचते तब तक दुकान में रखा कपड़ा काफी मात्रा में जल चुका था। 

दुकान मालिक के मुताबिक लगभग आठ लाख की संपति का नुकसान हुआ है। दुकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की है। राजस्व कर्मियों ने भी मौके का मुआयना कर रिपोर्ट तहसील को दी है। 

एक घंटे बाद पहुंचा दमकल वाहन

इस संबंध में पूछे जाने पर अग्निकांड पीड़ित मोहम्मद रफीक का कहना है कि यदि समय से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आ जाती तो शायद कम नुकसान होता। उन्होंने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम का सीजन चल रहा है। जिसके कारण दुकान के बगल में ही गोदाम बना रखे थे। जिसमें लगभग 8 लाख रुपए की कीमत के कपड़े रखे थे। कपड़ों के साथ साथ दुकान में लगा फर्नीचर एवं बिजली की वायरिंग व अन्य उपकरण भी जलकर राख हो गए हैं।

ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाते हुए तीन बार कराया गर्भपात, खाते से हड़पा 7 लाख, हरियाणा की महिला ने युवक पर लगाया आरोप
महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। हरियाणा की एक महिला ने एसपी वृंदा शुक्ला को शिकायती पत्र देकर पति पर पहले से शादीशुदा होने और ब्लैकमेल कर जबरन संबंध बनाते हुए तीन बार गर्भपात कराने के साथ ही सात लाख रुपये हड़पने व अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा प्रदेश के पलवल  निवासी एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र दिया है। महिला ने बताया उसकी पहली शादी वर्ष 2008 में हुई थी, जिससे एक बेटी है। पति वर्ष 2016 में गायब हो गया था। ससुरालियों की बेरुखी के चलते बेटी के पालन-पोषण के लिए नौकरी के लिए वर्ष 2017 में शहर आ गई थी।

आरोप है बहराइच के कोतवाली नगर के मोहल्ला सूफीपुरा निवासी विवेक उपाध्याय से पलवल में उसकी मुलाकात हुई, उसने अपने आपको एड मैच कंपनी का मैनेजर बताते हुए नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसके संपर्क में आ गया। सिंतबर 2018 में नौकरी दिलाने के बहाने उसने महिला को एक होटल में ले गया और जबरन संबंध बनाते हुए अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना लिया।

आरोप है कि विरोध जताने पर उसने बेटी व उनकी देखरेख की बात बोलकर शादी का झांसा दिया। मना करने पर वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार संबंध बनाया और उसके साथ किराये के मकान में रहने लगा। इस दौरान तीन बार गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया।

तंग आकर युवक से शादी न करने पर आत्महत्या की बात बोली तो उसने आर्यसमाज का प्रमाणपत्र दिलाते हुए कोर्ट से शादी होने की बात कही। शादी के बाद युवक ने उसके क्रेडिट कार्ड से सात लाख रुपये निकल लिया 29 सितंबर को पिता की तबियत खराब होने की बात बोलते हुए वह चला गया और अगले दिन फोन स्विच ऑफ कर लिया।

जब महिला जानकारी करते हुए बहराइच आई तो युवक पहले से ही शादीशुदा निकला। पति व उसके पिता ने उन्हें व उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर दो दिन पूर्व महिला थाना पुलिस ने विवेक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला थानाध्यक्ष मंजू यादव ने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी की जायेगी।
बहराइच: बच्चे के लिए मंगाया दूध, तो पति ने पत्नी को बेल्ट और लकड़ी के पटरे से पीटा, हालत गंभीर


महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के लौकाही गांव निवासी एक महिला ने सात माह के बच्चे के लिए आधा किलोग्राम दूध बढ़ाकर मंगवाया तो नाराज पति समेत अन्य लोगों ने उसकी बेल्ट और लकड़ी के पटरे से पिटाई कर दी। दो दिन पिटाई करने के बाद हालात बिगड़ने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकाही के बरुही निवासी साजिदा (23) पत्नी कुतुबुद्दीन को सात माह का बच्चा है। बच्चे के लिए दूध कम होने पर पत्नी साजिदा ने आधा किलो दूध बढ़ाकर खरीद लिया। इससे ससुराल के लोग नाराज हो गए और पति समेत घर के अन्य लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

क्या बोली पीड़िता....

जिला अस्पताल में भर्ती साजिदा ने बताया कि ससुर ननके, सास साकरून और पति कुतुबुद्दीन ने उसे जमकर पीटा। दो दिन लगातार सभी ने महिला की डंडे और थप्पड़ से पिटाई की। इसके बाद जी नहीं भरा तो पति ने बेल्ट और लकड़ी के पटरे से भी पीटा। रविवार रात को महिला की हालत गंभीर होने पर सीएचसी चिरैयाटांड़ में भर्ती कराया।

यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला के मायके के लोग भी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

बहराइच: बिना परमिट काट दिए शीशम के 6 पेड़, वन विभाग ने शुरू की जांच

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के बैवाही गांव के निकट बिना परमिट के लकड़ी के ठेकेदार ने शीशम के 6 हरे पेड़ों को कटवा दिया। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी है। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैवाही के पास तालाब के किनारे एक किसान के खेत में कई हरे शीशम के पेड़ लगे थे। शिवपुर निवासी एक लकड़ी के ठेकेदार ने बिना परमिट के उसमें से 6 पेड़ बीते शनिवार को काट लिया।

इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी जिस पर सोमवार को नानपारा रेंज के वन कर्मी पहुंचे तो पता चला कि जिस जगह पेड़ो की कटाई हुई है वो मोतीपुर रेंज में पड़ता है जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी मोतीपुर एस के तिवारी को दी गई है।

इस मामले में पूछे जाने पर वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है। मौके की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लगातर हरे भरे पेड़ों की कटाई से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

बहराइच: प्राइवेट स्कूल को एडेड कराने के नाम पर ठगे 8 लाख रुपए, केस दर्ज

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शहर के मोहल्ला गुलामअलीपुरा निवासी एक युवक ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में औरैया और बलिया निवासी महिला समेत दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। दरगाह पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलामअलीपुरा निवासी राहुल कुमार कश्यप पुत्र अशोक कुमार ने आठ लाख रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में दरगाह थाने के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

जिस पर राहुल कुमार कश्यप ने न्यायालय एसीजेएम प्रथम की कोर्ट पर वाद दायर किया। जिसमें उसका कहना है कि उसके मोहल्ले में संदीप यादव पुत्र राम अवतार सिंह निवासी भरथना रोड निकट डाक बंगला बिधूना औरैया और बलिया जिले की अक्षिता सिंह पुत्री आनंद सिंह रहते थे। दोनों आपस में मित्र हैं। राहुल का कहना है कि दोनों प्राइवेट स्कूलों को अनुदानित करने का ठेका लेते हैं। पास में ही विकासखंड मिहीपुरवा के मटेही कला में संचालित श्रीमती ललिता प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नीरज यादव भी रहते हैं। नीरज यादव ने स्कूल को एडेड करवाने के लिए दोनों से बात की। दोनों ने आठ लाख रुपये लेने की बात कही।

राहुल का कहना है कि 31 अगस्त 2021 से लेकर माह के अंत तक विभिन्न किस्तों में लाखों रूपये खाते में दिया। इसके बाद दोनों ने फाइल पूरा होने के नाम पर और शेष रुपये की मांग की। जिस पर दो सितंबर 2021 को कोतवाली देहात के टिकोरामोड निवासी धर्मपाल यादव पुत्र जोगा के सामने 5.26 लाख रूपये दिया। कुल आठ लाख रूपये देने के बाद भी स्कूल को अनुदानित नहीं किया गया। जिस पर राहुल ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस पर राहुल ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने दोनों के विरुद्ध केस दर्ज करने के निर्देश दिए। न्यायालय के निर्देश पर दरगाह पुलिस ने दो दिन पूर्व संदीप यादव और अक्षिता सिंह के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि जांच के बाद गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जाएगी।

*बहराइच: सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक को डिजिटल अरेस्ट कर 19 लाख की ठगी, केस दर्ज*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- शहर निवासी इफको फूलपुर के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक से साइबर ठग ने डिजिटल अरेस्ट रखकर 19 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। यह पैसा दो बार में साइबर ठग ने खाते में डलवा लिया। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर विभिन्न धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के कोतवाली देहात के जगतापुर हुजूरपुर रोड निवासी कमलेश कुमार सिंह ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार वह इफको फूलपुर से फरवरी 2016 में मुख्य प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बताया कि 25 नवंबर को दोपहर तीन बजे मोबाइल पर अगले दो घंटे में मोबाइल सेवा समाप्त करने, जानकारी के लिए नौ दबाने का मैसेज आया। नौ नंबर दबाने पर मोबाइल पर कॉल आयी और सामने से एक व्यक्ति ने अपना नाम आनन्द वर्मा साइबर क्राइम विभाग से बोलने की जानकारी दी।

अगले दो घंटे में पुलिस विभाग के पते छत्रपति इंटरनेशनल एअरपोर्ट मुंबई पहुंचने के लिए बोला। बहराइच से इतना जल्द न पहुंचने की बात बताने पर आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने और उनके द्वारा दिए गए विवरण को पुलिस इंस्पेक्टर को देने की बात बोली।

फर्जी शिकायत पत्र संख्या आदि भेज दिया। इंस्पेक्टर महोदय से बात करने पर उन्होंने बैंक डिटेल समेत पूरी संपत्ति की जानकारी भेजने के निर्देंश दिए। परिवार को जेल में डालने और शारीरिक यातना देने की धमकी दी।

डर के चलते उनके द्वारा भेजे गए बैंक खातों में 27 और 28 नवंबर को पांच लाख 40 हजार और 14 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। दूसरे बैंक खातों में जमा पैसा भेजने को लेकर डरा रहे हैं। साइबर थाना पुलिस ने ठग पर धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

*बहराइच: कल से 7,76,782 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले में रविवार से 0 से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके लिए शनिवार को शहर में जागरूकता रैली छात्र और छात्राओं ने निकाली। साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाए जाने की अपील की।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार से पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस दिन से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को वायरस से बचाने के लिए पोलियो की दवा 776782 बच्चों को पिलाई जाएगी। इसके लिए शनिवार को सीएमओ सभागार से जागरूकता रैली निकाली गई। सीएमओ डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में दुलारी देवी रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान, मून एंड सन पब्लिक स्कूल के बच्चों, आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया। रैली सीएमओ सभागार से शुरू होकर अस्पताल चौराहा, स्टेडियम, पानी टंकी होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। इसके बाद रैली का समापन हुआ।

रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर एसके सिंह, एसएमओ डॉक्टर विपिन लखोरे, जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, यूनिसेफ डीएमसी दिलीप मिश्रा, डॉक्टर पीके बांदिल, एनसीडी सेल के विवेक श्रीवास्तव, कामिनी शुक्ला, सीमा कुमारी, एआरओ मुशर्रफ अली, दीपक पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।

*सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर खुले हाथों धनराशि दान करें: डीएम*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- शहीद वीर सैनिकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर ‘‘सशस्त्र सेना झण्डा दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर वीर सैनिकों तथा उनके परिवारजनों के कल्याणार्थ धन संग्रह कर कृतज्ञ राष्ट्र शहीद वीर सैनिकों के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर संग्रहीत धनराशि शहीद सैनिकों भूतपूर्व सैनिकों तथा परिजनों के कल्याण एवं पुनर्वास जैसे पुनीत कार्य में उपयोग की जाती है।

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आमजन से अपील की है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक धनराशि दान करें। डीएम ने अधिकारियों से अपील की है कि इस बात का प्रयास करें कि विभाग के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक धनराशि एकत्र की जाय ताकि ऐसे पुनीत कार्य के लिए जनपद का योगदान उल्लेखनीय रहे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर एकत्र की गयी धनराशि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के कार्यालय को विलम्बतम् 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध कराते हुए कृत कार्यवाही से अवगत भी करायें।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कर्नल महेश चन्द्र ध्यानी (अ.प्रा.) ने अधीनस्थ कार्मिकों एवं एन.सी.सी. के कैडेट तथा भूतपूर्व सैनिकों के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी को टोकेन फ्लैग लगाया। डीएम ने वीर सैनिकों तथा उनके परिवारजनों के कल्याणार्थ धनराशि दानकर धन संग्रह कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार व अन्य अधिकारियों को भी टोकेन फ्लैग लगाकर दानपात्र में धनराशि का संग्रहण किया गया। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक से पूर्व एनसीसी कैडेट्स द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास से कलेक्ट्रेट तक जागरूकता रैली भी निकाली गयी।