भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला की बैठक जिला कार्यालय में हुई।
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला की बैठक जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के अध्यक्षता में हाथमारा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में बुलाई गई। बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने को लेकर जिला और मंडल में आयोजित होने वाले कार्यशाला पर चर्चा की गई । भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने में सदस्यता अभियान की अहम भूमिका होती है। सदस्यता अभियान को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन जिला में 15 दिसम्बर से 16 दिसंबर तक और मंडल स्तर पर 18 दिसंबर से 19 दिसंबर तक करने का निर्देश प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा रामगढ़ जिला कार्यशाला का आयोजन 15 दिसंबर को होना तय हुआ।आगामी 22 दिसम्बर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को बुथ स्तर तक अंजाम देने को लेकर जिलाध्यक्ष ने जिला सदस्यता संयोजक तथा सहसंयोजक की घोषणा की। जिला सदस्यता संयोजक राजेन्द्र कुशवाहा वहीं सहसंयोजक विजय जायसवाल, किरण देवी तथा अखिलेश प्रसाद को बनाया गया।बैठक में जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजन फ़ौजी राजेन्द्र कुशवाहा बलराम महतो महेन्द्र प्रजापति,राजू चतुर्वेदी , विजय जायसवाल,दिलीप सिंह ,सरदार अनमोल सिंह , लक्ष्मी देवी, युगेश दांगी,राजीव पामदत्त, अर्जुन यादव,धीरज कुमार साहू, सूर्यवंश श्रीवास्तव, मनोज गिरि, अशोक कुमार, गिरधारी महतो, नरेश साव, सतीश मोहन मिश्रा, श्यामनंदन साह, सहित कई अपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dec 10 2024, 21:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.9k