/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक कैथल गेट पर आयोजित की गयी Sambhal
अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक कैथल गेट पर आयोजित की गयी

अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कैथल गेट स्थित अपने प्रतिष्ठान पर बैठक आयोजित की बैठक में नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा की व्यापार मंडल सभी व्यापारी के हित और न्याय के लिए हमेशा तत्पर है।उन्होंने कहा बांग्लादेश में हो रहे उत्पात चिंता का विषय है इस पर विराम लगाने के लिये भारत सरकार को आगे आकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि वहां रह रहे अल्पसंख्यकों को न्याय मिल सके । जरूरत पड़े तो सभी व्यापारिक सम्वन्ध भी खत्म कर देने की अब्वश्यक्ता है ऐसी कार्यवाही की जाए कि बांग्लादेश के खिलाफ की एक नाजीर बन जाये।

बैठक में सभासद अमन कोरी,शुभम अग्रवाल,टीएस पाल,अतुल कश्यप,आकाश वार्ष्णेय वीरपाल रितिक वार्ष्णेय सराफत खान अरुण वार्ष्णेय प्रह्लाद राय सुमित शर्मा आदि मौजूद रहे।

संभल में सपा सांसद बर्क के मोहल्ले दीपा सराय में 3 घंटे तक 13 घरों में पुलिस की दबिश, तमंचे-कारतूस और स्मैक बरामद


संभल हिंसा के बाद अब पुलिस ने संदिग्धों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को पुलिस ने दीपा सराय इलाके में 13 घरों में ताबड़तोड़ दबिश दी।सपा सांसद के इलाके में पुलिस ने करीब 3 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान मौके से भारी तादात में स्मैक और तमंचे-कारतूस बरामद किए गए हैं। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

संभल हिंसा के बाद पुलिस जांच में जो नाम सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ पुलिस की दबिश लगातार जारी है। सोमवार को एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई, एएसपी श्रीशचंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने दो थानों के अलावा आरएएफ-आरआरएफ संग सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मोहल्ले दीपा सराय इलाके में दबिश दी. अधिकारियों ने यहां पर टीम में बनाकर अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। करीब 3 घंटे तक यहां पर पुलिस की दबिश जारी रही।

इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल अफरातफरी रही। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर 13 घरों पर दबिश दी गई. इनमें से तीन घरों में संदिग्ध चीजें बरामद की गई हैं. इनमें से एक मुल्ला अरशद के घर से 93 स्मैक की पुड़िया बरामद की गई है. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बरामदगी की गई है. इसके अलावा ताजवर के घर से एक 315 बोर का तमंचा मिला है. वहीं मेवर के घर से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. इन घरों से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा चेकिंग के दौरान तीन दर्जन वाहनों का चालान किया गया है, जबकि चार गाड़ियां सीज की गई हैं।

संभल भारतीय किसान यूनियन असली उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन

संभल आपको अवगत कराना है कि देश में अपनी एम. एस. पी. गारण्टी कानून, डा० एम. एस. स्वामीनाथन की सिफारिश के अनुरुप फसलों के भाव, फसलों की एम. एस. पी. न मिलने से कर्ज में डूबे किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी विद्युत संशोधन विधेयक 2023 वापस लेने, लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को मुआवजा, किसान आन्दोलन के दौरान के दर्ज मुकद्दमों को वापस लेने व आन्दोलन के दौरान शहीद किसान किसानों को मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक आन्दोलित है।

इसके कन्वीनर सरदार जगजीत सिंह दल्लेवाल खनौरी बार्डर जहां पर उन्हें उपरोक्त मांगों के लिए दिल्ली आते समय 13 फरवरी 24 को बलपूर्वक रोक दिया था पर दि० 26 नवम्बर 24 से आमरण अनशन पर बैठे हैं। भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक भी उपरोक्त मोर्चा में एक घटक के रूप में शामिल है जिसकी कार्य कारिणी की बैठक में सर्व सम्मति से किसान मोर्चा के कन्वीनर स० जगजीत सिंह दल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में।

सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर का आयोजन

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज दिनांक 9 दिसंबर सोनिया गांधी के जन्म दिवस पर संभल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

जिला एवं शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में आज संभल के जिला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें लगभग 11 यूनिट रक्त दान किया गया

सभी की प्रेरणा स्रोत विनर्म सहज और पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का भाव रखने वाली हमारे नेता सोनिया गांधी जी को रक्तदान से अच्छा उनके जन्म दिवस पर कोई उपहार कांग्रेस जनौ की ओर से हो ही नहीं सकता आज भाजपा जिस तरीके से समाज में विषाक्त माहौल उत्पन्न कर रही है और भाजपा के नेता दिन प्रतिदिन बयान देकर के जिस तरीके से देश के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जिस तरीके से बाटोगे तो काटोगे किस सियासत करने वाली भाजपा इस देश के संविधान की मूल भावना का अनादर करती है यह लोग भारत के लोकतांत्रिक एवं सेकुलर चरित्र को खत्म करना चाहते हैं।

लेकिन कांग्रेस अपने वचन पर प्रतिबध है और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने एवं आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए राजनीतिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक हर तरीके से लड़ने के लिए तैयार है जिस तरीके से ईश्वर ने हर व्यक्ति को एक समान बनाने के लिए उन्हें एक ही रंग लाल रंग का रक्त दिया है और यह रक्त का लाल रंग सभी धर्म एवं समाजों के लोगों को एक चरित्र में बांधता है इसी आधार पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सभी धर्म के लोगों ने रक्तदान कर न केवल आदरणीय सोनिया जी को उपहार भेंट किया है अपितु इस देश में भाईचारे का संदेश दिया है।

जिसमे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष विजय शर्मा

कार्यवाहक शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद पूर्व महिला जिला अध्यक्ष कल्पना सिंह एआईसीसी हाजी मरगूब आलम जिला उपाध्यक्ष आरिफ तुर्की जिला उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार पूर्व युवा जिला अध्यक्ष शानू खान युवा प्रदेश सचिव सलमान तुर्की शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी सैफी एवं अकील अहमद विकेश ठाकुर मोहम्मद अली मोहम्मद नौमन भूरा अली मोहम्मद कैश हबीब अहमद आदि उपस्थित रहे।

कोर्ट कमिश्नर ने न्यायालय से 15 दिन का समय मांगा

संभल ।बुखार के चलते कोर्ट कमिश्नर ने न्यायालय से 15 दिन का समय मांगा,रिपोर्ट फाइनल स्टेज पर तैयार,लेकिन एनालिसिस नहीं हो पाई अभी,कोर्ट शाम 4 बजे तक निर्णय देगा।

संभल की शाही जामा मस्जिद की रिपोर्ट आज  9 दिसंबर तक पेश होनी थी लेकिन सर्वे के कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव की तबियत ठीक न होने के चलते उन्होंने सिविल कोर्ट सीनियर डिविजन की अदालत से 15 दिन की मोहलत मांगी  है कोर्ट शाम को 4 बजे तक निर्णय देगा । 

कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज मैने कोर्ट मैं एडजॉरमेंट एप्लीकेशन मूव की है

सर्वे की फाइनल  रिपोर्ट तैयार है और फाइनल स्टेज पर है  लेकिन हेल्थ इश्यू के चलते मैने कोर्ट से 15 दिन का समय समय मांगा है मुझे 3/4 दिन से बुखार था अभी रिपोर्ट को एनालिसिस नहीं कर पाया हूं अभी दूसरा पक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करेगा  कोर्ट आपत्ति को सुनने के बाद लग भाग शाम को 4 बजे अपना निर्णय सुनाएगा ।

वही शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने बताया कि उन्होंने कोर्ट कमिश्नर के समय मांगने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।

जफर अली के साथ उपस्थित अधिवक्ता गुलनाज ने बताया कि कोर्ट ने आपत्ति दर्ज करने के लिए शाम 4:00 बजे तक का समय दिया है।

सम्भल मेरी गाय गुम हो गई, ढूंढ दो साहब: डायल 112 पुलिस को दी सूचना

यूपी के जनपद सम्भल में सदर कोतवाली के बरेली सराय में जॉनी नामक एक युवक की गाय 5 दिन से लापता थी कई दिन से वह आसपास तलाश कर रहा था अचानक उसकी सूचना मिली कि कहीं उसकी गए एक जगह बंधी है तुरंत उसने prv डायल 112 को सूचना की सूचना पर डायल 112 पहुंची ,साहब मेरी गाय गुम हो गई है मुझे साहब मेरी गाय तलाश करदो दरअसल आपको हम बता दें कि इधर सम्भल में 24 नवंबर को जमा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा हुई थी जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है तुरंत prv पुलिस ने एक्शन लिया और उसके घर पर पहुंच गई

अब इंसान ही नहीं जानवर के गुम होने की रिपोर्ट पीड़ित डायल 112 को सूचना देने लगे हैं। ताजा मामला सम्भल सदर कोतवाली के बरेली सराय का है जहां जॉनी नाम का बिजली विभाग में लाइनमैन है जिसकी गाय चार-पांच दिन पहले कहीं गुम हो गई थी उसने अपने स्तर पर उसे काफी ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

परंतु उसने थकहार कर डायल 112 को फोन किया तुरंत डायल 112 prv उसके घर पहुंची पूरी जानकारी ली उसने बताया कि साहब चार-पांच दिन से मेरी गाय गायब है अब मुझे पता चला है कि मेरी गाय एक मकान में बंधी है जहां से मुझे मेरी गाय साहब मुझे दिलवा दो तुरंत पीआरवी पुलिस उसके साथ पहुंची गाय को तलाश किया तो गाय उसी के एक मकान में बंधी थी जो कि काले रंग की थी फिलहाल भीड़ एकत्र हुई और पुलिस ने गाय उसके मकान से उसे जॉनी को दिलवा दी जॉनी ने डायल 112 पुलिस का धन्यवाद किया।

सर्वे की रिपोर्ट कल पेश होने की उम्मीद कम

संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे की याचिका दायर होने के बाद हुए सर्वे की रिपोर्ट कल पेश होने की उम्मीद कम, कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने दी जानकारी।

जनपद संभल की सदर तहसील क्षेत्र में स्थित शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा पेश करने की याचिका सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां दायर की गई थी जिस पर न्यायालय ने उसी दिन सुनवाई करते हुए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करते हुए सर्वे के आदेश दिए थे इसके बाद कोर्ट कमिश्नर ने डीएम और एसपी से मुलाकात की तथा फोर्स के साथ सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद पहुंचे उस दिन सर्वे अधूरा रहने पर कोर्ट कमिश्नर सर्वे टीम को लेकर डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ भारी फोर्स लेकर 24 नवंबर को सर्वे करने के लिए पहुंचे लेकिन सर्वे के दौरान टीम पर पथराव शुरू हो गया और इस दौरान हुई हिंसा में चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

29 नवंबर को कोर्ट कमिश्नर को सर्वे की रिपोर्ट न्यायालय में पेश करनी थी लेकिन रिपोर्ट पूर्ण न होने के कारण न्यायालय से उन्होंने 10 दिन के समय की मांग की जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए उन्हें 10 दिन का समय दे दिया अब कल 9 दिसंबर को सर्वे की रिपोर्ट न्यायालय में पेश करनी है लेकिन कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं है तथा उनका स्वास्थ्य भी खराब है यदि आज रात में रिपोर्ट पूर्ण रूप से तैयार हो गई तो वह कल न्यायालय में रिपोर्ट को पेश कर देंगे अन्यथा कोर्ट से और समय की मांग करेंगे।

सामान्य ज्ञान परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए 35 परीक्षा पर्यवेक्षक बनायें गय

सम्भल । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत परीक्षा विभाग की बैठक में प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 1795 परीक्षा केंद्रों पर 15 दिसंबर को चार वर्गो में होने वाली मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए 35 परीक्षा पर्यवेक्षक बनायें गये है। जबकि समिति की राष्ट्रीय महासचिव कुसुम को परीक्षा का मुख्य नियंत्रक बनाया गया है।

नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट आॅफ एजुकेशन स्कूल हल्लू सराय में सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम और परीक्षा सचिव रूबी ने बताया कि मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य में 1795 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। छात्र एवं छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षा को चार वर्गो में विभाजित की गई है। जिसमें कक्षा 3 से 5 तक कक्षाओं के छात्र एवं छात्राओं को प्राइमरी वर्ग में जबकि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में तथा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र एवं छात्राएं सीनियर वर्ग में जबकि स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं तक के विद्यार्थी सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होकर परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे।

प्रत्येक प्रश्न के चार आंसर होंगे। सही प्रश्न के आगे बने गोले को काले या नीले बाल पेन से नीला या काला करना होगा। चारों वर्गो का परीक्षा परिणाम योग्यता सूची के आधार पर घोषित किया जाएगा। चारों वर्गो में योग्यता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान एवं इसके अलावा शैष 60 प्रतिशत तक अंक पाने वाले प्रतिभागियों का परीक्षा परिणाम समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए राष्ट्रीय महासचिव कुसुम को मुख्य परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। इसके अलावा रूबी, चिंकी दिवाकर, तेजस्वी,राबिश, प्रदीप कुमार गुप्ता, अमित कुमार, नाहिद रजा, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, प्रवीण कुमार यादव, विनोद कुमार खन्ना, सागर सिंह समेत 35 पर्यवेक्षक बनाएं गये है।

सांसद नगीना बहुजन हृदय सम्राट के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया

भीम आर्मी भारत एकता मिशन संभल के तत्वाधान में हजरत नगर गली थाना क्षेत्र के ग्राम बराही विधानसभा संभल जनपद संभल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता राजीव कुमार जिला अध्यक्ष भीम आर्मी जनपद संभल ने की व संचालन आशीष नेहरा जिला उपाध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर सभा के मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने वर्तमान सरकार के खिलाफ तमाम मुद्दों पर अपनी बात को रखते हुए मुस्लिम समाज व बहुजन समाज के लोगों के बीच भाईचारा बनाए रखने के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी से जुड़ने की अपील की मुख्य अतिथि राजीव कुमार के इस बयान को सुनकर मुस्लिम समाज के तमाम लोगों ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर भीम आर्मी का दामन थामा और भविष्य में चंद्रशेखर आजाद सांसद नगीना बहुजन हृदय सम्राट के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर

एडoआदर्श कुमार जिला संयोजक भीम आर्मी छात्र संघ जिला संभल एडoऋषिराज गौतम जिला प्रवक्ता आलोक सिंह तहसील उपाध्यक्ष अवधेश गौतम जिला उपाध्यक्ष डीके आजाद जिला महासचिव धर्मेंद्र आजाद पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी सुब्हान खान जिला उपाध्यक्ष शानू जिला टीसंगठन सचिव मसरूर वरिष्ठ कार्यकर्ता जुनैद कार्यकर्ता मुजीब कार्यकर्ता शाहनवाज खान कार्यकर्ता रहीस कल्लू,श्यामलाल वेदप्रकाश रामलालभूरे सिंह नफीस खान आदि लोग मौजूद रहे।

*मुरादाबाद उलामा ए संभल ने डीआईजी से की मुलाकात, प्रशासन को नरम होने की अपील*

संभल- मुरादाबाद उलामाऐ संभल के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज से मुलाकात कर कहा कि संभल में अमन बहाली हो चुकी है। प्रशासन अपना रवैया नरम करे और गिरफ्तारी बंद होनी चाहिए। ताकी बेकसूर लोग अपने घरों को लौट सकें। उलामा ने बेकुसूर लोंगो के उत्पीड़न शहर के संभ्रांत लोगों को 107/16 में पाबंद करने पर कडी आपत्ति जताई, और शहर में अमन बहाली के विषय पर चर्चा की,पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी ने आश्वासन दिया कि किसी बेगुनाह पर कोई कार्रवाई नही होगी।

इस मौके पर शाही इमाम ईदगाह कारी गाजी अशरफ हामिदी काईदे अहले सुन्नत मौलाना नफीस अखतर मौलाना फैजान अशरफ मौलाना तौसीफ रजा कारी इरफान लतीफी मौलाना कामिल मिसबाही मौलाना इजहार अशरफ मौलाना आलमगीर मिसबाही मौलाना अबरार मिसबाही मौलाना शौकत मिसबाही मौलाना आरिफ अशफाकी रईस नईमी मौलाना गुलाम मुस्तफा कमर एड शुऐब वास्ती एड कलीम अशरफ सलामी,सरताज पाशा एड अफरोज पाशा एड वगैरह मौजूद रहे।