/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने पहली बार किया विधानसभा में प्रवेश, विकास का लिया संकल्प Hazaribagh
हजारीबाग सदर के विधायक प्रदीप प्रसाद ने पहली बार किया विधानसभा में प्रवेश, विकास का लिया संकल्प

हजारीबाग के सदर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को पहली बार झारखंड विधानसभा में प्रवेश किया। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा की चौखट को प्रणाम कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को व्यक्त किया।

श्री प्रसाद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के विकास के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो विश्वास दिखाया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दों पर काम करने का संकल्प लिया। साथ ही क्षेत्र की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का वादा किया। उन्होंने कहा, “यह मेरी प्राथमिकता है कि हजारीबाग सदर को झारखंड का एक मॉडल क्षेत्र बनाया जाए।

हजारीबाग यूथ विंग का शीतकालीन राहत अभियान: 200 कंबल वितरित।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग यूथ विंग ने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सलगावां और रेवली गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल के तहत 200 कंबल जरूरतमंदों को दिए गए। अभियान 1 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ है और फरवरी 2025 तक चलेगा।

संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि यह अभियान ठंड से जूझ रहे वंचित वर्ग की मदद के लिए समर्पित है। अध्यक्ष करण जायसवाल ने इसे मानवता और सहयोग की मिसाल बताते हुए समाज के लोगों से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।

कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और गणमान्य लोगों की भागीदारी रही। आगामी दिनों में यह अभियान अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि जरूरतमंदों के चेहरे पर संतोष और खुशी ने उन्हें और प्रेरित किया है।

हजारीबाग:लायंस क्लब और सीता डायग्नोस्टिक सेंटर ने हजारीबाग में आयोजित किया स्वास्थ्य जांच शिविर।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के ऐतिहासिक झील परिसर में लायंस क्लब हजारीबाग और सीता डायग्नोस्टिक सेंटर के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय डायबिटीज जागरूकता और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को सतर्क करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद थे, जिन्होंने शिविर में शिरकत कर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आयोजन को सराहनीय बताते हुए कहा कि यह प्रयास स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, “डायबिटीज जैसी बीमारियों को समय पर जांच और जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है।”

शिविर में नागरिकों के लिए नि:शुल्क ब्लड शुगर जांच और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। इसके साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को डॉ. मोरपेन की ग्लूकोसियो मशीनें भी वितरित की गईं, जो घर पर ब्लड शुगर की नियमित जांच में मददगार साबित होंगी।

लायंस क्लब हजारीबाग की अध्यक्ष सुधा वर्मा ने कहा कि क्लब का उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

कार्यक्रम में शामिल विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद मरीजों को उनकी स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार परामर्श भी दिया। शिविर में शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

हजारीबाग में डालमिया सीमेंट ने मोबाइल मेडिकल यूनिट लॉन्च की, टीबी जागरूकता अभियान की शुरुआत।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग, 7 दिसंबर 2024: डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड ने झारखंड के हजारीबाग में एक नई मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का उद्घाटन किया। यह यूनिट दूर-दराज के गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी, जहां आमतौर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं।

 इस पहल के तहत वॉकहार्ट फाउंडेशन के सहयोग से 100 दिवसीय टीबी जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है। अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाना और स्क्रीनिंग के माध्यम से समय पर इलाज सुनिश्चित करना है।

इस यूनिट का उद्घाटन हजारीबाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरपू प्रसाद सिंह और इथन्यूएचओं के सलाहकार डॉ. अरुण सेल्विन ने किया। यूनिट पर्रा, चट्टी बरियातु, नवाखाप, गोपदा और डुमरी गांवों में सेवाएं प्रदान करेगी। डालमिया सीमेंट का यह प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त ने की जिले की समीक्षात्मक बैठक


हजारीबाग में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार की अध्यक्षता में जिले की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑनलाइन कोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम, भू-अर्जन, भूमि हस्तांतरण, लीज बंदोबस्ती, और राष्ट्रीय सामान्य दस्तावेज पंजीकरण प्रणाली (NGDRS) से जुड़े लंबित मामलों पर चर्चा हुई।

आयुक्त ने न्यायालय वादों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। अंचल अधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता और अवर निबंधकों से लंबित मामलों की जानकारी ली गई और समाधान प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा।

बैठक में भारतमाला परियोजना और कोल खनन परियोजनाओं (पकरी बरवाडीह, करनदारी, चट्टी बारियातु, बादम कोल ब्लॉक) के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की गई। आयुक्त ने भू-अर्जन और भूमि हस्तांतरण के मामलों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया।

इसके अलावा, NGDRS के तहत लंबित मामलों के निपटारे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। आयुक्त ने भूमि विवादों से बचने के लिए दस्तावेजों की गहन जांच और प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

हजारीबाग: मजदूर दीपक सिंह की गोली मारकर हत्या, 37 दिनों में चौथी वारदात


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग जिले में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा। गिद्दी थाना क्षेत्र में 30 वर्षीय मजदूर दीपक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव दामोदर नदी के किनारे साधु मंदिर के पास से बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, दीपक को दो गोलियां मारी गईं—एक आंख में और दूसरी पेट में।

दीपक, गिद्दी रैलीगढ़ा, दोतल्ला का निवासी था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के बाद से परिवार में मातम छा गया है। उसकी बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह घटना हजारीबाग में बीते 37 दिनों में हुई चौथी हत्या है। इससे पहले रामनवमी महा समिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव, बड़कागांव के प्रकाश ठाकुर, और कटकमदाग के पूर्व मुखिया उदय साव की हत्या हो चुकी है।

लगातार बढ़ रही हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण।

हज़ारीबाग़ :उपायुक्त नैंसी सहाय एवं अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, हज़ारीबाग डॉ. शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देश पर आज 6 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा मेसर्स हेमकूट राइस मिल डेमोटांड, मे.पूजा होटल सदर, मेन रोड , मे.जय माता दी स्वीट्स, अनंदा चौक,मे. साल्ट एंड पेपर रेस्टोरेंट मटवारी, मे. कैनरी इन, सदर,में.हजारीबाग आरोग्यं हॉस्पिटल, मे. चिल्ली वेरीला, मे. राजश्री निमकी एवं मे. चंद्रावती राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड मोरंगी का निरीक्षण किया गया।

सभी प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता में सुधार के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने खाद्य पदार्थों के साथ साथ पानी की गुणवत्ता की भी जांच की तथा इन प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों की व्यक्तिगत स्वच्छता एवं परिसर की समुचित साफ सफाई रखने का निर्देश दिया एवं बिना PSSAI लाइसेंस नंबर एवं लोगों का सामान उपयोग में नहीं लाना को कहा उन्होंने आमलोगों से खाद्य पदार्थों के निर्माण तिथि एवं उपयोग तिथि देखकर ही सामान खरीदने की बात कही। 

उन्होंने प्रतिष्ठान के संचालकों से 

लाइसेंस की कॉपी परिसर में लगाने व अखाद्य रंग का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी में गड़बड़ी पर सख्त रुख, प्रमुख और उप प्रमुख ने किया औचक निरीक्षण।


प्रखंड प्रमुख बीना देवी और उप प्रमुख रविकांत सिंह ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाते हुए कई केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार और प्रमुख प्रतिनिधि गणेश मेहता भी मौजूद रहे। 

निरीक्षण के दौरान केशुरा आंगनबाड़ी केंद्र 1 और 2, अमृत नगर और शेखा आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति चिंताजनक पाई गई। केशुरा आंगनबाड़ी केंद्र में 11:30 बजे तक एक भी बच्चा मौजूद नहीं था, जबकि बाकी केंद्रों में रजिस्ट्रार का सही तरीके से रखरखाव नहीं किया जा रहा था।इसके साथ ही, शेखा प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। 

वहां की पठन-पाठन व्यवस्था पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरिया और चंदवार तथा पशुपालन विभाग चंदवार का निरीक्षण किया गया। जांच में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई अनियमितताएं सामने आईं, और पशुपालन विभाग में नियमित कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। इसके अलावा, खाता संचालन में भी खामियां पाई गईं। प्रमुख बीना देवी ने संबंधित विभागों को सख्त हिदायत दी कि जल्द से जल्द सभी खामियों को दूर किया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण से प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

पोषण भी पढ़ाई भी" ईसीसीई नई पाठयक्रम की रूपरेखा विषयक पर 2 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दिए जाएंगे प्रशिक्षण

हज़ारीबाग : पोषण भी पढ़ाई भी ईसीसीई नई पाठयक्रम की रूपरेखा विषयक पर दिनांक-02.12.2024 से 21.12.2024 तक सुबह 10 से 5 बजे तक प्रशिक्षण का आयोजन सूचना भवन, हजारीबाग में किया जा रहा है। प्रशिक्षण का शुभांरभ जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा द्वारा किया गया है। प्रत्येक 6 बैच में 100-100 आँगनबाड़ी सेविकाआ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें कुल 600 आँगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जाना है। 

प्रांरभिक बचपन की शिक्षा एवं पोषण में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी अभियान की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर आँगनबाड़ी सेविकाओं को स्कूल पूर्व शिक्षा के दौरान तमाम जानकारियाँ प्रदान की जा रही है, जैसे सेविकाओं को पोषण ट्रैकर एप्प म लाभुकों को शत्-प्रतिशत प्रविष्टि, आधार सत्यापन, आधारभूत संरचना की प्रविष्टि, कम जगह में पोषण वाटिका का निर्माण, केन्द्रों की साफ-सफाई, बच्चों के प्रांरभिक बाल्यवस्था में देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने में उनकी क्षमता का निर्माण किया जा सके। 

इस अवसर पर निपसीड, लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत शून्य से 6 वर्ष वर्ग तक के बच्चें को केन्द्रित किया जा रहा है। अभियान के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति साक्षरता और संख्यात्मक कौशल में एक मजबूत नींव विकसित बुनियादी तोर पर किये जाने को लेकर प्राथमिकता तय की गई है। इसके लिए बेहत्तर बुनियादी ढ़ांचे के साथ आँगनबाड़ी केन्द्रों को भी से ब्रांडिग करना, आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और सहायकों को बाल देखभाल कार्यकर्ताओं के रूप में नामित करना, तीन वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए शिशु गृह सुविधाएँ प्रदान करना, विभिन्न मॉडलों में एक सामान्य पाठ्यक्रम विकसित करना और बच्चे की मातृभाषा में शिक्षा पर जोर दिया जाना है। साथ ही बताना है कि आँगनबाडी केन्द्र बाल दखभाल सुविधओं के अलावा सरकार और ग्रामीण समुदायों के बीच एक आवश्यक कड़ी के रूप में काम करती है।

 विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं 6 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को इससे जोड़ा गया है। आँगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से गावों में रहनेवाली महिलाओं और बच्चों को मौलिक स्वास्थ्य देखभाल, पोषण और प्रांरभिक बचपन की शिक्षा सेवाएँ प्रदान करना है। प्रार्थामक बाल संरक्षण और शिक्षा के तहत प्राथमिक स्कूल के लिए बच्चों को तैयारो से आग जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चे के सामाजिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक और शारीरिक आवश्यकताओं का समग्र विकास है। इस अभियान के तहत संकल्प 4.2 का लक्ष्य 2030 तक सभी बालक-बालिकाओं को गुणवत्ता युक्त प्राथमिक बाल विकास, देखभाल और पूर्व प्राथमिक शिक्षा की पहुंच प्रदान करना है।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुभा श्वेता होरो सहित अन्य महिला पर्यवेक्षिकाएँ शामिल है।

हजारीबाग: एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


हजारीबाग जिले के एच जेड बी आरोग्यम अस्पताल द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए 9 दिसंबर, सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अस्पताल परिसर में आयोजित होगा।

इस शिविर में रक्तचाप (बी.पी), ब्लड शुगर, और अन्य स्वास्थ्य जांचों के साथ-साथ सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विशेष सेवाएँ भी उपलब्ध होंगी। मरीजों को मुफ्त दवाइयाँ और विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान किया जाएगा।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में शामिल हैं:

डॉ. सुधा भंगरा (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

डॉ. कुमारी ऐश्वर्या (स्त्री रोग विशेषज्ञ)

डॉ. हीरालाल (शिशु रोग विशेषज्ञ)

अस्पताल के निदेशक हर्ष 

अजमेरा ने कहा कि यह शिविर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। प्रशासक जया सिंह ने बताया कि अस्पताल समाज के सभी वर्गों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत यह अस्पताल सूचीबद्ध है और सभी लाभार्थियों को निःशुल्क सेवाएँ प्रदान करेगा।