किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने गया में किया अपने एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन
गया। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने ज्वेलरी क्षेत्र में सफलता का आगाज करते हुए गया के स्वराजपुरी रोड स्थित अपने नए शोरूम का शानदार शुभारंभ किया जो पूरे देश में 59वां शोरूम है। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का गया स्थित यह बिहार का पांचवा शोरूम है।
इस शोरूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, विशिष्ट अतिथि हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक घनश्याम ढोलकिया, निदेशक पराग शाह एवं गया के फ्रैंचाइज़ पार्टनर नीलेश कुमार व अभय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के नए शोरूम के उद्घाटन के लिए आज यहां उपस्थित होकर मुझे खुशी हो रही है।
![]()
मुझे विश्वास है कि ग्राहक किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे, साथ ही वे इन नए शोरूम पर खरीदारी का शानदार अनुभव लेंगे और कंपनी द्वारा पेश किए गए आभूषण संग्रह की विविध रेंज का आनंद उठाएंगे। शोरूम के भव्य उद्घाटन समारोह के अवसर पर ग्राहकों के लिये किसना द्वारा डायमंड ज्वेलरी पर 100 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज की छूट दी जा रही है वहीं गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 15 प्रतिशत तक की भारी छूट मिल रही है। ग्राहकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए किसना ने अबकी बार ग्राहकों के लिए शॉप एंड विन ए कार जैसे आकर्षक कैंपेन ऑफर लाएं हैं जिसमें 100 से अधिक कारों में से जीतने का मौका दिया गया है। ग्राहक 20 हजार या इससे अधिक कीमत वाले डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी या 50 हजार या इससे अधिक कीमत वाले गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर इसमें भाग ले सकते हैं।
![]()
इस अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि गया हमारी सफलता के सफर में एक खास स्थान रखता है। यह नया शोरूम बिहार के उपभोक्ताओं को बेजोड़ आभूषण और अनोखा अनुभव प्रदान करने के प्रति हमारे प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह विस्तार, हर घर किसना के हमारे विजन के अनुरूप किया गया है जहां हमारा उद्देश्य डायमंड ज्वेलरी के लिये हर महिला के सपने को साकार करते हुए भारत का तेजी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनना है।
![]()
इस मौके पर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक पराग शाह ने कहा कि शादी और त्योहारों के इस सीजन में हमें अपना पांचवां शोरूम लांच करते हुए बेहद खुशी हो रही। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य अपने महत्वपूर्ण उपभोक्ताओं को उत्तम आभूषण संकलन के जरिये खुशी प्रदान करना है।
वहीं, किसना के फ्रैंचाइज़ पार्टनर नीलेश कुमार एवं अभय कुमार* ने उत्साहित होकर कहा कि किसना के साथ साझेदारी हमारे लिये गर्व का अनुभव रहा है। किसना का त्योहार के लिये आभूषण संग्रह, त्योहार की चमक को और भी बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। हमें इस शुभ अवसर पर स्थानीय लोगों के लिये इस खूबसूरत पेशकश को पेश करने की खुशी है। गौरतलब है कि समाज के लिये ब्रांड की अपनी प्रतिबद्धता के तहत उद्घाटन कार्यक्रम में पर्यावरण की सुरक्षा के लिये वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही किसना द्वारा जरूरतमंदों के बीच भोजन का भी वितरण किया गया।

गया। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने ज्वेलरी क्षेत्र में सफलता का आगाज करते हुए गया के स्वराजपुरी रोड स्थित अपने नए शोरूम का शानदार शुभारंभ किया जो पूरे देश में 59वां शोरूम है। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का गया स्थित यह बिहार का पांचवा शोरूम है।


गया/वजीरगंज। पुस्तकालय वह स्थान है,जहां पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे छात्रों की आत्मनिर्भरता बढ़ती है और पढ़ने की चाह रखने वाले छात्रों को एक बेहतर साधन उपलब्ध कराता है। इसे ध्यान में रखते हुए वज़ीरगंज में प्रखंड क्षेत्र के छात्रों के बढ़ने, सीखने, कौशल बढ़ाने एवं खुद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से भदानी गली रोड के पास सृष्टि लाइब्रेरी खोला गया है।
गया। गया जिले के जाने-माने जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. जेपी सिंह को उनके चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता और महाभारत महाकाव्य में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान द्वारा प्रदान किया गया।
गयाः जनता दल (यूनाईटेड) के कार्यकर्ता सम्मेलन में गया पहुंचे ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा के नेतृत्व में सैकड़ो युवा जदयू के कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ शहर के मानपुर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के समीप भव्य स्वागत किया। युवा जदयू के कार्यकर्ताओं सहित युवा अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कार्यक्रम स्थल पर मंत्री अशोक चौधरी को जदयू का सिंबॉल तीर देकर उन्हें सम्मानित किया।


गया। बिहार के गया का चिरियावा गांव अनोखा है. इस गांव को फौजियों का गांव के नाम से जाना जाता है. यहां फौज की तैयारी करने वाले युवा सौगंध लेकर आगे बढ़ते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. जो भी युवक फौज की तैयारी शुरू करते हैं, तो शपथ लेते हैं, कि जब तक वह फौज में नहीं जाएंगे.. तब तक विवाह नहीं करेंगे. देवी माता का मंदिर इस गांव के लिए चमत्कार से कम नहीं है. कहते हैं इस मंदिर में माता को प्रणाम कर जो भी आर्मी की तैयारी करता है, वह सफल हो ही जाता है.
गया। गया में मेट्रो ट्रेन सेवा की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। राइट्स (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस) कंपनी ने गया में मेट्रो रेल परियोजना के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। इसके बाद शहर में दो मुख्य कॉरिडोर का खाका तैयार किया गया है। इस परियोजना का उद्देश्य शहर को आधुनिक परिवहन सुविधा से लैस करना और यातायात की भीड़ को कम करना है।
गया। बिहार सरकार के मंत्री पर्यटन विभाग एवं उद्योग विभाग सह गया जिला का प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गया जिले के सभी नगर निकाय क्षेत्र के समुचित विकास के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना हेतु मंत्री प्रेम कुमार, मंत्री संतोष कुमार सुमन एवं गया जिला के तमाम विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि के साथ मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के संबंध में योजनाओं के बारे में विचार विमर्श की गई।
गया। बिहार के गया में एक बेटा ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुद का अपहरण का नाटक कर पिता से लाखों की फिरौती के मांग करने का मामला सामने आया है। दोस्तों से कर्ज लेकर ऑनलाइन गेम खेला और हार होने के बाद कर्ज हुआ तो बेटा ने खुद को अपहरण का प्लानिंग बनाया।
गया। गया शहर के पुलिस लाइन स्थित लोजपा (रा) कार्यालय में गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी को लेकर बैठक की गई।

Dec 09 2024, 10:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
111.6k