/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz पल्स पोलियो अभियान का उप विकास आयुक्त ने किया शुभारंभ। 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान RAMGARH NEWS
पल्स पोलियो अभियान का उप विकास आयुक्त ने किया शुभारंभ। 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

रामगढ़:8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान का रविवार को उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो द्वारा सदर अस्पताल रामगढ़ में शुभारंभ किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस दौरान उन्होंने पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों, चिकित्सकों में स्वास्थ्य कर्मियों को दिए। इस दौरान सिविल सर्जन, राज्य नोडल पदाधिकारी, एसीएमओ, डीएलओ, डीआरसीएचओ, डीएस सदर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे। पल्स पोलियो अभियान के तहत 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 0 से 5 वर्ष तक के 171692 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमें 8 दिसंबर को 1067 बूथों पर व 9 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य किया जाएगा उक्त कार्य हेतु 49 ट्रांजिट टीम एवं 34 मोबाइल टीम बनाए गए हैं साथ ही 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया गया है।
बिजुलिया तालाब का सुंदरीकरण और जिर्णोद्वार करवाया जाएगा-- ममता देवी

रामगढ : रामगढ़ शहर के सुंदरीकरण को लेकर विधायक ममता देवी का प्रयास आरंभ हो गया है इस क्रम में रविवार को विधायक ममता देवी रामगढ़ कैंट स्थित बिजुलिया तालाब का निरीक्षण करने पहुंची उनके साथ रामगढ़ जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी जिला प्रवक्ता मुकेश यादव नगर अध्यक्ष बलराम साहू उपस्थित थे निरीक्षण के क्रम में पाया गया की क्षेत्र के नाली का पानी का प्रवाह बिजुलिया तालाब में हो रहा है जिसके वजह से तालाब का पानी दूषित हो गया है एवं काफी दुर्गंध भी है यही नहीं स्ट्रीट लाइट जो लगाए गए हैं वह भी सुचारू नहीं है जबकि बिजुलिया तालाब में रामगढ़ शहर के सैकड़ो लोग सवेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए योग आदि करने यहां आते हैं विधायक ने इस संदर्भ में पार्टी के पदाधिकारी से कहा है कि वह कल उपायुक्त से मिलकर इस पूरे स्थिति से उन्हें आवश्यक रूप से अवगत करा दें बहुत जल्द ही बिजुलिया तालाब का सुंदरीकरण और जिर्णोद्वार करवाया जाएगा। विधायक ने कहा कि बहुत जल्द ही रामगढ़ के सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठकर बिजुलिया तालाब के सुंदरीकरण के लिए उनसे भी सहयोग की अपील की जाएगी सभी लोग साथ मिलकर पौधा रोपण और फूल पटवारी लगाकर बिजुलिया तालाब को सुंदर करने की दिशा में पहला आरंभ करेंगे निरीक्षण के क्रम में आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गगन करमाली ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता खगेंद्र साहू ,नंदकिशोर बेदीया, केडी मिश्रा, गोपेश्वर मिश्रा, टिंकू खान ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर अध्यक्ष राजू शाह, सलीम खान ,मोहम्मद अब्बास, खेमलाल बैठा ,साजिद ,जय कुमार अग्रवाल ,पप्पू पासवान, शिबू दांगी अनिल नायक ,दीपक राकेश ,छोटेलाल राम ,भारत राम , रौनक अहमद आदि मौजूद थे!
सीसीएल गिददी 'सी' सुरक्षा विभाग ने कार्यालय में हमला बोलने वाले दो नेतृत्वकर्ता समेत 20 लोगों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन, कार्रवाई की मांग

रामगढ़ (गिददी) । सीसीएल सुरक्षा विभाग गिद्दी सी ने बीते 6 दिसंबर 24 को सुरक्षा कार्यालय पर हमला करने, मार डालने के संबंध में दो कोयला चोर नेतृत्वकर्ता पर कार्रवाई को लेकर गिद्दी थाने में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि 6 दिसंबर 24 को सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार के द्वारा कोयला सहित दो साइकिलों को पकड़ा गया. जिसे कामेश्वर मिस्त्री, नरेश कुमार और झारखंड गृह रक्षा वाहिनी महिला पुरुष के जवानों की मदद से जप्त साइकिल को स्टोर में रखा गया. इसके बाद विजय मांझी और भोला मांझी के नेतृत्व में 15 से 20 की संख्या में धारदार हथियार के साथ अन्य लोग सुरक्षा कार्यालय पर हमला कर दिया. जिससे सुरक्षा अधिकारी सुरक्षा कार्यालय में अंदर से गेट बंद करके अपना जान बचाया. इसके बाद विजय मांझी और भोला मांझी के नेतृत्व में आए लोगों ने धमकी दिया कि हम लोगों को कोयला ले जाने से जो भी रोकेगा. उसे जान से मार के फेंक देंगे. जो भी लोग कोयला देने से मना करेगा. तो सुरक्षा अधिकारी और सुरक्षा गार्ड को महिलाओं द्वारा छेड़खानी व दुष्कर्म जैसे केस में फंसा देंगे. इन विषयों को लेकर सुरक्षा विभाग गिद्दी सी प्रभारी कामेश्वर मिस्त्री ने उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग गिददी पुलिस से की है।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नवनीत कुमार से मिले संघ की अधिवक्तागण
रामगढ : झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति नवनीत कुमार शनिवार को व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में अपने ऑफीशियली दौरे पर आए थे उनसे जिलाअधिवक्ता संघ के एक प्रतिनिधिमंडल संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में मुलाकात कर उनसे अधिवक्ताओं के लिए भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि जिलाअधिवक्ता संघ व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ मिलकर न्यायिक कार्य का त्वरित निष्पादन कर रहे हैं इस अवसर पर न्यायमूर्ति नवनीत कुमार ने संघ को भरोसा दिलाया कि संघ के भवन के बाबत पत्राचार होने पर शीघ्र ही अधिवक्ताओं के बैठने के लिए उचित भवन का निर्माण किया जाएगा साथ ही अधिवक्ताओं को होने वाली अन्य परेशानियों का भी निदान शीघ्र किया जाएगा इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार दुबे जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष ऋषि महतो महासचिव सीताराम अधिवक्ता प्रकाश सिंह बहादुर महतो अनुज सिंह राजकुमार अग्रवाल राजकुमार गुप्ता मोइन खान विकेश कुमार नौशाद अहमद जिलानी राजेंद्र महतो झलक देव महतो अभिषेक दराद एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
रामगढ़ कैंट बोर्ड की बैठक हुई।

रामगढ : रामगढ़ कैंट बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी , छावनी परिषद सीईओ, छावनी परिषद ब्रिगेडियर, सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। सबसे पहले विधायक ममता देवी को बैठक में पहुंचने पर ब्रिगेडियर और सीईओ के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बैठक शुरू हुई इस दौरान केंटोमेंट क्षेत्र की सभी समस्याओं पर चर्चा हुई साथ ही कैंट बोर्ड के सभी वार्डों में समुचित विकास कार्य करने पर जोर दिया गया। खासकर पेयजल आपूर्ति के मामले में शहरी क्षेत्र में अनियमित पेय जल आपूर्ति पर चिंता जाहिर किया एवं अविलम्ब सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति हो इसे सुनिश्चित करने कहा गया तथा क्या जल आपूर्ति योजना फेज 2 के तहत वार्ड नंबर 7 में आज तक पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई हैं इसकी जांच कर समुचित कार्रवाई करने को कहा गया।इसके साथ ही साथ सार्वजनिक शौचालयों में समुचित साफ सफाई हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र को सुव्यवस्थित एवं सुंदरीकरण करने के लिए राज्य सरकार के जिला प्रशासन के साथ साथ संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर मास्टर प्लान तैयार करने को कहा गया। छावनी परिषद क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों को चिन्हित कर लेडीज टॉयलेट का निर्माण करने को कहा गया।
झारखंड राजद के कैबिनेट मंत्री संजय यादव पहुंचे रजरप्पा कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेसी नेताओं से की मुलाकात

रामगढ  : झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय यादव पहुंचे रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में कांग्रेस रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी , झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर , रामगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की जिला अध्यक्ष ज़ोया परवीन , कांग्रेस नेता जाकाअल्लाह ने मुलाकात कर मंत्री का स्वागत करते हुए बधाई भी दिए। मौके पर कांग्रेस नेता मो साजिद , गौरी शंकर, शमीम शेख सहित कई उपस्थित थे।
राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग भारत सरकार अजय टम्टा ने किया रामगढ़ जिले का दौरा।

रामगढ : राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग भारत सरकार अजय टम्टा ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परिसदन रामगढ़ में आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा माननीय मंत्री को पुष्प कुछ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर रामगढ़ जिले में उनका स्वागत किया गया।बैठक के दौरान राज्य मंत्री के द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान राज्य मंत्री को जानकारी दी गई की आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह जारी होने वाले रैंकिंग में अगस्त माह की रैंकिंग के अनुसार रामगढ़ जिले को 112 जिलों में 75 व स्थान प्राप्त हुआ है वहीं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जून माह की रैंकिंग में रामगढ़ जिले को 500 में 50 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस दौरान राज्य मंत्री के द्वारा स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। सूचकांकवार किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, परियोजना निदेशक आत्मा सहित अन्य अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि के माध्यम से उनके पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट आदि की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किसी बीमारी की पहचान शुरुआत में करने एवं उनके उपचार के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड निर्माण एवं योजना के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी लेते हुए भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान राज्य मंत्री के द्वारा कृषि के क्षेत्र में संचालित योजनाओं, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, कृषि विज्ञान केंद्र आदि की जानकारी के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं उन्होंने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषण सामग्री का वितरण, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों की समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षकों, विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, बच्चों के लिए विभिन्न कोचिंग परियोजनाएं आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।इन सबके अलावा बैठक के द्वारा राज्य मंत्री के द्वारा फाइनेंशियल इंक्लूजन अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कौशल विकास अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजना, कौशल विकास के तहत युवक युवतियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं उनके प्लेसमेंट, पंचायत में वाई-फाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्राम पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्रों आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। परिसदन रामगढ़ में बैठक के उपरांत राज्य मंत्री के द्वारा चितरपुर प्रखंड अंतर्गत NQAS सर्टिफाइड हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मारंगमर्चा का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं उनके द्वारा कौशल प्रशिक्षण अंतर्गत मुर्रामकला रामगढ़ स्थित आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में नीति आयोग द्वारा संचालित परियोजना के तहत 300 लाभुकों को दिए जा रहे बकरी पालन, सुकर पालन आदि के प्रशिक्षण का जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
रामगढ़ में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का हुआ उदघाटन।
रामगढ़: शनिवार को 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का उद्धाटन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान जो 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा। 100 दिवसीय निश्चय शिविर का उद्देश्य रामगढ़ जिले के सभी ग्राम पंचायत को टी बी मुक्त बनाने के लिए टी बी स्क्रीनिंग कर लोगो को चिन्हित कर निःशुल्क जांच करवाना है। इस 100 दिवसीय निश्चय शिविर कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्राम में संवेदनशील संदिग्ध मरीजों कि पहचान जैसे पिछले पांच वर्ष के टी बी मरीजों, पिछले तीन वर्षों के टी बी मरीजों के सम्पर्क वाले लोग, कुपोषित, वृद्ध (60 वर्ष के उपर वाले) लोग,सूगर (मधुमेह) के मरीज,एच आई वी के मरीज, धूमपान करने वाले लोग ,कैंसर के मरीज, डायलिसिस के मरीज तथा टी बी लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना। यह पहचान कार्य सहिया दीदी के द्वारा घर-घर जाकर लिस्ट बनाया जाना है। लिस्ट के अनुसार संदिग्ध सभी मरीजो का एक्स-रे और बलगम की जांच निःशुल्क कराया जायेगा । उपरोक्त कार्य का सहिया साथी एवं सी एच ओ द्वारा सुपरविजन किया जायेगा। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, रामगढ़ मांडू बड़कागांव के विधायक प्रतिनिधि, डा स्वराज, आशिश आईन्द, विशाल सिंह, अजय नारायण दुबे, अर्पिता पीरामल स्वास्थ्य सहित अन्य उपस्थित थे।
जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान
रामगढ़: परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने एवं ओवरलोडिंग परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त,रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार एवं शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में जिलें के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के द्वारा भारी मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आर०सी० बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस,ओवरलोडिंग, आदि के साथ साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई। वहीं गुरुवार एवं शुक्रवार को जांच के दौरान कुल 40 से 42 बड़े वाहनों की जांच की गई जिसमें 14 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली की गई जिसमे लगभग कुल 443554 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया की जांच के दौरान 14 बड़ी वाहनों का पेपर फ़ेल, फिटनेस, टैक्स फेल, ओवरलोड, ओवरहाइट एवं रिफ्लेक्टिव टेप नही लगा होने के कारण लगभाग 443554 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई जांच के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग आदि की भी जांच की गई मौके पर उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील भी किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दे और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह वाहन चलाते समय सेफ्टी रूल का अनुपालन जरूर करें। जांच के दौरान उन्होंने बताया की अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिन वाहनों का परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ओवरहाइट, ओवरलोड सहित रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा
गिद्दी व रैलीगढ़ा में मृतक के परिजनों से मिले विधायक, मदद का दिया आश्वासन

रामगढ ( गिद्दी ) : आजसू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रैलीगढ़ा व गिद्दी पंचायत के मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। विधायक ने गिद्दी पंचायत निवासी पत्रकार अजय वर्मा उर्फ नन्हे वर्मा के माता के निधन पर व रैलीगढ़ा पंचायत निवासी मृतक दीपक सिंह पिता रामानंद सिंह के परिजनों से मिलकर कहा कि इस दुःख की घड़ी में आजसू परिवार आपके साथ खड़ा है। जो भी मदद की जरूरत हो,तो निःसंकोच बताए। हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि क्षेत्र में अमन व शांति बनाये रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहे। जनता का शासन में पुलिस प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि आये दिन कोयलांचल में घटना घट रही है, अपराधी बेफिक्र घूम रहे हैं। प्रशासन का डर खत्म सा होता दिख रहा है। क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। अपराध पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है । मौके पर गुड्डू यादव, वकील महतो, बसंत प्रजापति संजीत पटेल प्रमेन्द्र सिंह राजेश सिंह महादेव महली छोटटु चौधरी धमेन्द्र चौधरी सहित काफी संख्या कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।