/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz गोड्डा के ललमटिया में झामुमो कार्यकर्ता जोहान किस्कू की हत्या का पुलिस ने किया उदभेदन,पुलिस ने 3आरोपी को किया गिरफ्तार Jharkhand
गोड्डा के ललमटिया में झामुमो कार्यकर्ता जोहान किस्कू की हत्या का पुलिस ने किया उदभेदन,पुलिस ने 3आरोपी को किया गिरफ्तार


झा. डेस्क 

झामुमो नेता के साथ हुई वारदात मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले आशंका थी, कि घटना राजनीतिक प्रतिद्विता का परिणाम हो सकता है, लेकिन पुलिस जांच में इसमें अलग ही एंगल नजर आया है। दरअसल गोड्डा जिले के ललमटिया में झामुमो कार्यकर्ता जोहान किस्कू की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने अब इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने इसे भूमि विवाद का मामला बताया और जांच में शामिल सभी सदस्यों को विभाग द्वारा सम्मानित करने की सिफारिश की है।

पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार, कारतूस, बम बनाने के सामान के साथ-साथ डेटोनेटर भी बरामद किया है। विधानसभा चुनाव से पहले 5 नवंबर 2024 को हुए इस हत्याकांड को लेकर काफी आक्रोश भी भड़का था। आरोप था कि ये मामला राजनीतिक हो सकता है। लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि इसके पीछे की वजह आपसी रंजिश और घरेलू संपत्ति विवाद था।

घटना में शामिल तीन अपराधी बिपिन किस्कू उम्र 29 वर्ष, बिटुआ हेमब्रम उम्र 25 वर्ष, मुजीबूल अंसारी उम्र 26वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 5 देसी कट्टा, 32 गोली, 2 मैगजीन और बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी है। गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के डकेता चौक पर दिनदहाड़े उसी गांव के निवासी जोहान किस्कू को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।

बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया था, मगर वहां ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. जोहान किस्कू की मौत होने पर परिजनो द्वारा काफी हंगामा किया गया था. मृतक राजनितिक रसूख वाले परिवार से ताल्लुकात रखता था। घटना में शामिल कुछ अन्य लोगों की तलाश अब भी जारी है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों में दो का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

येलो अलर्ट : झारखंड के कई जिलों में वज्रपात के साथ पड़ेगी फुहार , बर्फीली हवायें बढ़ाएगी ठिठुरन भी

रांची :झारखंड के पश्चिमी और उत्तर-पश्चिम के जिलों में 8 दिसंबर यानी आज गरज के साथ वज्रपात का अलर्ट है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी है कि 8 दिसंबर को 11 जिलो में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि वज्रपात के साथ होने वाली बारिश के बाद तापमान में गिरावट आयेगी और सर्दी का सितम बढ़ेगा.

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड के मौसम में बड़ा बदलाव आयेगा.

बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 8 दिसंबर (रविवार) को झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट है.

हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश ठिठुरन बढ़ायेगी. 9 दिसंबर को बिहार के सीमावर्ती जिलों में घना कोहरा और धुंध देखने को मिलेगा.गौरतलब है कि झारखंड का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा. 

वहीं उच्चतम तापमान 31.8 डिग्री तक पहुंचा.मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान गढ़वा सबसे ठंडा जिला रहा वहीं चाईबासा में उच्चतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

राजधानी रांची में भी छायेंगे बादल

राजधानी रांची में भी आज को आंशिक बादल छाए रहेंगे. तापमान में गिरावट आयेगी.बर्फीली हवायें ठिठुरन का अहसास करायेगी.

बता दें कि झारखंड में ठंड ने दस्तक दी है. सुबह हल्का कोहरा औऱ धुंध छाया रहता है. धूप निकलने के बाद भी हवायें ठिठुरन का अहसास कराती है.मौसम वैज्ञानिकों ने पहले ही बताया है कि इस बार ठंड का मौसम सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.

जिला प्रशासन और NHAI ने गोविंदपुर और निरसा में हो रहे सडक हादसों को रोकने के लिए बनाई विशेष रणनीति

धनबाद : सडक जाम की समस्या के निदान हेतु लिए गए कई अहम निर्णय, गोविंदपुर और निरसा को जाम मुक्त करने के लिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान

गोविंदपुर और निरसा में हो रहे सडक हादसों को रोकने एवं क्षेत्र में लगने वाली सडक जाम की समस्या के निवारण हेतु एक उच्च स्तरीय बैठक समाहरणालय परिसर में आयोजित की गई।

 बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा महोदया एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार महोदय के साथ पुलिस और जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक के बाद पुलिस प्रशासन के पदाधिकारीयों की एक संयुक्त टीम ने गोविंदपुर क्षेत्र का दौरा किया और सडक हादसों व जाम की वजह एवं उसके रोकथाम हेतु निदान पर समीक्षा की गई। 

 टीम में एडीएम विधि व्यवस्था, एसडीएम धनबाद, डीएसपी मुख्यालय वन, ट्रैफिक डीएसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी और NHAI के पदाधिकारी शामिल थे।

गोविंदपुर को जाम मुक्त करने एवं सडक हादसों को रोकने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसके तहत धनबाद सरायढेला की तरफ से आने वाले रास्ते में गोविंदपुर मोड़, टुंडी की तरफ से आने वाले रास्ते में सुभाष चौक, साहेबगंज की तरफ से आने वाली सडक पर फकीरडीह चौक के पास गाड़ियों की रफ़्तार को धीमी करने के लिए सडक पर रम्बल स्ट्रिप लगाने का निर्देश NHAI को दिया गया।

इसके अतिरिक्त बरवाअड्डा किसान चौक से लेकर साहेबगंज मोड़ तक सडक के दोनों तरफ नाईट विजन रिफलेक्टर, साइन बोर्ड, ब्लिंकर लाइट तत्काल लगाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही इन तमाम पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय भी लिया गया ताकि जाम की समस्या से साथ साथ हाईवे पर होने वाले सडक हादसों को रोका जा सके।

गोविंदपुर और निरसा में लगने वाले सडक जाम की समस्या के समाधान हेतु NHAI को पंद्रह दिनों के अंदर सर्विस लेन को जल्द चालू करने का निर्देश भी दिया गया। इन इलाकों में सर्विस लेन की सडक पर बने अतिक्रमण को हटाने का निर्णय भी लिया गया, जल्द ही गोविंदपुर और निरसा के इलाकों ने राष्टीय राजमार्ग के किनारे बने मकान एवं दुकान द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

 इसके अलावे सडक पर मनमाने तरीके से खड़ी गाड़ियों के विरुद्ध भी विशेष अभियान चलाया जाएगा ताकि सडक को जाम से मुक्त कराया जा सके।

भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शुरू की धरना

झा.डेस्क

गिरिडीह: जमुआ प्रखंड की धुरैता पंचायत के नायकडीह के ग्रामीणों का अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को शुरू हुआ. अध्यक्षता निर्भय राय व संचालन सुरेश यादव ने की. जिप सदस्य विजय पांडेय ने कहा कि जब नायकडीह के ग्रामीण गैरमजरुआ जमीन को भू माफिया द्वारा कब्जा कर लिये जाने का विरोध किया, तो माफियाओं ने उन्हें धमकी दी.

 ग्रामीण प्रकाश यादव, महेंद्र यादव, गजदेव यादव, अजय यादव आदि ने बताया कि जमुआ सीओ को आवेदन देकर भू माफियाओं से सरकारी जमीन बचाने की फरियाद की, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. तीन दिसंबर को डीसी को भी आवेदन दिया, लेकिन कुछ नहीं हुआ. सीओ ने कहा कि वह थाना दिवस में हैं. विधानसभा चुनाव के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो पायी है.

बोकारो के चीरा चास इलाकों में सड़क जाम और गंदगी से जिंदगी हुआ मुहाल,नव निर्वाचित विधायक ने दिया जल्द समस्याओं से मुक्ति का आश्वासन

झा.डेस्क

बोकारो : बोकारो में जैसे-जैसे चीरा चास की आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे मुख्य सड़क की चौड़ाई घटती जा रही है. वजह है कि मुख्य सड़क पहले से ही सिंगल है, ऊपर से जगह-जगह पर सड़क किनारे फुटपाथ का अतिक्रमण कर लिया गया है.

 मतलब, सड़क की समस्या की रही-सही कसर अतिक्रमणकारी पूरा कर रहे हैं. इससे सड़क पर जगह-जगह आये दिन जाम लगता रहता है.

अतिक्रमण कारण होती रहती है दुर्घटनाएं

सड़क किनारे अतिक्रमण कारण आये दिन छोड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है. मुख्य सड़क पर पिछले लगभग छह माह से चार स्थानों पर पानी का पाइप फट गया है. इससे सड़क पर पानी बहता रहता है. यह पानी सड़क को भी खराब कर रहा है. इसके अलावा, जोरिया का गंदा पानी, नाली, कचरा उठाव, बिजली, बड़ा नाला, फॉगिंग आदि की समस्या भी है.

पांडेय पुल से लेकर रूद्रप्रिया मोड़ तक हर घंटे लगता है जाम

स्थानीय लोगों ने के अनुसार पांडेय पुल से लेकर रुद्रप्रिया मोड़ तक हर घंटे जाम लग जाता है. कई कॉलोनियों में डस्टबिन नहीं रहने से कचरा इधर-उधर फैला हुआ है. इससे डेंगू सहित कई अन्य बीमारी की चपेट में लोग आ रहे हैं. कुंज विहार, नवीन काे-ऑपरेटिव सहित कई कॉलोनी में पेयजलापूर्ति के लिए पाइपलाइन लगी है, लेकिन अभी तक पाइपलाइन से पेयजलापूर्ति नहीं की जा रही है.

नाली निर्माण के लिए कई बार लिखा पत्र, अभी तक कोई पहल नहीं

कुंज विहार कॉलोनी के अध्यक्ष एसके चौधरी, सचिव ललित कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष केके गोस्वामी, एमएम लाल, शिवमंगल प्रसाद, एमके साह, राजेश कुमार, सोमनाथ मंदिर संचालक कमेटी सदस्य रचना वर्मा, शोभा चौधरी, शबनम तिवारी, तप्ती गोस्वामी, राम आगर सिंह, अरुण कुमार विश्वकर्मा व तारकेश्वर राम-केके सिंह कॉलोनी, नवीन को-ऑपरेटिव के एफपी सिंह, उदय शर्मा-कैलाश हाउसिंग कॉलोनी, वार्ड दो के पूर्व पार्षद सुनील कुमार महतो, बंगाली बैठा, एसके चौधरी सहित अन्य लोगों ने चीरा चास की समस्या गिनायी. कहा कि केके सिंह कॉलोनी व कैलाश हाउसिंग कॉलोनी में नाली निर्माण के लिए कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई. ननि चुनाव नहीं होने के कारण भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है.

क्या कहती हैं बोकारो की विधायक

कुंज विहार सहित चीराचास की कॉलोनियों में फॉगिंग बहुत जल्द होगी. एक-दो दिन के भीतर जहां-जहां डस्टबिन नहीं है, वहां-वहां डस्टबिन उपलब्ध कराया जायेगा. नियमित रूप से कचरा उठाव की भी व्यवस्था जल्द होगी. जोरिया के गंदा पानी को साफ करने की दिशा में भी पहल की जायेगी. मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण भी चरणबद्ध तरीके से हटाया जायेगा. चीरा चास की बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को भी दूर किया जायेगा. इसमें अगले एक-दो सप्ताह के बाद तेजी आयेगी.

जनवरी के बाद चीराचास के हर घर तक सप्लाई पानी पहुंच जायेगा. निगम नया डस्टबिन खरीदने की योजना बना रही है. चीराचास की सभी कॉलोनी के चौक-चौराहों पर डस्टबिन लगाया जायेगा, ताकि लोगों को कचरा फेंकने में परेशानी ना हो. पूरे चीरा चास में नियमित रूप से फॉगिंग कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है. लोगों को मच्छर के प्रकोप से जल्द निजात मिलेगी. किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो सीधे निगम कार्यालय में सूचना दें, त्वरित कार्रवाई होगी.

जब झारखंड सरकार के मंत्री झोंपड़ीनुमा चाय की दुकान पर पहुंचे ,ली चाय की चुस्की,गद गद हुए दुकानदार,क्षेत्र में हो रही चर्चा

झा.डेस्क

बोकारो: गोमिया. राज्य के नये पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद तथा मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने शनिवार को गोमिया क्षेत्र के कई जगहों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ताओं व सुरक्षा कर्मियों का काफिला था. इसी बीच उनका काफिला गोमिया के हजारी मोड़ से गुजरा. वहां पर अपने पूर्व परिचित पूरन की चाय दुकान उन्हें दिखी. उसे देखते ही मंत्री ने अपने चालक को कहा कि वह गाड़ी रोक दे.

मनपसंद चाय बनायी पूरन ने

मंत्री को अपनी दुकान पर आते देख पूरन की खुशी का ठिकाना नहीं था. उसने तत्काल उन्हें बैठाया और उनकी मनपसंद चाय बना कर सबको पिलायी. मंत्री ने पूरन से उसका हाल-चाल पूछा और काफी देर तक अपने साथियों व समर्थकों के साथ वहां बैठे.

गदगद था पूरन

मंत्री जी के जाने के बाद पूरन सबको घूम-घूम कर बताता रहा कि कैसे मंत्री बनने के बाद भी योगेंद्र प्रसाद उसे नहीं भूले. उसकी दुकान पर चाय पी और उसका हालचाल लिया. पूरन की खुशी का ठिकाना नहीं था.

किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में अब नही बजेंगे तेज़ आवाज वाले डीजे ,इस यंत्रों के इस्तेमाल पर लगेगी पाबंदी

देवघर . अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी रवि कुमार ने शहर में शादी-विवाह, बारात व अन्य कार्यक्रमों में तेज आवाज में डीजे व ध्वनि विस्तारक यंत्रों का इस्तेमाल करने के साथ ही देर रात तक पटाखों का उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण से आमलोगों की परेशानियां बढ़ाने वालों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

 उन्होंने इस संदर्भ में झारखंड उच्च न्यायालय की ओर से 16 अक्तूबर 2024 को पारित आदेश का हवाला दिया है. हाइकोर्ट के निर्देशानुसार, रात्रि 10 बजे से प्रातः छह बजे तक लाउडस्पीकर, सार्वजनिक संबोधन प्रणाली यथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक रूप से आपात स्थिति को छोड़कर रात्रि 10 बजे बजे से सुबह छह बजे के बीच ढोल, नगाड़ा या किसी भी तरह के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करेगा.

अस्पताल या नर्सिंग होम के 100 मीटर का दायरा होगा साइलेंस जोन

वहीं, किसी भी अस्पताल या नर्सिंग होम के 100 मीटर के दायरे के क्षेत्र में चाहें उनकी क्षमता कितनी भी हो, साइलेंस जोन माना जायेगा. इसके अलावा सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में लाउडस्पीकर, सार्वजनिक संबोधन प्रणाली यथा घ्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग और आवाज के शोर के स्तर का मानक 10 डीबी(ए) से अधिक नहीं होना चाहिये.

 निजी व व्यक्तिगत स्थल पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में लाउडस्पीकर, सार्वजनिक संबोधन प्रणाली, ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग जैसे के आवाज के शोर के स्तर का मानक 05 डीबी(ए) से अधिक नहीं होगा. इस बाबत अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के अतंर्गत उपरोक्त वर्णित और ध्वनी प्रदूषण में निहित निदेशों का सख्ती से अनुपालन कराते हुए निगरानी करेंगे.

झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किये निर्देश

एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को दिये

 निर्देश.पटाखे व अन्य किसी भी माध्यम से शोर करने पर भी नियमों के अनुकूल पाबंदी लगाने को कहा.

धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो ने सेल के चेयरमैन से से मुलाकात कर बोकारो में स्टील बिक्री केंद्र खोलने की मांग की

धनबादःसांसद ढुल्लू महतो ने शुक्रवार को दिल्ली में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा है. जिसमें सांसद ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और विकास से जुड़ी कई मांगों से अवगत कराया है.

सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो में स्टील ब्रिकी केंद्र की स्थापना की मांग अमरेंदु प्रकाश से की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट से उत्पादित स्टील गाजियाबाद और पंजाब के गोविंदगढ़ भेजा जाता है. जिससे बोकारो के निवासियों को इस स्टील का लाभ नहीं मिल पाता है.

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में लंबी दूरी की ढुलाई का खर्च बढ़ जाता है. जिससे स्थानीय उपभोक्ताओं को अधिक कीमत चुकानी पड़ती है. उन्होंने सुझाव दिया कि बोकारो स्टील प्लांट में ही एक स्टील ब्रिकी केंद्र खोल दिया जाए तो क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा और स्थानीय व्यवसायियों को लाभ मिलेगा.

इसके अतिरिक्त धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो स्टील प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि के पुनः उपयोग और पुनर्वास का मुद्दा भी उठाया है.

 उन्होंने बताया कि 1950-60 के दशक में इस प्लांट के लिए 31,287 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था, लेकिन वर्तमान में केवल 4.5 मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाले संयंत्र का निर्माण हुआ है.

उन्होंने पत्र के माध्यम से पूछा है कि शेष भूमि का उपयोग किस प्रकार किया जाएगा और क्या वह भूखंड प्रभावित रैयतों को वापस किया जाएगा.सांसद ने भू-स्वामियों और प्रभावित परिवारों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए उचित समस्या के समाधान की मांग की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि अधिग्रहित भूमि का उपयोग न होने पर इसे सार्वजनिक कल्याण के अन्य कार्यों या भू-स्वामियों को लौटाने पर विचार किया जाना चाहिए.

सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि बोकारो के लोगों को उनका हक और बेहतर सुविधाएं मिले यह उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने सेल प्रबंधन से इन मांगों को शीघ्रता से पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लोगों को राहत मिले और क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुले. इधर, सांसद की इस पहल की क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सराहना की है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनकी मांगों पर सकारात्मकता कदम उठाए जाएंगे.

रामगढ़ :फिरौती के लिए अपहृत युवक को पुलिस ने सकुशल कराया मुक्त ,अपहरणकर्ता गिरफ्तार भेजा गया जेल

रामगढ़ जिले की पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण किए गए अनिल कुमार नामक युवक को हजारीबाग शहर के लोहसिंगना इलाके से सकुशल मुक्त करा लिया है. अपहरण के एक आरोपी मो.अशफाक उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामगढ़ बस स्टैंड से युवक का अपहरण कर फिरौती की मांग की जा रही है. फिरौती की रकम न देने पर अपराधी अपहरण किए गए युवक की हत्या की भी धमकी दे रहे थे. सूचना मिलते ही मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम गठित की गई. 

इस टीम ने तकनीक के आधार पर अपहरण का लोकेशन ट्रैक किया और हजारीबाग शहर के लोहसिंगना इलाके में छापामारी 

अभियान चलाया.

पुलिस जब लोकेशन ट्रैक करते हुए लोहसिंगना मैदान पहुंची, तो वहां दो लोग भागते हुए दिखे. इस पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा. उसने अपना नाम तौसिफ जावेद बताया. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि अपहरण युवक को कबाड़ में तब्दील एक बस के भीतर बांधकर रखा गया है.

 इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे सकुशल बरामद कर लिया.इस मामले में गिरफ्तार अशफाक उर्फ राजू हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.पुलिस इस मामले में तफ्तीश जारी रखते हुए अपहरणकर्ता के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

चुनाव कार्य से दूर रखने के आयोग के निर्देश को रांची डीसी मंजू नाथ भजंत्री ने दी थी चुनौती, इस मामले में अगली सुनबाई 7 जनवरी को होगी


झारखण्ड डेस्क 

आईएएस मंजूनाथ भजंत्री की याचिका पर अगले महीने सुनवाई होगी। चुनाव कार्य से दूर रखने के आयोग के निर्देश को रांची डीसी ने चुनौती दी है। मामले में सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई हुई। जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच ने ECI से अपना पक्ष रखने को कहा है। अब इस मामले में 7 जनवरी को सुनवाई होगी.

निर्वाचन आयोग ने 6 दिसंबर 2021 को राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर देवघर के तत्कालीन उपायुक्त पद से मंजूनाथ को हटाने तथा उन्हें चुनाव कार्य में नहीं लगाने का आदेश दिया था। मुख्य सचिव को मंजूनाथ के खिलाफ आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया था।

मंजूनाथ ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर कर इस आदेश को चुनौती दी थी, लेकिन राहत नहीं मिली थी।आपको बता दें कि सांसद निशिकांत दुबे पर एक दिन में पांच थाना में केस दर्ज करने के मामले में आईएएस मंजूनाथ के खिलाफ शिकायत आयोग ने सही पाया था।

मधुपुर उपचुनाव के समय शुरू हुआ। तब सांसद ने DC की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कई पोस्ट किए थे। उन्हीं को आधार बनाते हुए नगर थाना, देवीपुर थाना, बुढैई थाना, मधुपुर थाना व चितरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।