*बहराइच: सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक को डिजिटल अरेस्ट कर 19 लाख की ठगी, केस दर्ज*
बहराइच- शहर निवासी इफको फूलपुर के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक से साइबर ठग ने डिजिटल अरेस्ट रखकर 19 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। यह पैसा दो बार में साइबर ठग ने खाते में डलवा लिया। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात पर विभिन्न धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के कोतवाली देहात के जगतापुर हुजूरपुर रोड निवासी कमलेश कुमार सिंह ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईआर के अनुसार वह इफको फूलपुर से फरवरी 2016 में मुख्य प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बताया कि 25 नवंबर को दोपहर तीन बजे मोबाइल पर अगले दो घंटे में मोबाइल सेवा समाप्त करने, जानकारी के लिए नौ दबाने का मैसेज आया। नौ नंबर दबाने पर मोबाइल पर कॉल आयी और सामने से एक व्यक्ति ने अपना नाम आनन्द वर्मा साइबर क्राइम विभाग से बोलने की जानकारी दी।
अगले दो घंटे में पुलिस विभाग के पते छत्रपति इंटरनेशनल एअरपोर्ट मुंबई पहुंचने के लिए बोला। बहराइच से इतना जल्द न पहुंचने की बात बताने पर आरोपी ने पुलिस से शिकायत करने और उनके द्वारा दिए गए विवरण को पुलिस इंस्पेक्टर को देने की बात बोली।
फर्जी शिकायत पत्र संख्या आदि भेज दिया। इंस्पेक्टर महोदय से बात करने पर उन्होंने बैंक डिटेल समेत पूरी संपत्ति की जानकारी भेजने के निर्देंश दिए। परिवार को जेल में डालने और शारीरिक यातना देने की धमकी दी।
डर के चलते उनके द्वारा भेजे गए बैंक खातों में 27 और 28 नवंबर को पांच लाख 40 हजार और 14 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। दूसरे बैंक खातों में जमा पैसा भेजने को लेकर डरा रहे हैं। साइबर थाना पुलिस ने ठग पर धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Dec 08 2024, 10:38