/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz झारखंड राजद के कैबिनेट मंत्री संजय यादव पहुंचे रजरप्पा कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेसी नेताओं से की मुलाकात RAMGARH NEWS
झारखंड राजद के कैबिनेट मंत्री संजय यादव पहुंचे रजरप्पा कांग्रेस विधायक एवं कांग्रेसी नेताओं से की मुलाकात

रामगढ  : झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय यादव पहुंचे रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में कांग्रेस रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी , झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर , रामगढ़ कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की जिला अध्यक्ष ज़ोया परवीन , कांग्रेस नेता जाकाअल्लाह ने मुलाकात कर मंत्री का स्वागत करते हुए बधाई भी दिए। मौके पर कांग्रेस नेता मो साजिद , गौरी शंकर, शमीम शेख सहित कई उपस्थित थे।
राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग भारत सरकार अजय टम्टा ने किया रामगढ़ जिले का दौरा।

रामगढ : राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग भारत सरकार अजय टम्टा ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परिसदन रामगढ़ में आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त द्वारा माननीय मंत्री को पुष्प कुछ देकर एवं शॉल ओढ़ाकर रामगढ़ जिले में उनका स्वागत किया गया।बैठक के दौरान राज्य मंत्री के द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिले में हो रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान राज्य मंत्री को जानकारी दी गई की आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह जारी होने वाले रैंकिंग में अगस्त माह की रैंकिंग के अनुसार रामगढ़ जिले को 112 जिलों में 75 व स्थान प्राप्त हुआ है वहीं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत जून माह की रैंकिंग में रामगढ़ जिले को 500 में 50 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस दौरान राज्य मंत्री के द्वारा स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। सूचकांकवार किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, परियोजना निदेशक आत्मा सहित अन्य अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए राज्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी सेविकाओं आदि के माध्यम से उनके पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सदर अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट आदि की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किसी बीमारी की पहचान शुरुआत में करने एवं उनके उपचार के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड निर्माण एवं योजना के माध्यम से मिल रहे लाभ की जानकारी लेते हुए भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान राज्य मंत्री के द्वारा कृषि के क्षेत्र में संचालित योजनाओं, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, कृषि विज्ञान केंद्र आदि की जानकारी के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं उन्होंने जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, गर्भवती महिलाओं के बीच पोषण सामग्री का वितरण, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों की समीक्षा के क्रम में विद्यालयों में उपलब्ध शिक्षकों, विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं, बच्चों के लिए विभिन्न कोचिंग परियोजनाएं आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।इन सबके अलावा बैठक के द्वारा राज्य मंत्री के द्वारा फाइनेंशियल इंक्लूजन अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, कौशल विकास अंतर्गत संचालित विभिन्न परियोजना, कौशल विकास के तहत युवक युवतियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं उनके प्लेसमेंट, पंचायत में वाई-फाई, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्राम पंचायत में संचालित प्रज्ञा केंद्रों आदि की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। परिसदन रामगढ़ में बैठक के उपरांत राज्य मंत्री के द्वारा चितरपुर प्रखंड अंतर्गत NQAS सर्टिफाइड हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मारंगमर्चा का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए वहीं उनके द्वारा कौशल प्रशिक्षण अंतर्गत मुर्रामकला रामगढ़ स्थित आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र में नीति आयोग द्वारा संचालित परियोजना के तहत 300 लाभुकों को दिए जा रहे बकरी पालन, सुकर पालन आदि के प्रशिक्षण का जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
रामगढ़ में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का हुआ उदघाटन।
रामगढ़: शनिवार को 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का उद्धाटन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान जो 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा। 100 दिवसीय निश्चय शिविर का उद्देश्य रामगढ़ जिले के सभी ग्राम पंचायत को टी बी मुक्त बनाने के लिए टी बी स्क्रीनिंग कर लोगो को चिन्हित कर निःशुल्क जांच करवाना है। इस 100 दिवसीय निश्चय शिविर कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्राम में संवेदनशील संदिग्ध मरीजों कि पहचान जैसे पिछले पांच वर्ष के टी बी मरीजों, पिछले तीन वर्षों के टी बी मरीजों के सम्पर्क वाले लोग, कुपोषित, वृद्ध (60 वर्ष के उपर वाले) लोग,सूगर (मधुमेह) के मरीज,एच आई वी के मरीज, धूमपान करने वाले लोग ,कैंसर के मरीज, डायलिसिस के मरीज तथा टी बी लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना। यह पहचान कार्य सहिया दीदी के द्वारा घर-घर जाकर लिस्ट बनाया जाना है। लिस्ट के अनुसार संदिग्ध सभी मरीजो का एक्स-रे और बलगम की जांच निःशुल्क कराया जायेगा । उपरोक्त कार्य का सहिया साथी एवं सी एच ओ द्वारा सुपरविजन किया जायेगा। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, रामगढ़ मांडू बड़कागांव के विधायक प्रतिनिधि, डा स्वराज, आशिश आईन्द, विशाल सिंह, अजय नारायण दुबे, अर्पिता पीरामल स्वास्थ्य सहित अन्य उपस्थित थे।
जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान
रामगढ़: परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाने एवं ओवरलोडिंग परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त,रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार एवं शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में जिलें के विभिन्न चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के द्वारा भारी मालवाहक वाहनों व अन्य वाहनों का आर०सी० बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस,ओवरलोडिंग, आदि के साथ साथ वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की भी जांच की गई। वहीं गुरुवार एवं शुक्रवार को जांच के दौरान कुल 40 से 42 बड़े वाहनों की जांच की गई जिसमें 14 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए उन सभी वाहनों के वाहन चालकों से नियम संगत जुर्माना की वसूली की गई जिसमे लगभग कुल 443554 रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने बताया की जांच के दौरान 14 बड़ी वाहनों का पेपर फ़ेल, फिटनेस, टैक्स फेल, ओवरलोड, ओवरहाइट एवं रिफ्लेक्टिव टेप नही लगा होने के कारण लगभाग 443554 रुपये का जुर्माना लगाया गया। जांच अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चार पहिया व दो पहिया वाहनों की भी जांच की गई जांच के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, ट्रिपल लोडिंग आदि की भी जांच की गई मौके पर उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील भी किया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने ना दे और जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वह वाहन चलाते समय सेफ्टी रूल का अनुपालन जरूर करें। जांच के दौरान उन्होंने बताया की अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिन वाहनों का परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ओवरहाइट, ओवरलोड सहित रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा
गिद्दी व रैलीगढ़ा में मृतक के परिजनों से मिले विधायक, मदद का दिया आश्वासन

रामगढ ( गिद्दी ) : आजसू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रैलीगढ़ा व गिद्दी पंचायत के मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। विधायक ने गिद्दी पंचायत निवासी पत्रकार अजय वर्मा उर्फ नन्हे वर्मा के माता के निधन पर व रैलीगढ़ा पंचायत निवासी मृतक दीपक सिंह पिता रामानंद सिंह के परिजनों से मिलकर कहा कि इस दुःख की घड़ी में आजसू परिवार आपके साथ खड़ा है। जो भी मदद की जरूरत हो,तो निःसंकोच बताए। हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि क्षेत्र में अमन व शांति बनाये रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहे। जनता का शासन में पुलिस प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि आये दिन कोयलांचल में घटना घट रही है, अपराधी बेफिक्र घूम रहे हैं। प्रशासन का डर खत्म सा होता दिख रहा है। क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। अपराध पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है । मौके पर गुड्डू यादव, वकील महतो, बसंत प्रजापति संजीत पटेल प्रमेन्द्र सिंह राजेश सिंह महादेव महली छोटटु चौधरी धमेन्द्र चौधरी सहित काफी संख्या कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे।
दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने विधायक योगेंद्र महतो को मंत्री बनाए जाने पर दी बधाई

रामगढ : दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने झारखंड सरकार में गोमिया विधायक योगेंद्र महतो को मंत्री बनाए जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर श्री मंगलेश ने विधायक महतो को गुलदस्ता भेंट कर उनके उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य की कामना की। श्री मंगलेश ने कहा कि श्री महतो को मंत्री बनाए जाने से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनता के हित में नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री महतो अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने झारखंड सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि योगेंद्र महतो जैसे कर्मठ और जनता के प्रति समर्पित नेता को मंत्री पद की जिम्मेदारी देकर सरकार ने क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को सम्मान दिया है। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और सभी ने मंत्री पद की शपथ लेने पर श्री महतो को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
रामगढ़ पुलिस ने अपह्त युवक को हजारीबाग से किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ अजय कुमार को सूचना मिली कि रामगढ़ बस स्टैण्ड से एक युवक का अपहरण कर पैसों की मांग की जा रही है। पैसा नही देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक की स-कुशल बरामदगी हेतू परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए हजारीबाग लोहसिंघना मैदान के पास पुलिस टीम पहुंची तो मैदान से दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। भागते हुए एक व्यक्ति को पुलिस टीम के द्वारा पकड़ा गया। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम मो० अशफाक उर्फ राजू उम्र 32 वर्ष पिता मो० कमरूद्दीन, पता गोदखर रोड, पेलावल थाना कटकम सांडी (पेलावल), जिला हजारीबाग बताया। पकड़ाये व्यक्ति से भागने वाले व्यक्ति के बारे में पुछताछ किया तो उसक नाम तौसिफ जावेद, उम्र 31 वर्ष, पिता जावेद इजहार, पता कल्लु चौक, थाना लोहसिंघना, जिला हजारीबाग बताया।पकड़ाये व्यक्ति से सख्ती से भागने का कारण पुछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि एक युवक अनिल कुमार को रामगढ़ बस स्टैण्ड से अपहरण कर लोहसिंघना मैदान, हजारीबाग में पड़ा कबाड़ बस में रखे हुए है। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा कबाड़ बस से अपहृत अनिल कुमार को हाथ बंधे हालत में पाया गया जिसे स-कुशल बरामद किया गया। अपहृत अनिल कुमार को अपहरण करने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति मो० अशफाक उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया एवं घटनास्थल पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा साईन मोटरसाईकिल नं० JH02BD-2981, अपहृत अनिल कुमार का मोबाईल फोन, हाथ बांधने में उपयोग किया गया मफलर को जप्त किया गया। इस संबंध में रामगढ़ थाना कांड सं0 377/2024, दिनांक-06.12.2024 धारा-140/142/61 भा०न्या०सं० दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी की जा रही है। इस छापामारी दल में शामिल परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, पु०नि० कृष्णा कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , पु०अ०नि० सुमंत कुमार राय, पु०अ०नि० उपेन्द्र कुमार, स०अ०नि० सुजीत कुमार सिंह, आरक्षी / 23 निकेत कुमार, रामगढ़ थाना रिजर्वगार्ड , आरक्षी / 364 गोराई महतों, रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।
लैंगिक समानता हेतू जागरूकता अभियान चलाया गया।
रामगढ़: नई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जेंडर अभियान दिनांक 25 नवंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक संचालित है। इसी क्रम में शुक्रवार को अभियान के अंतर्गत जेएसएलपीएस की जेंडर सीआरपी द्वारा मांडू प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरपा एवं बड़कीटुंडी में लैंगिक समानता हेतू बच्चों व ग्रामीणों के जागरूक किया गया। मौके पर जेंडर शपथ कराया गया जिससे लड़के और लड़की में भेदभाव को रोका जा सके। साथ ही लैंगिक हिंसा से संबधित सांप सीढ़ी के खेल के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करना पर चर्चा किया गया।
विश्व मृदा दिवस के अवसर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम का आयोजन।

रामगढ़: गुरुवार को समाहरणालय ,बी -ब्लॉक सभागार में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, रामगढ़ श्री रोबिन टोप्पो ने फसल उत्पादन में मृदा के महत्व, मृदा परीक्षण का महत्व तथा मृदा संरक्षण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित कृषकों को दी। कृषि विशेषज्ञ श्री मनोज कुमार तथा एसटीएल प्रभारी श्री लोकेश कुमार ने मृदा नमूना संकलन की विधि तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों की जानकारी कृषकों को दी। इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा 51 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक आत्मा रामगढ़, सहायक तकनीकी प्रबंधक, रामगढ़ तथा जिला के सभी प्रखंडों के कृषक एवं कृषक मित्र उपस्थित थे।
रामगढ एसपी ने नव नियुक्त ग्रामीण पुलिस (चौकीदारों) से मुलाकात की

रामगढ: अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में नव नियुक्त ग्रामीण पुलिस (चौकीदारों) से मुलाकात किया गया एवं पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में आयोजित प्रशिक्षण अवधि के क्रम में क्या-क्या सीखलाई दिया गया के संबंध में जानकारी लिया गया तथा ग्रामीण पुलिस के रूप में कार्य करने के दौरान सामने आने वाली चुनौतीयों का सामना कैसे करना है एवं किस तरह से कार्य करना है के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।