रेलकर्मियों का तीन दिवसीय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न, कर्मियों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का किया प्रयोग*l
*
पटना : रेलवे में यूनियन की मान्यता बरकरार रखने हेतु तीन दिवसीय चुनाव आज शाम 6 बजे शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। 4, 5 और आज 6 तारीख को हुए मतदान में रेल कर्मियों ने उत्साह दिखलाते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महामंत्री ने कहा कि पिछले 2013 में हुए चुनाव में एकल युनियन के रूप में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन को मान्यता मिली थी। जो लगातार आज 2024 तक बरकरार है और आशा करते हैं कि इस बार भी चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा मतों से विजय हासिल करेगे। महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि आज भी हमारा यूनियन कर्मचारियों के मान सम्मान की रक्षा करते हुए उन्हें वाजिब हक दिलवाने का काम किया है और आगे भी इसी तरह करता रहेगा। इस तीन दिवसीय चुनाव में ईसीआरकेयू महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के साथ एस एस डी मिश्रा, शाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द्र सिंह , शाखा सचिव विजय कुमार मीडिया प्रभारी ए के शर्मा,ए पी सिंह,एच पी सिंह,सुरज कुमार,अनुपम संजीव सुमन ,के के किनकर, यूवा कनभेनर नीरज कुमार , मोहम्मद मुनव्वर,,रवि रंजन, मुकेश राम, गौतम कुमार आदि भिन्न भिन्न जगहों पर तैनात रहे। मनीष पटना
Dec 07 2024, 13:12