/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर Bahraich1
परिनिर्वाण दिवस पर याद किये गये बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं महान समाज सुधारक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के 68वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर राकेश मौर्या सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए डीएम व एसपी ने किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। शुक्रवार तथा 06 दिसम्बर के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का वाहन के काफिलों के साथ भ्रमण किया। डीएम व एसपी ने घंटाघर से छावनी, दरगाह, चॉदपुरा, ईदगाह, गुदड़ी, पीपल चौराहा, पानी टंकी से अस्पताल चौराहा सहित सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का भ्रमण किया।

बहराइच: गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई रिक्शा और ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत, 12 लोग घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जनपद के इमामगंज नहर पुलिया के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने गुरुवार रात में ई रिक्शा और ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ई रिक्शा सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि दोनों वहनों में सवार कुल 12 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के इमामगंज नहर पुलिया के पास नानपारा चीनी मिल गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली ने पहले ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर ऑटो से भीड़ गई। हादसे में ई रिक्शा में बैठे हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम बहदुरिया निवासी पंकज (23) पुत्र चेतराम, मीना (20) पत्नी चेतराम, शिवा जी पुत्र चेतराम, लक्ष्मी पत्नी पंकज और चालक घायल हो गए।

वहीं इस हादसे में ऑटो में सवार आठ लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी नानपारा पहुंचाया। यहां लक्ष्मी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि हालत गंभीर होने पर पंकज, मीना, शिवा जी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बहराइच: मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, दो मवेशियों की जलकर मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के ग्राम पंचायत मटेरा कला में गुरुवार रात को अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के फूस के मकान में आग लग गई। आग की लपटों में दो मवेशियों की जलकर मौत हो गई। जबकि एक मवेशी झुलसकर घायल हुआ है। इसके अलावा एक लकड़ी की गुमटी भी जल गई है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटेरा कला निवासी देवता पुत्र विश्वास गुरुवार रात खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी रात नौ बजे अज्ञात कारणों से उनके फूस के मकान में आग लग गई। आग लगने से उसमें रखी परचून की गुमटी जल गई। वहीं दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है।

सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल लालू प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि फूस के मकान के साथ गुमटी और दो मवेशियों की जलकर मौत हुई है। हजारों का नुकसान हुआ है। जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

महिलाओं को स्वावलाम्बन की राह दिखायेगी सबला लाभार्थी प्रबन्धन प्रणाली

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा सबला लाभार्थी प्रबन्धन प्रणाली ‘‘सबला एैप’’ तैयार कराई गयी है। यह एैप इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने, रोज़गार के लिए बैंकों से ऋण दिलाने में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ ऐसी महिलाओं के शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के साथ-साथ शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करेगी।

जिले की अधिक से अधिक महिलाओं तक सबला एैप की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आईसीडीएस विभाग के ससुपरवाईज़र्स, एपीओ, जिला प्रबन्धक, ब्लाक प्रबन्धक एनआरएलएम व अन्य सम्बन्धित के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि सबला एैप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिससे कोई भी इच्छुक व्यक्ति एन्ड्रायड फोन के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकता है।

डीएम ने बैठक में मौजूद ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक से अधिक से महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराते हुए उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया जाय कि वह प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने, रोज़गार के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने जैसी आवश्यकताओं के लिए एैप का उपयोग करें। इस अवसर पर डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, नेटवर्क इंजीनियर रमन गुप्ता, ई-ड्रिस्टिक मैनेजर सुमीत तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

स्वयंसेवक दिवस का किया गया आयोजन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र बहराइच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का आयोजन श्री मानस इंटर कॉलेज विशुनपुर राहु मे किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न युवा महिला मंडलों के युवकों और युवतियां ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में जगदंबा प्रसाद मिश्रा प्रधानाचार्य रामदुलारे वर्मा पूर्व प्रधानाचार्य तथा जनहित फाउंडेशन कल्पीपरा के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्रा वरिष्ठ शिक्षक वीके सिंह ,धर्मेंद्र यादव, आकाश वर्मा ,आराधना मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के बारे में मुख्य उद्देश्य के बारे में जनहित फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सभी युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के तहत आयोजित होने वाले सभी गतिविधियों तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानकारी दिया महिला मंडल हाजी विलायत के अध्यक्ष वैष्णवी मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के महत्व अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवक के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी दिया ।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रवचन इंद्रसेन चौधरी ने विस्तार पूर्वक कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य अवगत कराया गया विकसित भारत यंग इंडिया से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराया गया और युवाओं का पंजीकरण भी कराया गया।

लौकाही में आयोजित शिविर में 4400 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत बुधवार को विकास खण्ड हुज़ूरपुर की ग्राम पंचायत लौकाही में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान राजस्व विभाग द्वारा आय, जाति, निवास, खतौनी व घरौनी से सम्बन्धित 72 आवेदन-पत्रों का निस्तारण, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 101 छात्र-छात्राओं के आधार बनवाये गये।

शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 918 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण, 284 मरीजों को ई-संजीवनी के माध्यम से टेली मेडिसिन, 53 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 53 लोगों को चश्मा वितरण, 01 कुष्ठ रोगी को जूता, 05 क्षय रोगियों को गोद लेने, 539 लोगों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर इत्यादि की जांच, 227 किशोरियों को सेनेटरी पैड व आयरन फेलिक एसिड का वितरण, 137 लोगों की आभा आई.डी. बनायी गई, 121 बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी गई तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वारा 247 लोगों की जांच की कार्यवाही की गई।

संतृप्तिकरण शिविर के दौरान आईसीडीएस विभाग द्वारा 117 गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, 0 से 06 माह, 06 माह से 03 वर्ष तथा 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों, किशोरी बालिका तथा सैम व मैम बच्चों को लाभान्वित किया गया। इण्डियन बैंक द्वारा 15 व आर्यावर्त बैंक द्वारा 07 लोगों केवाईसी, नवीन खाता खोलने व बीमा से सम्बन्धित कार्यवाही की गई। शिविर के दौरान 101 लोगों के आधार कार्ड बनाये गये। श्रम विभाग द्वारा 18 लोगों के श्रमिक कार्ड बनवाये गये। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवासीय योजनाओं के लिए 193 तथा पंचायती राज विभाग द्वारा स्वच्छ शौचालय हेतु आनलाइन 145 आवेदन कराये गये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 02 समूहों के गठन तथा मनरेगा योजना के तहत 31 लोगों को जाबकार्ड बनाये गये।

कृषि विभाग द्वारा फार्मर रजिस्ट्री हेतु 105, पीएम किसान सम्मान निधि के 36 आवेदन निस्तारित किये गये तथा फसल बीमा योजना के 20 आवेदन सहित कुल 181 कृषकों को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा 01 उपभोक्ता के बिल जमा करने, आपूर्ति विभाग द्वारा 118 कार्डधारकों की केवाईसी, समाज कल्याण विभाग द्वारा 88 लाभार्थियों की केवाईसी एवं रि-वेरीफिकेशन का कार्य किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पेंशन योजना हेतु 01 आवेदन-पत्र प्राप्त किया गया।

पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण, उपचार, पशुधन बीमा, पशुपालन घटक अन्तर्गत केवाईसी के साथ-साथ मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत कुल 496 लोंगो का आच्छादित किया गया। कौशल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण हेतु 35 आवेदन, जल निगम द्वारा 55 व्यक्तियों वाटर टेस्टिंग किट एवं दवा का वितरण, मत्स्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं 17 तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा 10 तथा लघु सिंचाई विभाग द्वारा 13 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।

जनपद में 07 दिसम्बर से प्रारम्भ होगा खाद्यान्न का वितरण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह दिसम्बर 2024 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 07 से 25 दिसम्बर 2024 तक होगा।

अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (18 कि.ग्रा. फोर्टिफाइड चावल 17 कि.ग्रा. गेहूॅ) तथा पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (2.70 कि.ग्रा. फोर्टिफाइड चावल तथा 2.30 कि.ग्रा. गेहूॅ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा।

इसके अलावा अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को त्रैमास अक्टूबर, नवम्बर व दिसम्बर 2024 हेतु प्रति किलो 18 रूपये की दर से प्रति राशनकार्ड 03 कि.ग्रा. चीनी का वितरण भी किया जायेगा।

डीएसओ ने बताया कि वितरण की अन्तिम तिथि 25 दिसम्बर 2024 को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं को मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। समस्त उचित दर विक्रेताओं को सचेत किया गया है कि वितरण अवधि में निर्धारित चौहद्दी में ही कार्डधारकों से ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवाकर तत्समय ही लाभार्थी को मानक के अनुसार खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करें। यदि किसी विक्रेता के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

ग्राम पंचायत फखरपुर में आयोजित हुआ सेवा से संतृप्तिकरण शिविर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत तहसील कैसरगंज के ब्लाक फखरपुर की ग्रा.पं. फखरपुर में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण शिविर का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, ब्लाक प्रमुख फखरपुर रणवीर सिंह, विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज के संयोजक गौरव वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों के साथ शुभारम्भ किया। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय सरदपारा की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

शिविर के उद्घाटन के पश्चात् डीएम व सीडीओ ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आईसीडीएस विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में 01 सुमंगला के अन्तर्गत 03 बच्चियों को स्वीकृति पत्र, 10 बेबी किट वितरण, पोषण किट, 03 घरौनी प्रमाण पत्र, निराश्रित एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टालों पर आने वाले ग्रामवासियों को योजना की जानकारी देते समय पात्रता, आवेदन करने के तरीकों, आवेदन करते समय वांछित अभिलेखों इत्यादि के बारे में भी बताएं ताकि शिविर से जाते समय सम्बन्धित व्यक्ति कम से कम जागरूक अवश्य हो जाए। डीएम ने शिविर में आने वाले ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि आयोजन अपने उद्देश्यों में सफल है। डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा। उन्होनें कहा कि एक सरकारी कार्यालय तभी सफल होता है जब वहां भीड़ रहती है। कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ व जनप्रतिनिधियों व गणमान्यजनों को मोमेण्टों देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर एसडीएम कैसरगंज आलोक प्रसाद(आईएएस) खण्ड विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी, कृषक व ग्रामवासी मौजूद रहे।

महाराज सिंह इण्टर कालेज में आयोजित हुई जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश तथा जिला विज्ञान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाराज सिंह इण्टर कालेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 35 विद्यालयों से कुल 106 मॉडल के साथ लगभग 300 बच्चो ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता में विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल मुख्य अतिथि रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय सिंह उर्फ अज्जू रहे।

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में आश्रम पद्धति विद्यालय चिरैयाटांड की रूबीना, ए.डी. पब्लिक स्कूल, रुकनापुर की माहनूर, बाल शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बहराइच की रिया सिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज बहराइच के चंदन यादव व सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बहराइच के सुमित सिंह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम 03 स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः रू. 5000, रू. 3000 व रू. 2000 तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में रू. 1000 तथा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विज्ञान में हो रहे नवाचारों पर आधारित विभिन्न मॉडलों का अवलोकन करते हुए स्टेम सेल टेक्नोलॉजी, सेंसर टेक्नोलॉजी एवं नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित मॉडलों के लिए छात्र-छात्राओं तथा शिक्षण स्टाफ के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपने सम्बोधन में सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए उम्मीद की कि भविष्य में इस तरह की आयोजन बच्चों का उत्साहवर्धन करने में समर्थ होंगे। कार्यक्रम के संयोजक जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा से समस्त अतिथियों को अवगत कराते हुए आश्वासन दिया कि परिषद के जो भी कार्यक्रम जिले को आवंटित होंगे विधिवत मानक के अनुरूप संपादित कराया जाएगा। जिला समन्वयक डॉ. नंद कुमार शुक्ला ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चे मंडल स्तरीय कार्यक्रमों के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ मुरारी श्रीवास्तव, डॉ सत्येंद्र तिवारी, राम सँवारे पांडे, राजकुमार शर्मा, एपी सिंह, आनंद मोहन प्रधान, अरशद रईस, सै. आसिफ किरमानी, फैजान अहमद, अर्पित शुक्ला, उत्कर्ष तिवारी, सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार पाण्डेय, देवेंद्र कुमार मिश्रा, विशाल पांडे, शिवेंद्र वाजपेई, डिमांक तिवारी, आकिब अहमद सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम में केडीसी के वनस्पति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आनंद कुमार श्रीवास्तव व भौतिक विज्ञान विभाग गुंजन शर्मा, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राध्यापक लोकेंद्र कौशल व राम सागर प्रसाद द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया।