एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन पटना में दो दिवसीय ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट एक्सपो के लिए तैयार, 30 से अधिक निर्माता, वितरक और आपूर्तिकर्ता होंगे शामिल*
*
पटना : ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) ने घोषणा की है कि पहले ऑटोमोटिव आफ्टरमार्केट एक्सपो का आयोजन एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन (एएमएफ) के बैनर तले 6 और 7 दिसंबर को स्रमाट अशोक इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर, गांधी मैदान रोड, पटना में किया जाएगा. इस दो दिवसीय आयोजन का उद्देश्य भारत भर के आफ्टरमार्केट उद्योग से जुड़े लोगों को एक साथ लाना है. एसीएमए मोबिलिटी फाउंडेशन के ऑफ्टरमार्केट सब-पिलर के चेयरमैन रमाशंकर पांडेय ने आयोजन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब हम पटना में एएमएफ ऑफ्टरमार्केट एक्सपो का आयोजन कर रहे हैं, तो यह वास्तव में उत्साह बढ़ाने वाला है कि इस उद्योग में नवीनतम तकनीकों और उत्पादों के प्रदर्शन के प्रति कितनी प्रतिबद्धता है. पटना, आसपास और पूर्वी भारत में रोजगार, उद्यमिता के विकास और व्यापार की संभावनाओं की अपार क्षमता को देखते हुए एएमएफ ने इस मार्केट के साथ जुड़ने के लिए एक अच्छा कदम उठाया है, जिससे असली पुरजों, वाहनों की सुरक्षा और हमारे उद्योग के चहुंमुखी विकास को आगे बढ़ाया जा सके. उम्मीद है कि इस एक्सपो में 5000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स आएंगे. इसमें कई बी2बी मीटिंग का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे नेटवर्किंग और पार्टनरशिप के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सके. पटना से मनीष प्रसाद
Dec 06 2024, 15:47