गोपाल विद्यालय में हुई वाद विवाद प्रतियोगिता मैं सरदार पटेल ने लहराया परचम
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह
कोरांव, प्रयागराज। गोपाल विद्यालय में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म पर हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में सरदार पटेल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीनियर वर्ग में शिवानी प्रथम एवं दिव्यांशु मिश्रा द्वितीय स्थान प्राप्त कियाI तथा जूनियर वर्ग में श्रेया सिंह द्वितीय एवं रोहित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इन विद्यार्थियों को 5 दिसंबर 2024 को विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह इन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने हर क्षेत्र में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है विद्यालय जिला एवं प्रदेश स्तर तक अपना स्थान अनवरत बना रहा है इस अवसर पर विद्यालय की समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।




प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को सम्भल हिंसा के लिए वहां के डीएम और एसपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने की मांग में दाखिल जनहित याचिका पर याची की ओर से किसी के उपस्थित न होने के कारण सुनवाई नहीं हुई। कोर्ट ने कहा कि रिवाइज्ड लिस्ट में भी याची की ओर से कोई भी उपस्थित नहीं है जबकि राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता उपस्थित हैं। इसलिए जनहित याचिका को सामान्य प्रक्रिया के तहत सूचीबद्ध किया जाए।
Dec 06 2024, 13:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k