/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1714541855430118.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1714541855430118.png StreetBuzz खाली पड़े घर से एक लाख 65 हजार नगद और गहने चोरी shishir Verma
खाली पड़े घर से एक लाख 65 हजार नगद और गहने चोरी

खजनी गोरखपुर।थाने के निकट सिकरीगंज मार्ग पर स्थित म ऊंधरमंगल गांव में बीते 2 दिसंबर सोमवार की रात में खाली पड़े घर से आलमारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने भीतर रखें एक लाख 65 हजार रूपए नकद और कीमती गहने चुरा लिए। घर लौटने पर घटना की जानकारी होते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित रामसांवर यादव के पुत्र सत्यवान यादव ने बताया कि घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे घर में कोई भी मौजूद नहीं था। रात में लगभग 12 बजे के बाद वापस लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं किन्तु वारदात की घटना कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हुई। पर्याप्त साक्ष्यों की उपलब्धता के अभाव में पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 467/2024 में बीएनएस की धाराओं 305,331(4) के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव पर जिन प्रतिमा स्थापित की गई

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! तहसील क्षेत्र के गांव अटाली के श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर में जैन दर्शन के अंतिम शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव पर जिन प्रतिमा स्थापित की गई। 

श्रद्धालुओं ने पैदल यात्रा कर गांव का भ्रमण किया। सुरेश जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी की प्राण प्रतिष्ठा त्रिलोक तीर्थ बड़ागांव पंचकल्याणक में संपन्न हुई थी। बड़ा गांव से महावीर स्वामी की प्रतिमा विहार करते हुए बरनावा के श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में स्थापित हुई। इसी क्रम में बरनावा से विहार कर अटाली गांव में बैंड बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत भगवान की पूजा अर्चना अभिषेक शांति धारा आदि की गई। 

योगमंडल विधान के द्वारा विश्व शांति की इच्छा से 250 महाअर्घ के विधान संपन्न किया गया। भगवान महावीर की जिन प्रतिमा सभी के दर्शनार्थ हेतु राकेश, प्रमोद, संजय टुडे परिवार ने प्रतिमा को भव्य वेदी में रजत सिंहासन पर स्थापित किया। 8 स दौरान जबलपुर मध्य प्रदेश से आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी प्रदीप शास्त्री पियूष, सुरेश जैन, अरुण जैन, विजेंद्र जैन, सुनीता जैन, शिवानी जैन, अंशिका जैन आदि मौजूद रहे।

अवैध वसूली करने का आरोप

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! तहसील में एसडीएम को एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देते हुए पीडब्ल्यूडी के मैदान में गाड़ी खड़ी करने पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है एसडीएम ने संबंधित विभाग को भेज कर उचित जांच के लिए आदेशित किया है

      

बतादे मामला बुढ़ाना तहसील का है जहां एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार सिंह को वकार पुत्र अबरार निवासी मोहल्ला साहवाड़ा कस्बा बुढाना ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह रात्रि के समय रामछेल तिराहे के पास खाली पडे पीडब्ल्यूडी के मैदान मे अपनी गाड़ी खड़ी करता है जहां गाड़ी खड़ी करने के नाम पर वहां उससे नदीम पुत्र इनाम निवासी मोहल्ला कस्सावान कस्बा बुढाना जिला मुजफ्फरनगर उससे अवैध वसूली मे 100 मांग रहा है वह वहाँ पर गाडी़ खडी करने पर प्रति से ₹100 गाड़ी खड़ी करने के नाम पर लेता है जहां पीड़ित ने एसडीएम बुढ़ाना को प्रार्थना पत्र देकर अवैध वसूली को बंद कराए जाने की मांग की है प्रार्थना पत्र पर एसडीएम राजकुमार ने मामले मे जांच करने के लिए थाना बुढ़ाना पुलिस को निर्देशित किया है

शिक्षिका से चैटिंग करना पड़ा गुरुजी को भारी,हो रही अब निलंबन की तैयारी

रायबरेली।महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर के प्रधानाध्यापक एवं एक सहायक अध्यापिका के बीच चैटिंग वायरल होने का मामला प्रकाश में आया है ।प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिका के बीच की चैटिंग का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच रिपोर्ट तलब की है ।खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी जांच रिपोर्ट में बीएसए को संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।

मामला विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलीपुर का है जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका के मध्य मोबाइल पर चैटिंग वायरल होने का खुलासा हुआ।हालांकि हमारा संवाददाता प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिका के बीच की हुई चैटिंग की पुष्टि नहीं करता है ।

संबंधित सहायक अध्यापिका के विरोध पर मामले की जांच शुरू हुई ।बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए।बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरपाल एवं सहायक अध्यापिका के मध्य वायरल हुई चैटिंग की जांच की ।जांच के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीएसए को जांच रिपोर्ट भेज कर कार्रवाई की संस्तुति कर दी है।

संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सम्बंधित सहायक अध्यापिका के मध्य चैटिंग को लेकर हुए विवाद की क्षेत्र में जमकर किरकिरी हो रही है। खंड शिक्षा अधिकारी राममिलन वर्मा ने बताया प्राथमिक विद्यालय बलीपुर के प्रधानाध्यापक अमरपाल एवं विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका के मध्य वायरल चैटिंग की उन्होंने जांच की है। उन्होंने बताया संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संबंधित अध्यापिका के साथ अभद्रता अच्छा व्यवहार न करने के साथ मानसिक हरेशमेंट करने की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है, संबंधित प्रधानाध्यापक के खिलाफ बीएसए को पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है।

क्या बोले जिम्मेदार 

 बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट मिल गई है। जांच रिपोर्ट का अवलोकन कर सम्बंधित के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

समाज सुधार और शिक्षा जागरूकता के लिए कार्य करेगी जमीयत

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना /मुजफ्फरनगर ! कस्बे के चंधेड़ी मार्ग के मदरसा इस्लामिया मशरीकी में जमीयत उलेमा ए हिंद शाखा बुढाना की बैठक हुई ,बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हाफिज मुहम्मद अल्लाह मेहर सिद्दीकी और संचालन हाफिज राशिद कुरैशी ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने जमीयत की सेवा कार्यो पर प्रकाश डाला। बैठक में स्थानीय संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने की रूपरेखा तैयार की गई। सभी पदाधिकारियों व कार्यसमिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से समाज सुधार कार्यक्रम और शिक्षा जागरूकता अभियान चलाने समेत विभिन्न प्रस्ताव पारित किए। 

वक्ताओं ने वक्फ बिल 2024 का भरपूर विरोध करते हुए सरकार से बिल को रद करने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष आसिफ कुरैशी, मौलाना अनस, नायब सदर मुफ्ती गुलफाम क़ासमी, मुफ्ती फरमान कासमी, हाफिज अब्दुल गफ्फार, मौलाना शोएब, हाफिज शहजाद आदि मौजूद रहे।

बाइक की टक्कर से साइकिल चालक की मौत

लखनऊ । काम कर साइकिल से घर वापस जा रहे मजदूर को बाइक चालक ने टक्कर मार दी। जिसकी अस्पताल ले जाते समय देर रात मौत हो गयी। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार करने के साथ बाइक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    

 मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दुलारमऊ निवासी चीनी मंगलवार देर शाम करीब 6 बजे काम करके अपने घर वापस साइकिल से जा रहा था। रास्ते मे ग्राम केंवल हार में बन्नो के घर के पास पीछे से बाइक यूपी 32 एलएम 7573 के चालक इसी थाना क्षेत्र के ग्राम अमानीगंज निवासी संदीप ने जोरदार टक्कर मार दी।

 जिससे चीनी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे आनन फानन परिजन सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया। जहा उसकी रास्ते मे ही मौत हो गयी। मृतक चीनी के परिजनों ने दूसरे दिन बुधवार को उसके शव का अंतिम संस्कार कर संदीप के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

स्काउट गाइड शिविर में छात्र-छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया

नूरमोहम्मद

बुढाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के कांधला रोड स्थित मेपल्स अकैडमी में गाइड्स के सहयोग से प्रिपरेटरी स्टेज के बच्चों के लिए स्काउट्स एंड गाइड्स कैंप मेे आयोजित कर बच्चों को जानकारी देकर जागरूक किया

दो दिवसीय कैंप मे स्कूल के एक खूबसूरत बाहरी स्थान, यानी बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित किया गया। इसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए कई मजेदार और शैक्षिक गतिविधियाँ पेश की गईं।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर एवं राज्य सचिव उत्तर प्रदेश डॉ० मनोज सिंधी ने अपने कुशल प्रशिक्षकों की टीम के साथ स्कूली बच्चो को जानकारी देकर जागरूक किया

शिविर की शुरुआत स्वागत सत्र से हुई जिसमें ध्वजारोहण प्रधानाचार्या श्डा० गरिमा वर्मा उप प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव और अन्य अनुभाग प्रमुखों को नेकर्स से सम्मानित किया इस दो दिवसीय शिविर मे बच्चों को उनकी उम्र और लिंग के आधार पर समूहों में विभाजित किया गया था, और प्रत्येक समूह को एक टीम लीडर सौंपा गया था जो उन्हें पूरी गतिविधियों में मार्गदर्शन करता था।

इस कैंप में कई तरह की आउटडोर गतिविधियाँ शामिल थीं जैसे कमांडो क्रॉल, बर्मा ब्रिज क्रॉसिंग, सेंसिंग ऑब्जेक्ट्स, ओरिएंटियरिंग और कई अन्य। स्काउट चिल्लाना, स्काउट्स और गाइड्स की अलग-अलग तरह की तालियाँ, उनके संकेत और सलामी देने का तरीका जैसी कई इनडोर गतिविधियाँ कैंप का हिस्सा थीं। इन गतिविधियों को बच्चों को एक साथ काम करने, नए कौशल सीखने, अपनी इंद्रियों को तेज करने और आत्मनिर्भरता विकसित करने के अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। विद्यालय की प्रधानाचार्या का अथक प्रयास रहेगा कि वह प्रतिवर्ष स्काउट एंड गाइड कैंप का आयोजन विद्यालय में करते रहे। इसके अलावा शिविर आयोजकों ने प्राथमिक चिकित्सा, सीटी कोड, बैसाखी बांधना और बुनियादी जीवन रक्षा तकनीकों पर शैक्षिक सत्रों की एक श्रृंखला का आयोजन किया।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक राजीव गर्ग , स्कूल प्रधानाचार्या गरिमा वर्मा के साथ स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

आंगनबाड़ी केंद्रो का किया निरीक्षण मचा हड़कंप

नूरमोहम्मद

बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर! बाल विकास परियोजना बुढ़ाना ब्लॉक प्रभारी नेे क्षेत्र केे गाँव बडौदा व बड़कता में आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण किया गया जहाँ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मच गया। बता दे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिशा निर्देशन में मंगलवार दिनांक 3-12-2024 को बाल विकास परियोजना अधिकारी बुढाना द्वारा बाल विकास परियोजना बुढ़ाना में वजन दिवस के अवसर पर ग्राम बड़ौदा और बड़कता में आगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए जा रहे 0-6 वर्ष के बच्चो का वजन तथा ग्राम बड़ौदा में लर्निंग लैब के अंतर्गत विकसित किए जा रहे है उन्होने ग्राम बड़कता में निर्माणाधीन आगनवाड़ी केंद्र भवन का निरीक्षण किया गया।

उपस्थित आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों के वजन और ऊंचाई लेने की सही तकनीक के बारे में बताया गया ताकि बच्चों की स्वास्थ्य श्रेणी की सही स्थिति का पता लगाकर समय से बच्चो के पोषण स्तर में सुधार जा सकेे जहाँ इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में हडकंप मचा रहा।

बीजेपी की मंडल संगठनात्मक हुई बैठक


नूरमोहम्मद

बुढाना/मुजफ्फरनगर ! कस्बे के बडोत रोड़ स्थित एक वेंकट हॉल में बीजेपी के कार्यकर्त्ताओं की संगठन पर्व संगठनात्मक मंडल बैठक हुई बैठक मे पहुचे सभी लोगों से विचार-विमर्श किया और बीजेपी पार्टी को मजबूत बनाने पर बल दिया गया चुनावी बैठक मे बोलते हुए पुर्व विधायक उमेश मलिक ने कहाॅॅ भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने आप में मजबूत हैं एक दूसरे कार्यकर्ता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं और आने वाले चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के सहयोग से कम से कदम मिलाकर चलेंगे ।

 आने वाले चुनाव में पुज़ोर मेहनत कर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिला कर पार्टी को मजबूत बनाने कार्य करेंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल चुनाव अधिकारी मनोज कश्यप ,पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक,पूर्वं नगर पंचायत चैयरमैन शाहपुर प्रमेश सैनी,पूर्व चैयरमैन भूमि विकास बैंक विनोद सैनी,पूर्व मंडल अध्यक्ष शाहपुर कुलदीप त्यागी, अरविंद त्यागी,नरेंद्र राजपुत, डायरेक्टर मंडल अध्यक्ष भारत ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

होम्योपैथिक की दवा का इस्तेमाल कर माहवारी में आने वाली हर परेशानी से पाएं छुटकारा: डा. दीक्षित पांडे

लखनऊ । होम्योपैथिक जनरल फिजिशियन डॉ दीक्षित पांडे ने बताया कि होम्योपैथिक दवाइयां के जरिए आप महिलाएं माहवारी से अगर आप किसी भी प्रकार से स्वास्थ्य कष्ट में है तो आप होम्योपैथी चिकित्सा दवाइयां के जरिए आप उसका समाधान पा सकते हैं । इसमें सबसे पहले दवा आती है Pulsatilla-की पीरियड देर से होने के साथ-साथ कम पीरियड होना मासिक धर्म में खून के थक्के और दो मासिक धर्म चक्र में कभी-कभी सामान प्रकार का खून न आना पीरियड्स के पहले या दौरान दस्त होना प्यास ना लगा अगर ऐसे लक्षण आपके अंदर पाए जाते हैं तो आप होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं और दर्द में अपने आराम पा सकते हैं ।

दाएं अंडाशय की तरफ तेज दर्द होने पर यह करें उपाय

इसमें दूसरी हमारी होम्योपैथिक दवा आती है Thujaoccidentalia यह दवा उन महिलाओं पर ज्यादा अच्छे से काम करती है जिनके शरीर पर मस्से हो जननांग क्षेत्र में दाएं अंडाशय की तरफ तेज दर्द होना मासिक धर्म के दौरान दाएं ओवरी में सूजन आना नींद ना आना जोड़ों में अकड़न अगर ऐसे लक्षण आपके अंदर पाए जाते हैं तो आप यह दवा ले सकते हैं इसमें अगली दवा आती है आर्सेनिक एल्बम यह दावा उन महिलाओं के लिए है जिनका पेट के अंडाशय वाले क्षेत्र में जलन के साथ दर्द होता है जो दाएं ओवर में अधिक होता है ।

इस तरह का लक्षण दिखाई दें तो यह दवा करें इस्तेमाल

दर्द के दौरान बेचैनी होना थोड़ा सा काम करने पर भी ज्यादा थकान होना थोड़ी देर में पानी की प्यास लगना मासिक धर्म के दौरान ज्यादा खून बहने के साथ जल्दी पीरियड्स हो जाना बहुत ज्यादा चेहरे पर मुहासे होना अगर ऐसे लक्षण आप पर पाए जाते हैं तो आप आर्सेनिक एल्बम होम्योपैथी दवा इस्तेमाल कर सकते हैं साथियों अब इसमें हमारी होम्योपैथिक दवा आती है वह है बेलाडोना यह दवा उन महिलाओं के लिए है जिनमें कुछ इस प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं जैसे की माहवारी में बहुत ज्यादा खून निकलना जो चटख लाल रंग का होता है अंडाशय के क्षेत्र में दर्द के साथ ब्रेस्ट में तेज दर्द होना और निप्पल पर दर्दनाक लाल धारियां पड़ गई हो योनि से गर्म रिसाव आना अगर ऐसे लक्षण किसी महिला के अंदर है तो वह होम्योपैथिक दवा ले सकती है ।

पीरियड्स बहुत ज्यादा देर से होने पर यह करें उपाय

अब हमारी अगली दवा आती है होम्योपैथिक में वह है एपीस मल्लीफीका यह दावा उनके लिए है जिनमें अंडाशय में खून का जमा हो जाना खासकर दाएं अंडाशय में और पीरियड्स के दौरान पेट के अंडाशय वाले क्षेत्र में चुभन वाला दर्द होना प्यास ना लगा दाएं अंडाशय में सिस्ट होना ऐसी महिलाएं जिनको प्रकार के लक्षण पाए जाएं तो वह यहां होम्योपैथिक दवा ले सकती हैं । अब हमारी अगली दवा का नाम है graphitis यह दावा उन महिलाओं के लिए है जो थोड़ी मोटी है उनका रंग गोरा है दिखने में ऐसी लगती हो और पीरियड्स बहुत ज्यादा देर से होना पेट के ऊपरी हिस्से में बहुत ज्यादा दर्द होना जैसे पेट फट रहा हो पीरियड्स में बहुत कम खून बहाना जो फीके रंग का होता है ब्रेस्ट भारी होना ।

लाइकोपोडियम दवा इस तरह की परेशानी में कारगर

अगर किसी महिला में इस प्रकार के लक्षण है तो वह यह होम्योपैथिक दवा ले सकती है दोस्तों इसमें अगली दवा है हमारी लाइकोपोडियम की यह दावा उन महिलाओं को अधिक सूट करती है जो अपनी उम्र से ज्यादा की लगती हैं और उन्हें दाएं ओवरी में समस्या होती है योनि में जलन और सूखापन पाया जाना दाएं ओवरी के क्षेत्र में दर्द होना योनि से सफेद पानी आना मल करते समय योनि से खून निकलना शाम को 4 से 8 के बीच में अगर यह समस्या ज्यादा पाई जाती है तो लाइकोपोडियम दवा आप इस्तेमाल कर अपने दर्द में आराम पा सकती हैं ।

पेट दर्द व रिसाव होने पर इस दवा का करें इस्तेमाल

ऐसी महिलाएं साथियों... अब इसमें हमारी अगली दवा का नाम है कैल्केरिया कार्ब यह दावा उन महिलाओं को दी जाती है जिनमें दर्द मासिक धर्म से पहले रिसाव और पेट में दर्द हो जाता और जो अचानक शुरू और बंद हो जाता है मासिक धर्म से पहले और बाद में पेट के निचले हिस्से के क्षेत्र में जलन होना पाव ठंडा और नीले पन महसूस होना अगर ऐसी किसी महिला में यह लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसी महिलाएं यह होम्योपैथिक दवा ले सकती है।

होम्योपैथिक दवा लेते वक्त क्या करना चाहिए

इसी के साथ दोस्तों आपको यह भी जाना चाहिए की होम्योपैथिक दवा लेते वक्त क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए इसकी जानकारी आप किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक से अवश्य परामर्श ले क्योंकि दवाइयों का मात्रा का निर्धारण आपकी आयु और बीमारी की अवधि पर भी काफी निर्भर करता है इसलिए कोई भी होम्योपैथी दवा लेने से पहले या शुरू करने से पहले किसी कुशल होम्योपैथिक चिकित्सक की सलाह जरूर से जरूर ले लें आगे भी हम आपको ऐसे ही स्वास्थ्यवर्धक लाभकारी जानकारी देते रहेंगे ।